Online paise kaise kamaye? जानिये इंटरनेट से पैसे कमाने के top 20 तरीके

September 11, 2024
online paise kaise kamaye
Quick Summary

Quick Summary

  • ऑनलाइन सर्वे करके 40₹ से 80₹ प्रति सर्वे कमाएं।
  • फ्रीलांसिंग से वेबसाइट डेवलपमेंट, डेटा एंट्री जैसे काम करके पैसे कमाएं।
  • वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में बिज़नेस को सपोर्ट करके पैसे कमाएं।
  • डिजिटल मार्केटिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाएं, Google और Facebook Ads के माध्यम से।
  • ऑनलाइन टीचिंग करके 5 फिगर तक कमाई करें, VIPKid और Tutor.com पर रजिस्टर करें।
  • माइक्रो टास्किंग करके छोटे काम करके पैसे कमाएं, Amazon Mechanical Turk जैसे प्लेटफॉर्म पर।
  • क्राफ्ट बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाएं, Etsy और ArtFire पर अपने क्राफ्ट्स बेचें।
  • स्टॉक फोटोग्राफी करके अपने फोटोज़ बेचकर पैसे कमाएं, Shutterstock और Adobe Stock पर।

Table of Contents

दुनिया टेक्नोलॉजी के फील्ड में बेहद तेजी से आगे बढ़ रही है। AI जैसा पावरफुल टूल भी अब बनाया जा चुका है, जिससे कई सारे काम कुछ मिनटों में किये जा सकते हैं। इतनी तरक्की करने के बाद भी आज का युवा बेरोजगार बैठा है उसका कारण क्या हो सकता है? क्या उसके लिए जॉब नहीं है या फिर उनको इसके बारे में पता नहीं, तो इसका सीधा जवाब है कि, लोगों को इसके बारे में पता नहीं है। आज के इस नए दौर में पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिससे घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं। पर ये कई लोगो को पता नही की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएँगे कि India me online paise kaise kamaye / ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।

India me Online Paise Kaise Kamaye | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

2016 में जब जिओ लॉन्च हुआ तब इंटनरेट का यूज बढ़ने लगा। लोग स्मार्टफोन्स लेने लगे और youtube, instagram, twitter, facebook(meta) का इस्तेमाल करके online paise kaise kamaye ये जानने लगे। और इसी बदलाव से शुरू हुई डिजिटल दुनिया की शुरुवात।

आज आप अपने मोबाइल फ़ोन से कई ऐप्स की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते है। इन ऐप्स की मदद से आप अपने किसी ऑफलाइन बिज़नेस को भी ऑनलाइन लेकर जा सकते है, अपने किसी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और इतना ही नहीं, यदि आप एक सब्जेक्ट एक्सपर्ट हैं तो ऑनलाइन टीचिंग भी इन ऐप्स की मदद से कर सकते है। केवल मोबाइल से बिना निवेश किये कई सारे तरीको से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

Chegg-जोइन-करें-02

Online Paise Kaise Kamaye: 2024 के सबसे सफल तरीके

2024 में अब करोड़ो ऐप्स, वेबसाइट्स, प्लेटफॉर्म्स इंटरनेट पर मौजूद हैं। जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका देते हैं। कुछ तरीके ऐसे भी है जहाँ पर दिन में केवल 2 – 3 घंटे काम करने पर भी आप 400-500₹ हर दिन का कमा सकते है। तो आइए जानते है, Online paise kaise kamaye – 20 ऐसे सफल तरीके के बारे में जो कम इन्वेस्टमेंट, कम टाइम और कम मेहनत से आपको अच्छा खासा पैसा कमाने में मदद कर सकता है।

क्रमांकऑनलाइन पैसे कमाने का तरीकाअनुमानित मासिक कमाई
1ऑनलाइन सर्वे₹500 – ₹5,000
2फ्रीलांसिंग₹10,000 – ₹1,00,000
3वर्चुअल असिस्टेंट₹15,000 – ₹50,000
4डिजिटल मार्केटिंग₹20,000 – ₹1,00,000
5ऑनलाइन टीचिंग₹20,000 – ₹1,00,000
6माइक्रो टास्किंग₹500 – ₹5,000
7क्राफ्ट बेचना₹5,000 – ₹50,000
8स्टॉक फोटोग्राफी₹1,000 – ₹20,000
9एफिलिएट मार्केटिंग₹10,000 – ₹असीमित
10ड्रॉपशिपिंग₹20,000 – ₹1,00,000
11ई-कॉमर्स₹50,000 – ₹5,00,000
12कॉन्टेंट राइटिंग₹10,000 – ₹50,000
13वर्चुअल इवेंट्स₹10,000 – ₹50,000
14यूट्यूब चैनल₹0 – ₹असीमित (विज्ञापनों, प्रायोजन, सदस्यता)
15ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनिंग₹20,000 – ₹50,000
16ऐप डेवलपमेंट₹20,000 – ₹1,00,000
17स्टडी नोट्स बेचना₹500 – ₹10,000
18फेसबुक पेज और ग्रुप किराए पर देना₹1,000 – ₹10,000
19टाइपिंग₹5,000 – ₹20,000
20कार्टून एनीमेशन बनाना₹5,000 – ₹50,000
Online paise kamane ke tarike

1) ऑनलाइन सर्वे | Survey se online paise kaise kamaye

ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके में सबसे आसान तरीका है ऑनलाइन सर्वे का। इस तरह के काम में यूजर को इन प्लेटफॉर्म्स पर रजिस्ट्रेशन करना होता है, और उनके द्वारा दिए गए सर्वे को पूरा करना होता है, और हर सर्वे पर यूजर को 40₹ से 80₹ तक दिए जाते हैं। इन साइट्स पर सभी सर्वे यूजर के दी हुई जानकारी के अनुसार ही होती है। जो वो अपनी प्रोफाइल बनाते समय बताते है।

जब भी यूजर अपना प्रोफाइल बनाता है तब उन्हें कुछ कैटेगरिस चुननी पड़ती है, जिसके बारे मे उनको जानकारी है। जैसे कि टेक्नोलॉजी, ब्यूटी, साइकोलॉजी आदि। इसमें swagbucks, Survey Junkie, Vindale Research, Pinecone Research, Toluna, MyPoints, Opinion Outpost, Harris Poll Online, YouGov ये सभी साइट्स आती हैं।

2) फ्रीलांसिंग | Freelancing se online paise kaise kamaye?

फ्रीलांसिंग एक व्यवस्था है जिसमें व्यक्ति किसी कंपनी या व्यक्ति के लिए (जिन्हें क्लाइंट कहा जाता है) स्वतंत्र रूप से काम करते हैं। इसमें फ्रीलांसर अपनी सेवाएं, कौशल या ज्ञान को पीरियाडिक या प्रोजेक्ट के हिसाब से प्रदान करते हैं।

इसमें आप लोगो बनाना, वेबसाइट डैशबोर्ड बनाना, डेटा एंट्री, या फिर सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल करने जैसे हजारों काम कर सकते है। upwork, Fiverr, Freelancer, Toptal, PeoplePerHour, Guru, 99designs, Craigslist जैसी कई साइट्स की मदद से आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।

3) वर्चुअल असिस्टेंट | Virtual Assistant

अभी कुछ सालों से वर्चुअल असिस्टेंट की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। ये एक ऑनलाइन असिस्टेंस की तरह होते हैं जो बिज़नेस को सपोर्ट करते हैं। आप वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर बिज़नेस को उनके छोटे-छोटे कामों में जैसे कि ईमेल मैनेज करना, अपॉइंटमेंट को मैनेज करना, डेटा एंट्री, सोशल मीडिया एकाउंट्स को मैनेज करना आदि जैसे कई काम करने होते हैं।

इसके लिए आप Time Etc, Belay, Boldly, PeoplePerHour, Remote.co, FlexJobs, Indeed, Assistant Match आदि पर अप्लाई कर सकते हैं और पहले दिन से ही अपने काम की शुरुआत घर से कर सकते हैं।

4) डिजिटल मार्केटिंग | Digital Marketing se online paise kaise kamaye

अपने मार्केटिंग स्किल्स के जरिये किसी भी बिज़नेस के ऑनलाइन प्रेजेंस को बेहतर बनाकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में ऐसे कई तरह के काम है जिन्हें आप करके लाखों कमा सकते है, और इसके लिए आपको घर से बाहर निकलने की भी जरूरत नहीं है।

Google ads और facebook Ads Manager के जरिए आप अपने क्लाइंट के लिए कैंपेन चला सकते हैं, जिसके जरिये उनको कस्टमर्स की लीड मिलेगी। डिजिटल मार्केटिंग में आपका मुख्य रोल यही होता है कि आपको अपने क्लाइंट के ऑनलाइन प्रेजेंस को बढ़ाना होता है और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना होता है, जिसके लिए आप सोशल मीडिया और वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5) ऑनलाइन टीचिंग | Online Teaching

जो भी लोग पढाई में थोड़े अच्छे होते हैं या फिर उन्हें किसी भी सब्जेक्ट में यदि अच्छा नॉलेज है, तो वो ऑनलाइन टीचिंग करके भी 5 फिगर अर्निंग कर सकते हैं। इस तरह के ऑनलाइन कामों के लिए थोड़े से इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है, जैसे कि व्हाइट बोर्ड, मोबाइल स्टैंड और अच्छा कैमरा क्वालिटी का मोबाइल फ़ोन। बस ये तीन चीजों के जरिये भी आप ऑनलाइन टीचिंग शुरू कर सकते हैं।

 VIPKid और Tutor.com जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जिन पर आप घंटो के हिसाब से पैसा चार्ज करके दुनिया भर के स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं और उनके डाउट्स को क्लियर कर सकते हैं। ये सबसे अच्छा online paise kamane ka tarika है।

6) माइक्रो टास्किंग | Micro Tasking

कभी आपने सोचा है कि केवल छोटे छोटे टास्क जैसे कि डेटा एंट्री, ट्रांसक्रिप्शन, सर्वे, कॉन्टेंट बनाना, रिसर्च करना, डाटा वेलिडेशन, इमेज को केटेगरी में लाना, सोशल मीडिया का एंगेजमेंट चेक करना, वेबसाइट टेस्टिंग करना, captcha सॉल्व करना ऐसे कई सारे काम करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।

जी हाँ, ये सच है, कुछ ऐसी ऐप्स हैं जिस पर ये छोटे टास्क को करने पर आपको पैसे मिलते हैं। Amazon Mechanical Turk, Clickworker, Mturk Crowd, Microworkers, Figure Eight (CrowdFlower), RapidWorkers, PicoWorkers, ySense, Timebucks, GPT-3 Powered Platforms आदि, ये ऐप्स किसी भी तरह के फीस आपसे नहीं लेती हैं, पूरी तरह से फ्री में आप इसपर जब चाहे तब इन टास्क को करके इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं।

7) क्राफ्ट बेचना | Sell Crafts

एक क्रिएटिव और आर्टिस्टिक समझ के व्यक्ति के लिए ये एक बेस्ट ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका हो सकता है। अगर आपको किसी भी तरह के चीजो से कुछ नया क्राफ्ट बनाने आते है तो आप अपनी इस पैशन को पैसा कमाने का एक जरिया बना सकते हैं। आजकल लोग अपने घर के डेकोरेशन के लिए आर्टिफिशियल चीजों से ज्यादा हैंडमेड चीजों को प्रायॉरिटी देते हैं।

आप भी यदि अपने क्रिएटिव आइडियाज से ऐसे कुछ क्राफ्ट्स बनाते हैं, तो इन क्राफ्ट्स को अपने कपबोर्ड में रखने बजाय आज ही etsy या ArtFire जैसे वेबसाइट्स पर डाल सकते हैं और घर बैठे अपने क्राफ्ट्स से पैसे कमा सकते हैं। आपको केवल इन साइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाना होता है और अपने सभी क्राफ्ट्स की फ़ोटो और वीडियोस को यहॉ पर अपलोड करना होता है, जिसके बाद जो भी व्यक्ति इसे खरीदता है, उसके पैसे डायरेक्ट आपके बैंक एकाउंट में जमा हो जाते हैं। क्या यह आसान नहीं है!

8) स्टॉक फोटोग्राफी | Stock Photography

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, और आपके पास यूनिक फ़ोटो का कलेक्शन है तो उन्हें बेचकर भी आप पैसा कमा सकते हैं। Shutterstock और Adobe Stock जैसी कुछ पॉपुलर साइट्स है जहाँपर आप फ़ोटो को बिना किसी फीस के बिना बेच सकते है। इस तरह की साइट पर आपको केवल अपने फोटोज को अपलोड करना पड़ता है। जब भी आपकी फ़ोटो को कोई खरीदता है तो उसपर आपको रॉयल्टी दी जाती हैं।

रॉयल्टी यानी की आपको उस फ़ोटो पर लाइफ टाइम तक पैसे मिलते रहेंगे, जब जब वो फ़ोटो कोई खरीदता है, तो उसमे से थोड़े पैसे आपको मिलेंगे और थोड़े पैसे वेबसाइट को मिलेंगे। अलग अलग तरह के फोटोज़ को आप यहॉ पर बेच सकते हैं, बस ये ध्यान रहे कि फ़ोटो की क्वालिटी बेहद अच्छी होनी चाहिए।

9) एफिलिएट मार्केटिंग | Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग यानी कि किसी भी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके उस पर कमीशन के तौर पर पैसे लेना। ये एक बेहद पॉपुलर तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास अपना ब्लॉग, सोशल मीडिया एकाउंट, या फिर यूट्यूब चैनल होना चाहिए क्योंकि इसी के जरिए आप इन प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं। 

प्रमोट करने के लिए आपको केवल किसी भी ऐसे कंपनी से एफिलिएट के तौर पर जुड़ना होगा, और जो भी प्रोडक्ट आपको प्रमोट करना है, उसकी आपको एक रेफरल लिंक दी जाएगी उसे केवल अपने सोशल एकाउंट्स पर शेयर करना होगा और आपकी सोशल मीडिया ऑडियंस को उसके बारे में बताना होगा ताकि वो उसे खरीद सके। जब भी कोई आपकी दी हुई लिंक से वो प्रोडक्ट खरीदता है, तो उसका कमीशन आपको मिलता है। इस तरह से आप ऑनलाइन 25000 – 30000₹ महीना कमा सकते हैं।

10) ड्रॉपशिपिंग | Dropshipping

ड्रॉपशिपिंग एक पोटेंशियल बिज़नेस आईडिया है जिसे ऑनलाइन किया जा सकता है। बेहद कम इन्वेस्टमेंट में होने वाला ये ऑनलाइन काम है। इसमें आपको केवल Shopify या फिर Oberlo जैसे प्लेटफार्म पर अपना ऑनलाइन स्टोर बनाना होता है, और उन सप्लायर से जुड़ना होता है, जो अपने ऑर्डर्स की शिपिंग खुद करते है। ऐसे सप्लायर के प्रोडक्ट्स को आपको अपने ऑनलाइन शॉप पर बेचना होता हैं।

आपको किसी भी प्रोडक्ट्स को स्टॉक करके रखने की जरूरत नहीं है, वो सप्लायर के पास ही होगा, बस जो भी आर्डर आपके ऑनलाइन शॉप से आएंगे उसका आपको कमीशन मिलेगा। वो आर्डर सप्लायर ही कस्टमर को डिलीवर कर देगा, आप बस कस्टमर और सप्लायर के बीच में मिडिएटर की तरह काम करेंगे।

11) ई-कॉमर्स | E-Commerce

ई-कॉमर्स यानी की खुद का ऑनलाइन स्टोर शुरू करके अपने खुद के प्रोडक्ट्स को कस्टमर्स को बेचना। ये ड्रॉपशिपिंग से अलग है। यदि आपके पास ऐसा कोई प्रोडक्ट या फिर यूनिक आईडिया है जिसे बेचकर आप प्रॉफिट बना सकते हैं। ऐसे कई ई-कॉमर्स स्टोर इसमें आपकी मदद कर सकते हैं।

ये एक तरह का आपका खुद का बिज़नेस बन सकता है, जिसमे आप खुद अपने मर्जी के मालिक होते हैं, आप अपने मन से प्रोडक्ट्स की प्राइस को कम ज्यादा कर सकते हैं, जैसे चाहें वैसे ब्रांडिंग कर सकते हैं, बिज़नेस की ग्रोथ पर और प्रॉफिट पर पूरा हक आपका होता है। ई-कॉमर्स स्टोर को सेट करने के लिए आप Shopify, WooCommerce, और BigCommerce जैसे प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं ।

12) कॉन्टेंट राइटिंग | Content Writing

“कॉन्टेन्ट इस द किंग” ये आपने कई बार सुना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरी कॉर्पोरेट से लेकर इंडस्ट्रियल तक के सभी बिज़नेस इस कॉन्टेन्ट पर ही डिपेंड है। क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट, या सर्विस को समझने के लिए उसके बारे में पता होना जरूरी है, और इसी जानकारी को प्रोड्यूस करने का काम करते हैं कॉन्टेंट राइटर। किसी भी बिज़नेस के ऑनलाइन प्रेजेंस के लिए वेबसाइट्स, ब्लॉग और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाता है, और ये सारी चीजें केवल कॉन्टेन्ट के बेसिस पर ही चलती हैं।

कॉन्टेन्ट के बिना किसी भी बिज़नेस वेबसाइट, ब्लॉग या फिर सोशल मीडिया एकाउंट को बड़ा नही बनाया जा सकता। इसलिए यदि आप में लिखने का हुनर है, और आप किसी भी तरह के कैटेगरी में लिख सकते है, तो कॉन्टेंट राइटर एक बेस्ट तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का। कॉन्टेंट राइटर बनने के लिए आपको शुरुवात में थोड़ा सीखना होगा जो कि आप ऑनलाइन कहीं से भी सिख सकते है और फिर उसके बाद upwork, freelancer, Fiverr, Facebook, linkedin जैसे साइट्स पर क्लाइंट्स को ढूंढकर उनके लिए काम करके पैसा कमा सकते हैं।

13) वर्चुअल इवेंट्स | Virtual Events

वर्चुअल इवेंट्स यानी कि वेबिनार, वर्कशॉप, कांफ्रेंस जैसे ऑनलाइन मीटिंग को कहते है। इस तरह की मीटिंग को होस्ट करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। Zoom, google meet और Eventbrite जैसे कई सारे प्लेटफार्म है जिसपर इस तरह की ऑनलाइन मीटिंग के लिए जो भी टूल्स चाहिए, वो सब होते है। इन मीटिंग को ऑर्गेनाइज करके आप पार्टिसिपेंट्स से फीस चार्ज कर सकते है, और साथ ही किसी भी कंपनी की स्पॉन्सरशिप लेकर भी आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन वर्कशॉप में एक ही बार मे हजारों स्टूडेंट्स जुड़ते है, उनसे आप यदि 10₹ भी लेते है, और 3 – 4 घंटे का वर्कशॉप लेते हैं, तो भी आप 1 लाख से ज्यादा एक ही इवेंट से कमा सकते हैं। आप जिस भी टॉपिक पर अपना इवेंट रखते हैं, उससे जुड़े किसी भी पॉपुलर कंपनी से जुड़े और उन्हें ईमेल करके बताये की आप इस तरह का इवेंट करने वाले हैं, तो ऐसे में वो आपको उस होनेवाले इवेंट में अपनी कंपनी या प्रोडक्ट को वर्कशॉप के दौरान प्रमोट करने को कहते हैं, ऐसा करने पर भी आप उस कंपनी से अच्छा खासा अमाउंट चार्ज कर सकते हैं।

14) यूट्यूब चैनल | Youtube Channel

यूट्यूब के जरिए भी आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू करना होगा और रेगुलर बेसिस पर वीडियोस अपलोड करने होंगे, जब आपके 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम हो जाता है तब आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज कर सकते हैं।

इसके साथ साथ यूट्यूब पर आप स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं। ये एक हाई रेवेन्यु बिज़नेस मॉडल बन सकता है, पर इसके लिए आपको रेगुलारिटी मेन्टेन करनी होगी और किसी अच्छे और पॉपुलर केटेगरी पर काम करना होगा। यूट्यूब के लिए आपको केवल वीडियो बनाने की चीज़ों को खरीदना होगा, इसके अलावा इसमें किसी भी तरह का कोई इन्वेस्टमेंट नही लगता है, और न ही यूट्यूब आपसे कोई फीस लेता है।

15) ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनिंग | Online Fitness Training

हेल्थ एंड फिटनेस के तरफ आजकल हर किसी का झुकाव है। 25 साल से लेकर 60 साल से ऊपर तक के सभी लोग फिटनेस के तरफ ध्यान देते हैं। यदि आप एक्सपीरियंस फिटनेस ट्रेनर है तो आप ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनिंग देकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इस फील्ड में इतना पोटेंशियल है कि यदि आप अपने ऑनलाइन प्रेजेंस को बढ़ाते हैं और दुनियाभर के ऑडियंस के साथ जुड़ते है, तो आप लाखो की कमाई कर सकते हैं। वर्चुअल ट्रेनिंग सेशन्स रखकर आप अपने क्लाइंट्स से हर घंटे की फीस चार्ज कर सकते हैं। Trainerize और MyFitnessPal जैसे कुछ ऐप्स है जिनपर आप वर्कआउट प्लान, रूटीन, प्रोग्रेस यह सब कुछ ट्रैक कर सकते है। इन ऐप्स के मदद से आपके क्लाइंट भी अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक कर पाएंगे।

16) ऐप डेवलपमेंट | App Development

अगर आप एक कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट है या फिर आपने कोडिंग सीखी है तो उसकी मदद से भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। आप अपने क्रिएटिविटी और स्किल्स से मोबाइल ऐप्स बनाकर उन्हें Google play store और apple app store पर दुनियाभर के करोड़ो लोगो को बेच सकते हैं। आप किसी भी तरह का ऐप्स जैसे कि एजुकेशनल, गेमिंग, टूल बनाकर अच्छा रेवेन्यू बना सकते है। ये एक प्रॉफिटेबल आइडिया है, क्योंकि कई बार आपके बनाए हुए ऐप्स को लाखों में भी खरीदा जा सकता है।

17) स्टडी नोट्स बेचना | Sell Study Notes बेचकर online paise kaise kamaye

स्टूडेंट्स के लिए अपने पढ़ाई के साथ साथ अर्निंग करने का ये एक अच्छा तरीका है। स्टूडेंट्स अपने प्रीवियस इयर्स के सब्जेक्ट् नोट्स को भी ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते हैं। या फिर अपने नॉलेज के बेसिस पर अलग अलग सब्जेक्ट्स के नोट्स बनाकर उन्हें दूसरे स्टूडेंट्स को भी बेच सकते हैं। stuvia और studysoup जैसे कुछ प्लेटफॉर्म्स है, जिन पर आप अपने सेल्फ नोट्स को अपलोड करके दूसरे स्टूडेंट्स को उनके सक्सेस में मदद कर सकते है। पर ये केवल उन सब्जेक्ट्स के लिए अच्छा है, जिन्हें समझने के लिए आसान और डिटेल नोट्स की जरूरत होती हैं।

18) फेसबुक पेज और ग्रुप रेन्ट पर देना | Rent Your Facebook Page or Group

फेसबुक के बारे में तो आप जानते ही होंगे, इसके करोड़ों यूज़र्स दुनियाभर में हैं। आप इसके जरिए भी पैसा कमा सकते हैं। वो कैसे? तो उसका जवाब है , फेसबुक पेज और ग्रुप के जरिए। आपको केवल फेसबुक पर किसी भी पॉपुलर कैटगिरी जैसे कि ट्रेवल, एंटरटेनमेंट, हेल्थ से जुड़े फेसबुक पेज और ग्रुप बनाना होगा और उसपर डेली पोस्ट या वीडियो के फॉरमेट में कॉन्टेन्ट अपलोड करना होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक उसे शेयर करना होगा। जैसे जैसे आपके फॉलोवर्स बढ़ते जाएंगे आप अपने फेसबुक पेज को भी मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हैं। इस पर आप स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं, या फिर ads लगा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने फेसबुक पेजेस और ग्रुप को रेंट पर भी दे सकते हैं। एक महीने के रेंट पर आप अपने पेज को देकर 10000₹ – 20000₹ कमा सकते हैं।

19) टाइपिंग | Typing

इंटरनेट पर केवल 10% डेटा ही अवेलेबल है और बाकी सब डेटा अभी भी बुक्स के फॉर्म में हैं। इस तरह के यूनीक डेटा को इंटरनेट पर पब्लिश करने का काम कई वेबसाइट्स, और बिज़नेस करती हैं। ऐसे बिज़नेस को अपने लिए कुछ ऐसे टाइपिस्ट की जरूरत होती है, जो इन बुक्स के डेटा को टेक्स्ट फॉरमेट में कन्वर्ट कर सके, ताकि उसे ऑनलाइन पब्लिश जा सके,या फिर उनके e-books बनाये जा सके ताकि लंबे समय के लिए वो सेफ रहे। यदि आप एक अच्छे टाइपिस्ट है और आप बिना किसी गलती के टाइप करते हैं, तो इस तरह का काम आप अपने घर से ही करके अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं।

20) कार्टून एनीमेशन बनाना | Cartoon Animation

यूट्यूब और TV पर आपने कई बार देखा होगा कि छोटे बच्चों के लिए कार्टून की स्टोरीज आती है। उन स्टोरीज़ में जिस तरह का एनीमेशन होता है, वैसा एनीमेशन बनाकर भी आप दिन का ₹5000 – ₹6000 कमा सकते हैं। पर ये एक एडवांस मेथड है ऑनलाइन अर्निंग की जिसके लिए आपको एनीमेशन आना बेहद जरूरी है। यदि आप एक एनिमेटर है तो इस तरह की स्टोरीज के लिए एनीमेशन बनाकर, और साथ ही बुक्स के लिए बुक कवर बनाकर भी आप अच्छा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद है यह आर्टिकल पढ़ कर आपको आईडिया हो गया होगा कि online paise kaise kamaye जा सकते है। ये उतना मुश्किल नहीं है जितना लगता है। पर डेडीकेशन, और सही तरीके से किया जाए तो इसमें कम में सक्सेस हासिल की जा सकती है। ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपका दूसरे से अलग एप्रोच होना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि जितना ज्यादा आप यूनिक कॉन्टेन्ट देते हो उतने ज्यादा आपके सक्सेस होने के चान्सेस बढ़ते हैं। यूट्यूब हो, ब्लॉगिंग हो या फिर किसी भी तरह का ऑनलाइन वर्क हो, इन सबमे आपकी रेगुलारिटी सबसे बड़ा रोल प्ले करती है, जितना आप कंटिन्यू काम करते है, उतना जल्दी आप उसमें अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

क्या आपको पढ़ना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिस से स्टूडेंट्स की मदद करें, उनके सवालों का जवाब दे और उसके बदले में पैसे कमाए। तो अब ये सोचने की जरूरत नहीं कि online paise kaise kamaye? केवल Chegg Q&A expert के लिए अप्लाई करें और अपने सपनो को पूरा करें।

Chegg जोइन करें 01

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

2024 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? 

2024 में ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं। जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग, इ कॉमर्स वेबसाइट, ऑनलाइन टीचिंग, कॉन्टेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग जैसे कई हजारों तरीके हैं। आपके इंटरेस्ट और स्किल्स के अनुसार जो भी वर्क आप कर सकते हैं, उससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

ऑनलाइन पैसे कमाने वाले app कौन से हैं ?

ऑनलाइन पैसे कमाने वाले apps के बारे मे बात करें तो Swagbucks, Upwork, Fiverr जैसी कुछ ऐप्स हैं जिनसे फ्रीलांसिंग द्वारा पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा टीचिंग, नोट्स सेलिंग की भी कुछ ऐप्स है जिससे ऑनलाइन अर्निंग की जा सकती है।

भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है? 

भारत में ऐसे कई ऐप्स है जो पैसे कमाने में मदद कर सकते हैं। पर यदि नंबर 1 की बात करे तो यूट्यूब है, क्योंकि यहां पर रेगुलारिटी मेन्टेन करके और डेडिकेशन के साथ मेहनत करके महीने का लाखों कमाया जा सकता है।

ऑनलाइन काम से कितने पैसे कमा सकते है?

ऑनलाइन वर्क से आप 100₹ से 1 लाख से भी ज्यादा हर दिन का इनकम कमा सकते हैं, पर ये अलग अलग फैक्टर्स पर डिपेंड करता है, जैसे कि आप किस तरह का ऑनलाइन वर्क कर रहे हैं, आपकी स्किल्स क्या है, उसकी मार्केट में डिमांड कितनी है, आपके काम करने का तरीका, और आपकी कॉन्टिनुइटी। पर इतना जरूर है कि जब भी आप ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू करते हैं तो वो इतना होता है कि जिससे आप घर बैठे ही अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

रोज़ 1000 रूपये कैसे कमाए?

डेली 1000₹ कमाने के लिए आप फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन टीचिंग, या फिर वर्चुअल अस्सिटेंट का काम कर सकते हैं। इस तरह के वर्क में आपको क्लाइंट हर टास्क के पैसे देता है, जैसे यदि आप कॉन्टेंट राइटिंग करते हैं, तो 1000 वर्ड्स का कॉन्टेंट लिखकर देने पर आपको 200 – 300₹ शुरुआत में मिल सकते हैं, यदि आप दिनभर में 3 कॉन्टेंट भी लिखते हैं तो 1000₹ आराम से कमा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप ऑनलाइन कोचिंग लेते हैं, और घंटे के हिसाब से फीस चार्ज करते है तो 3 – 4 घंटे में आप 1000₹ कमा सकते हैं।

ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे

adhik sambandhit lekh padhane ke lie

यह भी पढ़े