Blogging se Paise Kaise Kamaye?

November 29, 2024
blogging se paise kaise kamaye
Quick Summary

Quick Summary

  • ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जैसे गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स, और प्रोडक्ट बेचकर।
  • ब्लॉग की केटेगरी और ट्रैफिक की गुणवत्ता पर निर्भर करता है कि आप कितनी कमाई कर सकते हैं।
  • उदाहरण के लिए, ट्रैवल ब्लॉग से सालाना ₹3,50,000-₹4,50,000 और अमेरिका में ब्लॉगर्स औसतन ₹24,00,000 सालाना कमा सकते हैं।

Table of Contents

क्या आप ऐसा तरीका ढूंढ रहे हैं, जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकें? तो ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है। पर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए कई सारी बातों के बारे में आपको पता होना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि blogging se paise kaise kamaye जाते है और एक सक्सेसफुल ब्लॉग किस तरह बनाते है। ब्लॉगिंग में बहुत पोटेंशियल है, जिस वजह से उसे करियर की तरह भी फॉलो किया जा सकता है, पर उसके लिए सही स्ट्रेटेजीज और प्लान की जरूरत होती है। तो चलिए जानते हैं इस पैसे छापने वाली मशीन के बारे में विस्तार से।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं

ब्लॉग(Blog) क्या होता है?

ब्लॉग एक तरह की रेगुलर अपडेटेड वेबसाइट या फिर कहे कि एक ऑनलाइन प्लेटफार्म होता है, जिसे किसी इंसान या बिज़नेस द्वारा चलाया जाता है और जिस पर डेली कॉन्टेन्ट पब्लिश किया जाता है। इसमें वो इंसान अपने एक्सपीरियंस और एक्सपर्टिज के बेसिस पर लिखता है, ताकि पढ़ने वाले लोगों को उसे पढ़कर कुछ फायदा हो सके। ब्लॉग Google जैसे search engine पर डिस्प्ले किया जाता है, जिसे फिर दुनियाभर के लोग पढ़ते हैं। यह एक अच्छा तरीका है, दुनियाभर के लोगों से जुडने का।

Blogging se paise kamane ke liye ध्यान रखें कि ब्लॉग्स को एक स्पेसिफिक कैटेगरी में ही बनाया जाता है, ताकि जो भी लोग उस ब्लॉग को पढ़ें, वो उस केटेगरी से जुड़े हो और उनको जरूरी जानकारी वहाँ से मिल सके। ब्लॉग को फैशन, ट्रेवल, फ़ूड, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस जैसे हजारों कैटेगरी में बनाया जा सकता है। बस लिखने वाले को उसके बारे में एक्सपीरियंस होना चाहिए और जरूरी है कि वो सही जानकारी दे सके।

ब्लॉगिंग से कब और कितने पैसे कमा सकते हैं?

Blogging se paise kaise kamaye ye जानने के लिए, पहले तो ब्लॉग पर कुछ क्राइटेरिया को फुलफिल करना जरूरी होता है। जैसे कि privacy page, contact page, terms and condition page और disclaimer ये सारे पेजेस बने होने चाहिए। उसके बाद डेली क्वालिटी कॉन्टेन्ट पब्लिश करना पड़ता है, और सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ता है। इतना सब करने के बाद ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है जिसे फिर मोनेटाइज किया जा सकता है। जब ब्लॉग मोनेटाइज होता है, तब जाकर डेली व्यूज और जो ads क्लिक्स आते हैं, उससे पैसे कमाए जा सकते हैं।

पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाने के लिए समय भी लगता है, ये कोई ओवरनाइट स्कीम नहीं है, जो कुछ टाइम में पैसे बनाकर दे दे। इसके लिए भी कम से कम 6 महीने या उससे ज्यादा का समय लग सकता है।

  • एडसेंस: गूगल ऐडसेंस से प्रति क्लिक भुगतान।
  • एफिलिएट मार्केटिंग: प्रोडक्ट प्रमोट कर कमीशन कमाना।
  • स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स: ब्रांड्स से पैसे लेना।
  • प्रोडक्ट सेल्स: अपनी सेवाएं या उत्पाद बेचकर।
  • कमाई की मात्रा: शुरुआत में ₹5,000-₹10,000, बाद में ₹50,000+ प्रति माह हो सकती है।

2024 में ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है इसकी बात करें तो एक बड़ा ब्लॉगर महीने का लाखों भी कमा सकते है पर इसके लिए ads के साथ-साथ स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, और डिजिटल प्रोडक्ट्स को बेचना पड़ता है। पर ऐसा कुछ फिक्स नही है कि हर महीने ब्लॉगिंग से एक जैसी ही इनकम आये, ये कभी कम या कभी ज्यादा भी आ सकती है।

Chegg-जोइन-करें-02

Blogging se Paise Kaise Kamaye (2024)?

blogging se paise kamane ke कई तरीके हैं। उनमें से कुछ सबसे पॉपुलर तरीकों के बारे में आइए विस्तार से जानते हैं।

1. विज्ञापन (Advertising)

  • Google AdSense: यह सबसे लोकप्रिय तरीका है। आप अपने ब्लॉग पर Google AdSense विज्ञापन दिखा सकते हैं और जब कोई विज्ञापन पर क्लिक करता है तो आपको पैसे मिलते हैं।
  • अन्य विज्ञापन नेटवर्क: आप Google AdSense के अलावा अन्य विज्ञापन नेटवर्क जैसे Media.net, Infolinks आदि का भी उपयोग कर सकते हैं।

Ads के लिए ब्लॉगर्स की फर्स्ट चॉइस Google Adsense होती है क्योंकि ये अच्छा रेवेन्यु देता है और इसमें ब्लॉग ट्रैफिक का कोई क्राइटेरिया नही होता है। बस इनके क्राइटेरिया के अनुसार ब्लॉग में कम से कम 15 पोस्ट होनी चाहिए और वो सभी Google में इंडेक्स होनी जरूरी है। इसके अलावा ब्लॉग की स्पीड और उसका थीम भी क्लियर होनी चाहिए, ताकि यूजर आसानी से आपके ब्लॉग को यूज़ कर सके।

2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

ज्यादातर ब्लॉगर्स इसी तरीके को अपनी फर्स्ट प्रायोरिटी देते है, क्योंकि इसमें एडवरटाइजिंग की तुलना में ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए amazon affiliate program सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। इसमें जो भी प्रोडक्ट्स होते हैं, उन्हें ब्लॉग के जरिये बेचना होता हैं। इसके लिए ब्लॉग पर उन प्रोडक्ट्स के रिव्यु कर, उसकी डिटेल जानकारी देनी होती है। और साथ ही उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक देना होता है।

जब यूज़र उस जानकारी को पढ़ता है और उससे प्रभावित होकर जब आपकी दी हुई एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन दिया जाता है। इस तरह से कई तरह के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके उनपर मिलने वाले एफिलिएट कमीशन से भी ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते हैं। आप अपने ब्लॉग के माध्यम से अपने स्वयं के डिजिटल या भौतिक उत्पादों को भी बेच सकते हैं।

3. स्पॉन्सरशिप (Sponsorship)

Sponsership कि जरिये blogging se paise kaise kamaye जाते है? आइये जानते है। यदि आपके ब्लॉग पर महीने का 50,000 या उससे ज्यादा का ट्रैफिक आता है तो वो किसी भी ब्रैंड या बिज़नेस के साथ मिलकर उनके लिए स्पॉन्सर रिव्यु और पोस्ट लिख सकते हैं, जिसके लिए ब्लॉगर फीस चार्ज करते हैं।

जब भी ऐसी स्पॉन्सरशिप ली जाती है, तब ये हमेशा ध्यान में रखना पड़ता है कि जिस भी कंपनी या ब्रैंड की स्पॉन्सरशिप है, वो आपके ऑडियंस के लिए काम की हो। क्योंकि अगर आपकी स्पॉन्सरशिप ads या फिर किसी तरह के पोस्ट आपकी ऑडियंस की पसंद की या उनके मतलब की नहीं है तो आपके ब्लॉग पर इसका गलत असर पड़ सकता है।

स्पॉन्सरशिप से महीने का या फिर हर पोस्ट के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं। एक अच्छी ब्रैंड के स्पॉन्सरशिप से ब्लॉगर को 500$ से 1000$ तक भी मिल सकते हैं। आपका ब्लॉग जितना बड़ा होगा आप उतनी ज़ादा फीस चार्ज कर सकते है ।

4. डिजिटल प्रोडक्ट्स को बेचना (Selling Digital Products)

हमारी लिस्ट में चौथा तरीका है डिजिटल प्रोडक्ट्स को बेचना। ये तरीका भी Blogging में सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसकी डिमांड ज्यादा है, और इसमें रेकरिंग रेवेन्यु के भी चान्सेस होते हैं। यानी कि डिजिटल कोर्स, टेम्पलेट्स, e-books ये सभी डिजिटल प्रोडक्ट्स हैं। इन प्रोडक्ट्स को वही लोग खरीदते हैं, जो सच में इसमें इंटरेस्ट रखते हैं। जैसे आजकल ब्लॉगिंग हर कोई करना चाहता है पर नॉलेज न होने के वजह से वह कर नहीं पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए “blogging course” एक अच्छा ऑप्शन होता है।

अगर आपका ब्लॉग ऑनलाइन अर्निंग से रिलेटेड है, तो आप ऐसे कोर्सेस को अपने ब्लॉग से प्रमोट कर सकते हैं। इस तरह के डिजिटल प्रोडक्ट्स से भी आप कमा सकते है। बस उसके लिए आपको प्रोडक्ट बनाने वाले कंपनी से जुड़ना होगा और उनके रेफरल प्रोग्राम को जॉइन करना होगा।

इस तरह से जॉइन होने पर आपको एक Referral code दिया जाता है, जिसे आप अपने ब्लॉग में ऐड कर सकते है और अपने ऑडियंस को बोल सकते हैं कि अगर इस तरह का कोर्स बेहद कम कीमत में चाहिए तो आपके दिए हुए Referral code से खरीदे। इस तरह से भी आप लाइफटाइम की अर्निंग कर सकते हैं।

5. मेम्बरशिप (Membership)

टेक्निकल ब्लॉगर्स के लिए ये सबसे बेस्ट तरीका होता है ब्लॉग से पैसे कमाने का। क्योंकि मेम्बरशिप से जो पैसा मिलता है वो भी बार बार मिलता रहता है। जैसे कि यदि कोई टूल है जो plagiarism चेक करके देता है, तो ऐसे टूल को कई ब्लॉगर्स या कॉन्टेन्ट राइटर्स खरीदते हैं क्योंकि यह सबसे जरूरी टूल होता है ब्लॉगिंग के लिए। ऐसे टूल के लिए हर महीने फीस चार्ज करना पड़ता है।

तो इसका यह मतलब है कि अगर इस तरह का कोई टूल्स या सॉफ्टवेयर आपकी दी हुई एफिलिएट लिंक या रेफरल कोड से कोई खरीदता है, तो उसका कमीशन आपको तब तक मिलता रहेगा, जब तक यूजर उस चीज को रिन्यू करते रहेंगे। इसमें भी अच्छी अर्निंग की जा सकती है।

ब्लॉगिंग करने के क्या फायदे हैं?

ब्लॉगिंग करने के कई तरह के फायदे हैं, जैसे कि अपने विचारों को लोगो तक ला सकते है, नॉलेज को दुनिया भर में फैला सकते है, घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, बिज़नेस की तरह फुल टाइम करके करियर भी बना सकते हैं। इस तरह के कई फायदे हैं, जो ब्लॉगिंग करने से मिलते हैं। आइए इन्हीं फ़ायदों को जानते हैं-

विचारों को लिखने का मौका

ब्लॉगिंग की वजह से किसी भी इंसान को अपनी क्रिएटिविटी और विचारों को लोगो के आगे रखने का मौका मिलता है। ब्लॉगिंग से दुनियाभर के लोगों को नॉलेज बाँटा जा सकता है। ब्लॉग में आपको सबकुछ लिखने की फ्रीडम होती है। केवल गैम्बलिंग, अश्लीलता फैलाने वाले कॉन्टेन्ट और किसी के बारे में नेगेटिविटी फैलाने वाले कॉन्टेन्ट नहीं लिख सकते। ऐसा करने से आपका ब्लॉग हमेशा के लिए बंद भी हो सकता है।

पर्सनल ब्रांडिंग

एक सक्सेसफुल ब्लॉग बनाने से आप उस केटेगरी में खुद का ब्रैंड बना सकते हैं। क्योंकि आपके ब्लॉग की एक ऑडियंस बन जाती है, जो आपके कॉन्टेन्ट को पसंद करती है और आपके बताये हुए बातों से उनको फायदा मिलता है, तो ऐसे में लोगों मे उसका एक पर्मानेंट नाम बन जाता है, जो फिर आगे चलकर ब्रैंड बन जाता है।

जैसे इंटरनेट पर ऐसे कई सारी ब्लॉग साइट्स हैं, जो अब ब्रैंड बन चुकी हैं जैसे कि “healthline”. ये एक हेल्थ रिलेटेड ब्लॉग है, पर इसके कॉन्टेन्ट को लोग पढ़ना पसंद करते हैं, इसलिए जिसे भी हेल्थ से रिलेटेड जानकारी चाहिए होती है, वो केवल इसी ब्लॉग को प्रेफर करते हैं। इसलिए अब हेल्थ के केटेगरी में ये ब्लॉग एक बड़ा ब्रैंड बन चुका है।

किसी भी टाइम में किया जा सकता है?

ब्लॉगिंग का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें टाइम की कोई पाबंदी नही है। आप जब चाहे तब ब्लॉगिंग कर सकते है। पर ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाने के लिए रेगुलारिटी जरूरी होती है इसलिए डेली ब्लॉग लिखना पड़ता है। आप किसी भी टाइम पर ब्लॉग लिख सकते हो और डेली लिखने से ही आप ब्लॉगिंग में सक्सेस पा सकते है।

नए लोगों से जुड़ने का मौका

ब्लॉगिंग करने से दुनियाभर के लोगो से जुड़ने का मौका मिलता है। आप अपनी ब्लॉग केटेगरी से रिलेटेड लोगों से कनेक्ट कर सकते हैं, उनके साथ बात कर सकते हैं और उनके एक्सपर्टिज भी ले सकते हैं। इसके अलावा आपके ब्लॉग के नाम से आपको लोग जानने लगते हैं। आपकी एक नई पहचान ब्लॉग से बनती है।

Chegg-जोइन-करें-06

निष्कर्ष

ब्लॉगिंग सबसे बेहतर तरीका है 2024 में और आनेवाले समय मे भी पैसा कमाने का। पर blogging se paise kaise kamaye इसके लिए आपको डेडिकेशन, रेगुलैरिटी और स्ट्रेटेजी की जरूरत होती है। ये सबकुछ आप अगर कम से कम 1 साल तक करते हैं, तो आपके ब्लॉग को एक सक्सेसफुल ब्लॉग बनने से कोई नहीं रोक सकता है। हमेशा कोशिश करें कि ओरिजिनल कॉन्टेन्ट ही प्रोड्यूस करें ताकि आपके ऑडियंस को कॉन्टेन्ट से वैल्यु मिल सके। अगर आप सच्चाई और ईमानदारी से ब्लॉगिंग में काम करते हैं, तो आप उसे एक बड़े बिज़नेस में भी कन्वर्ट कर सकते हैं और साल का करोडों भी कमा सकते हैं।

हमारी बताई हुई सभी मोनेटाइजेशन टेक्निक को इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉगिंग की कमाई को बढ़ा सकते है, तो आज ही शुरू करे अपने ब्लॉग को और एक कदम बढ़ाए अपने ब्राइट फ्यूचर की तरफ।

क्या आपको पढ़ाना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिस से स्टूडेंट्स की मदद करें, उनके सवालों का जवाब दें और उसके बदले में पैसे कमाएं। तो देरी किस बात की आज ही chegg पर Q&A experts के लिए अप्लाई करें और अपने सपनों को पूरा करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

ब्लॉगर की कमाई कितनी होती है?

ब्लॉगिंग से जो भी पैसा आता है वह हर बार अलग अलग हो सकता है। और यह इसपर भी डिपेंड करता है कि ब्लॉग को किस तरह से मोनेटाइज किया गया है। जितने ज्यादा तरीको से आप ब्लॉग को मोनेटाइज करते है उतनी ज्यादा कमाई उससे की जा सकती है। पर अगर एक स्पेसिफिक अमाउंट की बात करें तो यूनाइटेड स्टेट्स में एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग से साल का 32000 – 35000 डॉलर तक कमाता है।

फ्री में ब्लॉग कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाए?

ब्लॉग को फ्री में भी शुरू किया जा सकता है। जैसे कि blogger.com यह Google का एक प्लेटफार्म है जहाँ पर ब्लॉग सेटअप करके उस पर काम किया जा सकता है। यह पूरी तरह से फ्री प्लेटफार्म है। और इसमें Google adsense से जुड़ने का भी शार्ट ऑप्शन दिया हुआ है, जिससे आप adsense को आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग की जा सकती है?

जी हाँ। ब्लॉगिंग मोबाइल से भी की जा सकती है। शुरुआत में अगर आपके पास लैपटॉप का बजट न हो तो आप मोबाइल से भी ब्लॉगिंग कर सकते है। ब्लॉगर जो कि google का एक ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है, वहाँ पर काम करने से आप उसे मोबाइल से भी ऑपरेट कर सकते हैं क्योंकि वो बेहद आसान और मोबाइल फ्रेंडली है। पर अगर आप wordpress पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो आपको शुरुआत से ही लैपटॉप पर काम करना पड़ेगा क्योंकि उसका डैशबोर्ड बेहद बड़ा होता है और उसके सभी फीचर्स को एक्सेस करने के लिए लैपटॉप का ही यूज़ करना पड़ता है।

एक अच्छा ब्लॉग कैसे बनता है?

एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए आपको उस पर ओरिजिनल और फ्रेश कॉन्टेन्ट पब्लिश करना जरूरी है। साथ ही कॉन्टेन्ट को पढ़ने वाले लोगों को उससे कोई वैल्यू मिलनी चाहिए। ब्लॉग की डिज़ाइन को भी सिम्पल रखें ताकि पढ़ने वाले लोगों को उसे हैंडल करने में कोई प्रॉब्लम न हो। इस तरह से काम करने पर आपका ब्लॉग Google की नजर में अच्छा बनता है और वो आपको सर्च इंजन में टॉप पर लाता है। जिससे आपके ब्लॉग पर करोड़ों का ट्रैफिक आता है, और आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

ब्लॉग का सबसे इंपोर्टेंट हिस्सा क्या है?

ब्लॉग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, उसका कॉन्टेन्ट। क्योंकि कॉन्टेन्ट की वजह से ही लोग आपके ब्लॉग को पढ़ने आते हैं। अगर आपका कॉन्टेन्ट कहीं से चोरी किया हुआ होता है या फिर आप आधी अधूरी जानकारी देते हैं, तो ऐसे में आपका ब्लॉग कभी सक्सेसफुल नहीं हो सकता। जितना अच्छा और क्वालिटी कॉन्टेन्ट आप अपने टारगेट ऑडियंस को देते हैं, उतना ही ज्यादा आपका ब्लॉग ग्रो होने लगता है।

ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे

adhik sambandhit lekh padhane ke lie

यह भी पढ़े