दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

September 9, 2024
दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

Table of Contents

अभी के समय की अगर बात करें तो 2000 जैसे कम अमाउंट में किसी बिज़नेस को शुरू करना थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है। दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना । क्योंकि 2000 रुपये बेहद कम है किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए पर ऐसे कुछ काम है जिन्हें बिज़नेस तो नहीं कह सकते पर उनमें इतना पोटेंशियल है कि अगर उसे अच्छे से किया जाएं तो दो हजार में शुरू करें इन्हे एक बड़े बिज़नेस में बदल सकते है। दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना।

दो हजार में कौन सा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं?

2000 में कौन सा बिजनेस करें

कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें, इसका सीधा जवाब है, ऐसे तीन तरीके है जो आपको लाखों कमाकर दे सकते हैं, जैसे कि ऑनलाइन बिज़नेस, ऑफलाइन बिज़नेस और कुछ बाकी बिज़नेस। दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना –

ऑनलाइन बिज़नेस

इस तरह के बिज़नेस में जो भी काम होता है वो कंप्यूटर और इंटरनेट के मदद से किया जाता है। और ये एक ऐसा बिज़नेस होता है जो घर बैठे किया जा सकता है, इसमें समय की कोई पाबंदी नही होती है। जैसे कि –

1. ई-कॉमर्स बिज़नेस: ये एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आप ऑनलाइन प्रोडक्ट्स या सर्विसेज बेचते हैं। ये एक बहुत ही पॉपुलर बिज़नेस है, क्योंकि ये कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है और ये फ्यूचर में बहुत ज्यादा बढ़ भी सकता है।

2. फ्रीलांसिंग: फ्रीलांसिंग एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आप किसी कंपनी या इंसान को अपने स्किल्स के बेसिस पर उनके काम करते हैं। इसमें लोगो बनाना, वीडियो एडिटिंग करना ऐसे बहुत से काम किये जा सकते हैं। ये एक बेहद ही फ्लेक्सिबल बिज़नेस है, जिसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं और साल के 365 दिन और 24 घण्टे कर सकते हैं।

3. ब्लॉगिंग: ब्लॉगिंग एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल्स लिखकर पैसे कमा सकते हैं। ये एक बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है और इसमें भी ग्रोथ होने के चान्सेज होते हैं। ब्लॉगिंग को करियर की तरह भी शुरू किया जा सकता है।

4. YouTube चैनल: YouTube चैनल शुरू करना एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आप अपने YouTube चैनल पर वीडियो डालकर पैसे कमा सकते हैं। ये एक बहुत ही पॉपुलर बिज़नेस है, जिसे अगर अच्छे से और रेगुलर किया जाए तो ये आपको अच्छा पैसा कमाकर दे सकता है।

5. सोशल मीडिया मार्केटिंग: सोशल मीडिया मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का इस्तेमाल करके किसी भी बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करते हैं। यह एक बढ़ता हुआ बिज़नेस है, जिसमें आगे बहुत ज्यादा ग्रोथ होने के चान्सेज हैं।

ऑफलाइन बिज़नेस

1. सेल्फ स्टोर: सेल्फ स्टोर एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आप अपने स्टोर पर किसी प्रोडक्ट को बेचते हैं। इस तरह के स्टोर को आप अपने एरिया के हिसाब से सेट कर सकते हैं।  जिस तरह के प्रोडक्ट्स की डिमांड आपके एरिया में है, उन्हें बेचकर आप अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं।  ये एक बहुत ही पॉपुलर बिज़नेस है और 2000 रुपये में शुरू किया जा सकता है, पर कुछ सामान खरीदने के लिए आपको शुरुवात में 5-10 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।

2. रेस्टोरेंट: रेस्टोरेंट एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आप लोगों को खाना और ड्रिंक्स बेचते हैं। रेस्टोरेंट ही ऐसा एक बिज़नेस है जिसके कस्टमर्स हर उम्र के लोग हो सकते है, इसलिए इस बिज़नेस को बढ़ाने के लिए इसमें खाने की टेस्ट और सफाई सबसे ज्यादा जरूरी होती है। दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना। ये भी छोटे से जगह से और 2000 रुपये में घर से शुरू किया जा सकता है।

3. हेल्थ सर्विस: हेल्थ सर्विस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें आप लोगों को हेल्थ सर्विस देते हैं। जिसमें फर्स्ट ऐड ट्रीटमेंट और रेगुलर मेडिकल सर्विसेस जैसे काम आते हैं। बूढ़े लोगो को अपनी बीमारियों के लिए डेली चेकअप के लिए हॉस्पिटल आना जाना नहीं हो पाता है। ऐसे में हेल्थ सर्विस देने वाले लोग घर पर आकर ही ऐसे लोगों का रूटीन चेकअप करते हैं और उनको जरूरी मदद करते हैं।

4. जॉब कंसल्टेंट: जॉब कंसल्टेंट एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आप लोगों को जॉब ढूँढ़ने में मदद करते हैं। आप इस तरह के सर्विस में सभी तरह के लोगो को उनके स्किल्स और एडुकेशन के हिसाब से जॉब्स ढूँढ़कर देते है, जिसके बदले में आपको फीस दी जाती है।

Chegg जोइन करें 01

अन्य बिज़नेस

1. हाउस क्लीनिंग: दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना। हाउस क्लीनिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें आप लोगों के घरों को साफ करते हैं। इस तरह के बिज़नेस में एक ही दिन ने 3 – 4 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।

2. कार धोने की सर्विस: कार धोने की सर्विस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें आप लोगों की कारों को धोते हैं। इसमें आप एक कार को क्लीन करने के 200-300 रुपए ले सकते हैं।

3. पेट केअर: पेट केअर एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आप लोगों के पेट्स की देखभाल करते हैं। इस तरह की सर्विस में पेट्स की क्लीनिंग और ग्रूमिंग करके दी जाती है, और उसके लिए फीस चार्ज की जाती है।

4. ग्राफिक डिज़ाइन: ग्राफिक डिज़ाइन एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आप लोगों के बिज़नेस के लिए ग्राफिक्स डिज़ाइन करके देते हैं। वीडियो थम्बनेल, ब्लॉग पोस्ट और सोशल मीडिया पोस्ट, इसके अलावा बैनर, होर्डिंग्स आदि बनाने के लिए मदद कर सकते हैं।

5. वेब डिज़ाइन: वेब डिज़ाइन में आप किसी बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनाकर देते हैं। वेबसाइट कई तरह के होते हैं, जैसे कि ब्लॉग साइट, ई कॉमर्स स्टोर, बिज़नेस वेबसाइट आदि। ये सारी सर्विसेज देकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और इसके लिए आपको 2000 रुपये से भी कम का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

ऐसा कुछ बिज़नेस आईडिया जिन्हें सिर्फ 2000 रुपये में शुरू किया जा सकता है, जैसे कि –

प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन रीसेल करना (Reselling products online)

बिज़नेस शुरू करने के लिए एक आसान तरीका है रीसेलर बनना। Amazon, Flipkart, और Instagram जैसे प्लेटफार्म लोगों को ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेचने का मौका देते हैं। व्होलसेलर या मैनुफैक्चरर्स से प्रोडक्ट्स को ज़्यादा दाम पर बेचकर, कोई भी काफी प्रॉफिट कमा सकता है। इस तरह के काम में आपको केवल Amazon या फिर Meesho जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रीसेलर के लिए रजिस्टर करना होता है, जिसके बाद जो भी प्रोडक्ट्स आप वहाँ से बेचना चाहते हो उसको केवल आपको अपने कॉन्टेक्ट्स और फ्रेंड्स के बीच में शेयर करना होता है। जो भी उन प्रोडक्ट्स को आपके बताए हुए लिंक से खरीदता है, तो उसमें से आपको कुछ परसेंट पैसा कमीशन के तौर पर मिलता है। इस बिज़नेस के लिए बहुत ज़्यादा इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत नहीं है और इसे आप अपने घर से भी चला सकते हैं।

मेस/टिफिन सर्विस (Mess/Tiffin Service)

क्या आपको खाना बनाना पसंद है? अगर आपको खुद खाना बनाना पसंद है, तो घर का खाना डिलीवरी सर्विस शुरू करना एक कमाल का बिज़नेस आईडिया हो सकता है। ये एक तरह की मेस सुविधा की तरह भी आप शुरू कर सकते हैं पर टिफिन आपको खुद से डिलीवर करना होगा। तभी आप ज्यादा लोगों तक अपनी सर्विस को पहुँचा सकते हैं। सिर्फ 2000 रुपये में, कुछ थोडा सा सामान लेकर आप इस बिज़नेस को अपने किचन से ही शुरू कर सकते हैं। आपको केवल अपने फ़ूड को रेडी करके टिफिन में भरकर लोगो को डिलीवर करना होता है, जिसके लिए आप टिफिन या थाली के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। ये बिज़नेस आपको अपने कलिनरी स्किल्स दिखाने और इसमें काम करने का मौका देता है। इस तरह के बिज़नेस ऐसी जगहों पर चलते हैं, जहां पर फैक्ट्री वर्कर्स या फिर कॉलेज स्टूडेंट्स की तादाद ज्यादा है।

हैंडमेड क्राफ्ट्स (Handmade Crafts)

अगर आप क्रिएटिव हैं और हैंडमेड क्राफ्ट बनाने में स्किल्ड हैं, तो उनको बेचने का बिज़नेस शुरू करना एक बढ़िया मौका हो सकता है। 2000 रुपये जैसी छोटी इन्वेस्टमेंट के साथ, आप क्ले, फैब्रिक, बीड्स, या पेंट जैसे मैटेरियल्स खरीद सकते हैं और उनसे यूनिक प्रोडक्ट्स को बनाकर उन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से बेच सकते है। Etsy जैसे प्लेटफार्म पर आप ऑनलाइन अपना क्राफ्ट स्टोर शुरू कर सकते हैं, या फिर आपकी सिटी के लोकल क्राफ्ट फेयर्स में अपना स्टॉल लगाकर भी आप अपने क्राफ्ट्स को बेच सकते हैं। दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना। ये तरीके आपको पोटेंशिअल कस्टमर्स तक पहुंचने और अपने क्राफ्ट्स को प्रॉफिटेबल प्राइस पर बेचने में मदद कर सकते हैं।

फ्रीलांसिंग सर्विस (Freelancing Service)

अगर आपके पास मार्केटेबल स्किल्स हैं जैसे कि राइटिंग, ग्राफ़िक डिज़ाइन, या वेब डेवेलपमेन्ट, तो फ्रीलांसिंग एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस ऑप्शन हो सकता है। सिर्फ एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन के साथ, आप अपनी सर्विसेस क्लाइंट्स को वर्ल्डवाइड ऑफर कर सकते हैं। Upwork, Fiverr या Freelancer जैसे प्लेटफॉर्म्स, फ्रीलांसर्स को अपने स्किल्स दिखाने और क्लाइंट्स से कनेक्ट करने का स्पेस प्रोवाइड करते हैं। फ्रीलांसिंग में वैसे इन्वेस्टमेंट की कोई जरूरत नहीं होती है, पर कुछ सॉफ्टवेयर्स और टूल्स के लिए आपको कम से कम 2000 रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकते हैं। पर इस बिज़नेस में आप हमेशा 100% प्रॉफिटेबल ही रहते हैं क्योंकि इसमें आपको हर एक टास्क के 500 – 1000 रुपए मिलते है और इसमें आपकी इन्वेस्टमेंट 10% से भी कम होती है।

ट्यूशन या फिर कोचिंग सर्विस (Tuition or Coaching Service)

2000 rupye me konsa business shuru kare ये सवाल आपके मन में अगर होगा, तो इसका जवाब है ट्यूशन या फिर कोचिंग सर्विस। जी हाँ। अगर आपकी किसी पर्टिकुलर सब्जेक्ट या फील्ड में एक्सपर्टिज है, तो ट्यूशन या कोचिंग सर्विस शुरू करना एक बढ़िया बिज़नेस आईडिया हो सकता है। छोटी इन्वेस्टमेंट के साथ, आप एक स्मॉल क्लासरूम सेट अप कर सकते हैं या ऑनलाइन क्लासेस कंडक्ट कर सकते हैं स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए। इस बिज़नेस की डिमांड बहुत ज्यादा है, खासकर एग्जाम सीजन के दौरान। और ये आईडिया आपको एक पर्मानेंट इनकम दे सकता है।

मोबाइल रिपेरिंग (Mobile Repairing)

स्मार्टफोन का यूज़ बढ़ते ही, मोबाइल रिपेयर सर्विसेस की डिमांड भी बढ़ रही है। जरुरी स्किल्स सीखकर और बेसिक रिपेयर टूल्स पर इन्वेस्ट करके, आप अपना मोबाइल रिपेयर बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप इंडिविजुअल कस्टमर्स को टारगेट कर सकते हैं और रिपेयर सर्विसेस प्रोवाइड करने के लिए लोकल रिटेलर्स के साथ टाई-अप कर सकते हैं और उनकी मदद से दुगना मुनाफा कमा सकते हैं।

और पढ़ें:-

50000 से शुरू होने वाले बिज़नेस।

12 महीने चलने वाला बिजनेस

निष्कर्ष

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना यह बात सुनने में तो अजीब है पर ये पॉसिबल है, और इतना ही नहीं बल्कि ये अच्छा प्रॉफिट भी कमाकर दे सकता है। इसमें सबसे जरूरी बात ये है कि आप एक ऐसा बिज़नेस आईडिया सिलेक्ट करें जो आपके स्किल्स और इंटेरेस्ट के साथ मैच करे और उसमे ग्रोथ का पोटेंशिअल हो। ऑनलाइन प्लेटफार्म का यूज़ करके, यूनीक प्रोडक्ट्स या सर्विसेस ऑफर करके और एक्सीलेंट कस्टमर्स सर्विस प्रोवाइड करके, आप एक स्मॉल इन्वेस्टमेंट को एक सक्सेसफुल बिज़नेस मॉडल में बदल सकते हैं।

क्या आपको पढ़ाना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिस से स्टूडेंट्स की मदद करे, उनके सवालों का जवाब दे और उसके बदले में पैसे कमाए। तो देरी किस बात की आज ही chegg पर Q&A experts के लिए अप्लाई करे और अपने सपनो को पूरा करें।

Chegg जोइन करें 03

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

सबसे कम पैसों में कौन सा बिज़नेस करें?

लिमिटेड फंड्स में बिज़नेस शुरू करना चैलेंजिंग हो सकता है, पर कुछ ऑप्शन्स हैं जैसे कि ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेचना, फ्रीलान्स सर्विसेस ऑफर करना, या होममेड फ़ूड डिलीवरी सर्विस शुरू करना। ये सब ऐसे बिज़नेस है जो सबसे कम पैसों में किये जा सकते हैं।

बिज़नेस करने के लिए सबसे जरुरी क्या है?

बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास एक सॉलिड बिज़नेस प्लान हो, आपको टारगेट मार्केट के बारे में पता हो, और आपका एक यूनिक प्रोडक्ट्स या सर्विस हो। क्योंकि किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले ये सारी चीजें आपके पास होनी चाहिए, इसके बिना आप सक्सेसफुल बिज़नेस नहीं बना सकते हैं।

सबसे कम पैसों में ऑनलाइन कोनसा बिज़नेस करे?

सबसे कम पैसों में ऑनलाइन बिज़नेस ही किया जा सकता है, जैसे कि ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को बेचना, फ्रीलांसिंग में कॉन्टेन्ट राइटिंग, या वेब डिज़ाइन जैसे काम करना। ऐसे कई छोटे छोटे बिज़नेस आईडियाज हैं, जो ऑनलाइन कम पैसे में किया जा सकता है।
 

क्या दो हजार रूपये में कोई बिज़नेस शुरू कर सकते है?

2000 रुपए से बिज़नेस शुरू करना पॉसिबल है। कुछ ऑप्शन्स जैसे कि ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना, होममेड फ़ूड डिलीवरी सर्विस शुरू करना, या फिर फ्रीलांसिंग सर्विस ऑफर करना यह सबकुछ कम इन्वेस्टमेंट में यानी कि 2000 रुपये में किए जा सकते हैं।

ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे

adhik sambandhit lekh padhane ke lie

यह भी पढ़े