बिज़नेस कैसे शुरू करें ? जाने Business Karne ka Tarika

September 9, 2024
business karne ka tarika

Table of Contents

अगर आप अपना बिज़नेस शुरू कर एंटरप्रेन्योर बनना चाहते है तो आपको बिज़नेस के बेसिक्स ज़रूर पता होने चाहिए। बिज़नेस कैसे करते है? या business karne ka tarika क्या है? इन सवालों कि जवाब आपको आना ज़रूरी है। इस आर्टिकल में हम आपको इन्ही तरीकों के बारे में बताएँग। किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए उसका लंबे समय तक टिके रहने सबसे ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि जैसे जैसे बिज़नेस पुराना होता है, वैसे वैसे उसमे बदलाव होते रहते हैं। इसी बदलाव को समझने के लिए और बिज़नेस के अलग अलग तरीकों को जानने के लिए हमने इस आर्टिकल में वह सब-कुछ बताया है, जो आपको एक सफल बिजनेसमैन बना सकता है।

सफल व्यापर करने के उपाय | Business Karne Ka Tarika

हालांके बिज़नेस शुरू करने के बुनियादी कदम एक जैसे होते है पर बिज़नेस करने का तरीका उसके प्रकार पर डिपेंड करता है। क्योंकि हर बिज़नेस की जरूरत अलग अलग होती है, जैसे कि किसी ऑनलाइन बिज़नेस के लिए सॉफ्टवेयर में इन्वेस्ट करना पड़ता है, वैसे ही किसी किराने दुकान के बिज़नेस में किराने माल पर इन्वेस्ट करना पड़ता है, दोनों में बेहद अंतर है। हर बिज़नेस में अलग अलग स्ट्रेटजीस और प्लान्स को फॉलो करना पड़ता है, इसके लिए कोई एक ही तरीका नहीं है, जिसे फॉलो करके सभी बिज़नेस किये जा सके।इसलिए हमे यह जान लेना चाहिए कि बिज़नेस कितने प्रकार के हो सकते है। बिज़नेस के कुछ प्रकार हमने नीचे दिए हुए है।

ई कॉमर्स (E-Commerce)

  • ई-कॉमर्स का मतलब है चीजों को ऑनलाइन बेचना, जैसे किसी भी स्टोर पर जाने के बजाय घर बैठे ही किसी वेबसाइट से खिलौने या कपड़े खरीदना।
  • बहुत से लोग अपने खुद के ऑनलाइन स्टोर शुरू करते हैं और उससे प्रॉफिट कमाते हैं, इसके साथ-साथ ड्रॉपशिपिंग भी एक ई-कॉमर्स का ही हिस्सा है, जिसमें किसी प्रोडक्ट को स्टॉक में रखे बिना ही ऑनलाइन बेचा जा सकता है।
  • 2023 के आंकड़ों की बात करें तो इस साल करीबन 6.5 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा की ऑनलाइन शॉपिंग दुनियाभर में की जा चुकी है। ई-कॉमर्स का कस्टमर बेस बहुत बड़ा है और यह दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ये एक सबसे बेहतर Business karne ka trika / बिज़नेस करने का तरीका माना जाता है।

सर्विस से जुड़ा हुआ बिज़नेस (Service based Business)

Business karne ka यह tarika सर्विस आधारित होता है, जिसमें आप किसी उत्पाद को बेचने के बजाय कोई सेवा प्रदान करते हैं। ये सेवाएं किसी व्यक्ति या किसी कंपनी की समस्याओं को हल करने में उनकी मदद करती हैं। जैसे कि बिज़नेस, प्रोपेर्टी, या इन्वेस्टमेंट पर सलाह देना, दूसरों के लिए काम करना या स्पेशल सर्विस देना होता है।

फ्रेंचाइजी बिज़नेस (Franchise Business)

फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस यानी कि एक ऐसा बना बनाया हुआ बिज़नेस होता है जिसका साल का करोड़ों का टर्नओवर होता है। फ्रेंचाइजी बिजनेस एक स्थापित कंपनी के साथ साझेदारी करने जैसा होता है। इस मॉडल में, एक बड़ी कंपनी (जिसे फ्रेंचाइज़र कहा जाता है) किसी दूसरी कंपनी (जिसे फ्रेंचाइजी कहा जाता है) को अपने ब्रांड नाम, व्यापार प्रारूप (business format), और कार्यप्रणाली का उपयोग करने का लाइसेंस देती है। इस तरह के बिज़नेस में फ़ूड, रिटेल और सर्विसेस से जुड़े बिज़नेस होते हैं, जैसे कि AMUL, MBA चायवाला, चाय सुट्टा बार आदि।

मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing)

Business karne ka यह tarika चीज़ें बना कर बेचने से जुड़ा हुआ है। मैन्युफैक्चरिंग का मतलब ऐसी चीजें बनाना है, जिन्हें लोग खरीदना चाहते हैं। अगर आपके पास किसी प्रोडक्ट के बारे में कोई कॉन्सेप्ट है तो यह पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। आप या तो खुद उस प्रोडक्ट को बना सकते हैं या किसी दूसरी कंपनियों के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं जो पहले से ही उस तरह के प्रोडक्ट बनाना जानती हैं। यह जानना जरूरी है कि प्रोडक्ट कैसे बनाया जाता है और लोग उन्हें खरीदना चाहते हैं या नही। क्योंकि जिस चीज की जरूरत लोगों को नहीं है, उसे बनाने से नुकसान हो सकता है।

Chegg जोइन करें 01

बिज़नेस शुरू करने का तरीका | Naya Business Karne Ka Tarika

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने कि लिए कुछ बुनियादी कदम होते है। वह कदम कुछ इस प्रकार है:

1. बिज़नेस आईडिया खोजें

  • अपने जुनून को अपने कौशल और बाज़ार की ज़रूरतों के साथ जोड़ें।
  • सोचें कि आप किस समस्या का समाधान कर सकते हैं या आप कौन सा उत्पाद पेश कर सकते हैं जिसे लोग ढूंढ रहे हैं?
  • यह देखने के लिए बाज़ार पर शोध करें कि क्या आपके बिज़नेस आईडिया की मांग है और प्रतिस्पर्धा(Competition) का विश्लेषण करें।
  • इन सब चीज़ों को ध्यान में रखते हुए ऐसा बिज़नेस आईडिया चुनें जिसकी बाज़ार में मांग हो और जो आपको काम करने कि लिए प्रेरित करता हो। इस स्टेप पर रिसर्च करना बहुत ज़रूरी है।

 अपने आईडिया की रिसर्च करें

व्यापार शुरू करने से पहले ये जरूरी है कि आप रिसर्च कर लें। रिसर्च में आपको चार चीजें जानना बेहद जरूरी है:

  1. आपके ग्राहक कौन होंगे।
  2. आपके प्रतियोगी कौन हैं।
  3. आप व्यापार से पैसे कैसे कमाएंगे।
  4. आपको मुनाफा कितना होगा।

2. बिज़नेस प्लान बनाये

  • एक बिज़नेस प्लान आपके बिज़नेस के लिए रोडमैप की तरह होती है। इससे आपको पता चलेगा कि आपका बिज़नेस क्या है, आपका उत्पाद या सेवा क्या है, क्या हासिल करना चाहता है और ये कहां तक पहुँचना चाहता है।
  • इसमें यह जानकारी भी होती है कि आप लोगों को अपने बिज़नेस के बारे में कैसे बताएंगे(Marketing Strategy), आप इसे कैसे चलाएंगे(Operations) और आप अपने पैसे का मैनेजमेंट कैसे करेंगे(Financial Management)। यह रोडमैप आपके भविष्य के निर्णयों का मार्गदर्शन करेगा।

3. बजट बनायें और फंडिंग के बारे में सोचें

  • अपनी स्टार्टअप लागत और संभावित मुनाफे का अनुमान लगाएं।
  • बिज़नेस शुरू करने से पहले कोशिश करें कि आपके पास इतना बचाया हुआ पैसा हो कि आप बिज़नेस शुरू कर पाए, पर यदि आपके पास व्यवसाय शुरू करने के लिए बिलकुल भी पैसे नहीं हैं, तो आप अनुदान, ऋण, क्राउड फंडिंग, एंजेल इन्वेस्टर्स या अन्य स्रोतों के जरिए पैसा जुटाने के बारे में भी सोच सकते हैं।

4. अपने बिज़नेस को नाम दें

  • ऊपर बताये गए सभी स्टेप्स कर लेने के बाद अब आपको देखना है कि आप अपने व्यापार को क्या नाम देना चाहेंगे। याद रखेंगे यह नाम ही आपकी ब्रांड की पहचान होगा इसलिए आपको यह सोच समझ कर चुनना है।
  • इसके साथ ही यह भी देखना है कि इस नाम से पहले से कोई कंपनी रजिस्टर ना हो अन्यथा आपको ट्रेडमार्क लेने में मुश्किल होगी और हो सकता है आपको उस नाम का वेबसाइट डोमेन भी ना मिले इसलिए हमेशा कोई यूनिक नाम चुनें।

5. व्यवसाय संरचना चुनें और बिज़नेस को रजिस्टर करें

यह कानूनी औपचारिकताओं और दायित्व को निर्धारित करता है। सामान्य विकल्पों में:

  • एकल स्वामित्व (सरल लेकिन मालिक की पूरी देनदारी),
  • साझेदारी (साझा स्वामित्व और मुनाफा), या
  • सीमित देयता कंपनी (एलएलसी) (अधिक जटिल लेकिन मालिक की देनदारी को सीमित करना) शामिल हैं।

अपने बिज़नेस को रजिस्टर करने कि लिए आप खुद ऑनलाइन आवेदन करें या बेहतर है किसी चार्टर्ड एकाउंटेंट या फिर लॉ एडवाइजर से मिलें। कुछ उद्योगों या स्थानों को संचालित करने के लिए विशिष्ट लाइसेंस या परमिट की आवश्यकता हो सकती है, अगर आपका बिज़नेस उनमे से एक है तो अपना लाइसेंस ज़रूर प्राप्त करें।

6. बिजनेस बैंक खाता खोलें

बेहतर प्रबंधन और रिकॉर्ड रखने के लिए अपने व्यावसायिक वित्त को व्यक्तिगत वित्त से अलग करें।

7. व्यवसाय बीमा प्राप्त करें

  • दुर्घटनाओं या मुकदमों जैसी संभावित देनदारियों से खुद को बचाएं।
  • अगर आपके बिज़नेस में दुर्घटना या हानि की ज़ादा संभावना है तो सामान्य देयता बीमा पर विचार करें और अपने व्यवसाय से संबंधित अन्य कवरेज विकल्पों का पता लगाएं।

8. अपनी मार्केटिंग रणनीति विकसित करें

  • अपने लक्षित दर्शकों तक पहुंचने और अपने उत्पाद या सेवा को बढ़ावा देने के लिए एक योजना बनाएं।
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग चैनलों का प्रभावी ढंग से उपयोग करें।

9. अपनी टीम बनाएं

आपके व्यवसाय के आकार और ज़रूरतों के आधार पर, कर्मचारियों या ठेकेदारों को काम पर रखने पर विचार करें।

10. लॉन्च और प्रचार करें

  • अपने दरवाजे खोलें (भौतिक या आभासी) और बिक्री शुरू करें!
  • ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी मार्केटिंग रणनीतियों को लागू करें।

यह सारी चीजें एक बिजनेस आईडिया को रियलिटी में बदलती है और उसे सफल बनाने में मदद करती है।

और पढ़ें :-

वेबसाइट कैसे बनाते है?

एक लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?

निष्कर्ष

बिज़नेस वो तरीका है जिससे लोग चीज़ें बेचकर या सर्विसेस देकर पैसा कमाते हैं। business kaise kiya jata hai यह जानने के लिए, आपको बिज़नेस करने के अलग अलग तरीकों के बारे में सीखना होगा, बहुत सारे रिसर्च करने होंगे और अच्छे आइडियाज के साथ आना होगा। कड़ी मेहनत करना, खराब सिचुएशन में भी कोशिश करते रहना और हमेशा सीखते रहना जरूरी है। छोटे इन्वेस्टमेंट से शुरुआत करें, अपने गोल पर फोकस रहें और नई चीजों को सीखते रहें, अपनाते रहें और नए आइडियाज के साथ आगे बढ़ते रहें।

क्या आपको पढ़ाना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिज से स्टूडेंट्स की मदद करें, उनके सवालों का जवाब दें और उसके बदले में पैसे कमाए। तो देरी किस बात की! आज ही chegg पर Q&A experts के लिए अप्लाई करें, और अपने सपनो को पूरा करें।

Chegg जोइन करें 02

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

बिज़नेस करने के लिए सबसे जरुरी बात क्या है?

बिज़नेस करने का मतलब है, ऐसे लोगों को ढूंढना जो कुछ चाहते हैं और उन्हें वो चीज़ अवेलेबल करके देना। ये जानना बेहद जरूरी है कि कस्टमर क्या चाहते हैं और कोशिश करें कि आप उन्हें कुछ ऐसा दें, जो उन्हें सच में पसंद आए। बिज़नेस में सफल होने का यही मोस्ट इफेक्टिव तरीका है।

बिज़नेस करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

आप बिजनेस कैसे करते हैं वह वाकई कुछ अलग-अलग चीजों पर डिपेंड करता है, जैसे कि आपका बिज़नेस किस प्रकार का है, आप किसे चीजें बेचना चाहते हैं, और आप वाकई किसमें अच्छे हैं। ये देखना भी जरूरी है कि बाकी लोग क्या कर रहे हैं और ये पता लगाएं कि आप जो करना चाहते हैं उसके लिए किस तरह की बिज़नेस स्ट्रेटेजी सबसे अच्छा काम करती है।

बिज़नेस करने के लिए कितने पैसों की जरुरत होती है?

Business karne ka tarika जानने के बाद उसे शुरू करने के लिए आपको जितने पैसों की जरूरत होगी। वह इस बात पर डिपेंड हो सकती है कि आप किस तरह का बिज़नेस करना चाहते हैं। एक प्लान बनाना और यह पता लगाना जरूरी है कि प्रोडक्ट्स, सर्विसेस, मार्केटिंग, और लेबर पेमेंट जैसी चीज़ों के लिए आपको कितने पैसे की जरूरत होगी।

बिज़नेस प्लान कैसे बनाते है?

किसी भी business karne ka tarika जानने और प्लान को बनाने के लिए सबसे पहले अपने मिशन को तय कर लें। उस बिज़नेस को आप आनेवाले कुछ सालों में किस लेवल पर देखना चाहते हैं। ये सोचें, उसके बाद प्रोडक्ट और सर्विसेज को चुन लें। जैसे ही ये कुछ शुरुवाती पड़ाव पार हो जाते हैं, उसके बाद मार्केट रिसर्च करें, और मार्केट के अनुसार अपनी फाइनेंसियल स्ट्रेटेजीज को बनाएं। बिज़नेस में इन्वेस्ट किये जाने वाले सभी पैसों को अलग अलग कामों के लिए बाँटे। इस तरह से एक अच्छा बिज़नेस प्लान बनाया जा सकता है। अगर आपको इसमें कोई मदद की जरूरत होती है, तो आप प्रोफेशनल बिज़नेस कंसल्टेंट से बात करें।

ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे

adhik sambandhit lekh padhane ke lie

यह भी पढ़े