घर बैठे काम देने वाली कंपनियां | हिंदी में

October 16, 2024
घर बैठे काम देने वाली कंपनी
Quick Summary

Quick Summary

आज के समय में बढ़ती महंगाई के कारण घर बैठे काम करने वाली कंपनियों की मांग बढ़ रही है, जो खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं, जो बाहर जाकर काम नहीं कर सकते, जैसे महिलाएं या छात्र। कंपनियाँ जैसे Meesho, Fiverr, और Google, विभिन्न तरीकों से घर से काम करने के अवसर प्रदान करती हैं, जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल सेवाएं, और ऑनलाइन टीचिंग।

Table of Contents

आज के समय में बढ़ती हुई महंगाई की वजह से नौकरी करना बहुत जरुरी हो गया है। हर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। लेकिन हर कोई बाहर जाकर नौकरी नहीं कर पाता है। कुछ लोगों की मज़बूरी होती है। जैसे बहुत सी महिलाएं घर से बाहर जाकर नौकरी नहीं कर सकती या स्टूडेंट्स के पास इतना समय नहीं होता। तो ऐसे में घर बैठे काम देने वाली कंपनी बहुत मददगार साबित होती है। जिससे आप घर पर ही काम करके पैसे कमा सकते हैं।

लाखों लोग इन कम्पनीज से घर बैठे खूब पैसे कमा रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको न ही ज्यादा समय देना होगा और न कहीं जाने की जरूरत होगी।

आप गूगल par ‘घर बैठे काम देने वाली कंपनी near me’ सर्च करने पर आपको बहुत सारे ओप्शन्स मिल जाएंगे। बस सही और पूरी जानकारी होना जरुरी है जो आपको आज इस आर्टिकल से मिलेगी।

Chegg-जोइन-करें-02

घर बैठे काम देने वाली कंपनी कौन सी है ?

अगर आप भी घर से काम करना चाहते हैं। तो आगे दी गई इन घर बैठे काम देने वाली कंपनी में काम करके पैसे कमा सकते हैं।

  1. Meesho
  2. Fiverr
  3. Flipkart
  4. Google
  5. Workindia
  6. Zomato
  7. Youtube
  8. Amazon
  9. Swiggy
  10. Vedantu
  11. Picxy
  12. BYJU’S
  13. LinkedIn

जाने टॉप 12 घर बैठे काम देने वाली कंपनी के बारे में

घर बैठे काम देने वाली कंपनी

Meesho

घर बैठे काम देने वाली कंपनी में Meesho एक शॉपिंग कंपनी है। जिस पर बहुत से लोग शॉपिंग करते हैं। शायद आप भी करते हो। meesho पर हर तरह के सामान बहुत ही कम प्राइस में मिलते हैं। Meesho महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम करने की सुविधा देते हैं। मीशो पर आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। लेकिन meesho के जो प्रोडक्ट होते हैं उनका एफिलिएट लिंक नहीं दिया जाता है।

meesho पर काम कैसे करे

  • meesho पर अपना अकाउंट बनाएं ।
  • आपको उन प्रोडक्ट्स को सिलेक्ट करना होगा जिस तरह के प्रोडक्ट आप बेचना चाहते हैं।
  • अब इस प्रोडक्ट का जो कीमत होगी उसमें अपना कमीशन ऐड करें।
  • प्रोडक्ट का फोटो ले और उन्हें बेचना है उन्हें यह फोटो send कर दे।
  • कमीशन के साथ जोड़ी गई प्राइस बताएं।
  • कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद आने पर उसे आर्डर कर दें।

Fiverr

fiverr भी एक घर बैठे काम देने वाली कंपनी है। पर पार्ट टाइम और फुल टाइम बहुत सी जॉब निकलती है। fiverr पर डिजिटल सर्विस की ज्यादा डील होती है। जहां आप अपनी स्किल्स के according काम कर सकते हैं। जैसे : डाटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग, एकाउंटिंग, वीडियो एडिटिंग आपकी जो भी स्किल्स है उसके according जॉब सर्च करें। आप जिस काम में एक्सपर्ट है उसकी GIGS बनानी है और अपलोड करना है। इसमें जो सर्विस आप दे रहे हैं उसे GIGS कहते हैं। इसमें जो भी सर्विस आप प्रोवाइड कर रहे हैं उसकी डिटेल होती है। अगर आप वेबसाइट, मोबाइल ऐप बनाना जानते हैं या आपको ग्राफ़िक डिज़ाइन आती है तो यह प्लेटफार्म आपके लिए बहुत useful है।

Fiverr पर काम कैसे करे

  • Fiverr पर काम करने के लिए Fiverr की वेबसाइट या मोबाइल एप पर अकाउंट बनाना होगा।
  • आपको क्या काम आता है, कौन सी सर्विस आप दे सकते हैं उसकी GIGS बनानी है।
  • फिर इन GIGS को यानी अपने काम को Sell करना होता है।
  • इस तरह Fiverr पर gigs बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं।

Flipkart

Flipkart एक घर बैठे काम देने वाली कंपनी है। Flipkart प्राइवेट लिमिटेड, भारतीय ई कॉमर्स कंपनी है। जो ऑनलाइन शॉपिंग करने की सर्विस प्रोवाइड करती हैं। Flipkart पर भी घर बैठे काम किया जा सकता है। इस पर दो तरह से काम कर सकते हैं। एक एफिलिएट मार्केटिंग करके दूसरा अपने प्रोडक्ट्स बेचकर। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको इस पर एसोसिएट अकाउंट बनाना होगा और flipkart seller बनने के लिए flipkart की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करे और अपना account बनाकर sell करना शुरू कर सकते हैं।

Google

Google एक घर बैठे काम देने वाली कंपनी है। Google पर भी घर से बैठे काम करने की जॉब्स निकलती है। जो अच्छी सैलरी प्रोवाइड करते हैं। वर्क फ्रॉम होम जॉब करने के लिए गूगल बहुत सी post निकालता है। यूट्यूब पर वीडियो बनाकर या ब्लॉगिंग करके आप गूगल एडसेंस से इसे मोनेटाइज करवा सकते हैं।

आप घर से इन पदों पर काम करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको इनमें से किसी भी काम का एक्सपीरियंस है तो जरूर अप्लाई करें। जैसे : UX Researcher, Data Center Facilities Technician, Controls, Customer Engineer, Data Center Technician, Partner Development Manager, गूगल में वर्क फ्रॉम होम करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा।

Google पर काम कैसे करे

  • google job की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
  • google id से लॉग इन करें।
  • यहां होमपेज पर “Create your career profile” का option मिलेगा इस पर क्लिक करे। 
  • ऊपर आपको जॉब का सेक्शन दिखेगा। जहां अपनी स्किल्स के according अप्लाई कर सकते हैं।

Workindia

क्या आप भी दिनभर में कुछ समय फ्री रहते हैं और इस समय में पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं। तो इसके लिए Workindia एक बेस्ट वेबसाइट है। Workindia एक घर बैठे काम देने वाली कंपनी है। इसमें रोज नई जॉब निकलती रहती हैं। Workindia में आपको अपना resume बनाना होगा। resume को शॉर्टलिस्टेड किया जाता है। जॉब के लिए Eligible होने पर आपके पास HR का कॉल आएगा। वह आपका ऑनलाइन इंटरव्यू भी ले सकते हैं और ऑनलाइन भी।

Workindia पर काम कैसे करे

  • सबसे पहले आपको इसकी साइट पर जाना है।
  • यहां अपनी प्रोफाइल बनाएं।
  • आपकी education, address, job type सबके बारे में लिखना है।
  • Resume shortlist होने पर HR आपको कॉल करते हैं और interview का टाइम और date fix करते हैं।

Zomato

अगर आपको कुकिंग का शौक है और आप टेस्टी खाना बनाते हैं तो zomato से आप बहुत पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Zomato पर रजिस्टर करना होता है। लोग Zomato के through खान ऑर्डर करेंगे। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। delivery boy खुद आपके घर से खाना लोगों तक पहुंचा देगा। Zomato एक घर बैठे काम देने वाली कंपनी है।

Zomato पर काम कैसे करे

  • सबसे पहले आपको Zomato पर रजिस्टर करना होगा।
  • आपको अपनी सर्विस के लिए एक ऐसा नाम रखना है जो रेस्टोरेंट के नाम जैसा हो।
  • अपने रेस्टोरेंट के लिए FSSAI के लाइसेंस, पैन कार्ड की कॉपी, GST number, bank account details , top 5 item की फोटो , रेस्टोरेंट का मेनू इन सबकी जरूरत होगी।
  • Zomato आपके किचन का review करेगा।
  • अगर Zomato की तरफ से approval मिल जाता है तो Zomato से ऑर्डर आने शुरू हो जाते हैं।

Youtube

Youtube एक घर बैठे काम देने वाली कंपनी है। Youtube से लोग आज के समय में लाखों रुपए कमा रहे हैं। Youtube पर आपको अपनी चैनल बनानी होगी। और इस चैनल के लिए एक niche चुनना होगा। आपको इसमें वहीं videos upload करनी है जो इस niche से related हो। आपको 1000 सब्सक्राइबर होने तक wait करना होगा। जब 4000 घंटे तक आपके videos को देख लिया जाएगा तो एडसेंस अकाउंट बनाकर अपने चैनल को monetize करे। धीरे-धीरे आपकी income शुरू हो जाएगी।

Amazon

Amazon एक घर बैठे काम देने वाली कंपनी है। यह एक बहुत बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग करने की वेबसाइट हैं। इस पर सभी तरह के product मिलते हैं। इस वेबसाइट से ना सिर्फ शॉपिंग कर सकते हैं। बल्कि घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं। Amazon पर दो तरह से पैसे कमा सकते हैं। एक है Affiliate Marketing करके और दूसरा Amazon seller बनकर। Amazon Affiliate Marketing करने के लिए अमेजन एसोसिएट अकाउंट बनाना होगा। Amazon seller का काम करने के लिए seller अकाउंट बनाना होगा।

Swiggy

जिस तरह zomato पर काम किया जाता है वैसे ही swiggy पर भी काम करके पैसे कमा सकते हैं। आपको swiggy पर रजिस्टर करना होगा और आपको वो ही खाना बनाना है जिसमें आप expert हो। अब जब भी आपको खाने का ऑर्डर मिलेगा तो swiggy का delivery boy खुद आपके घर आएगा और ऑर्डर ले जाएगा। Swiggy एक घर बैठे काम देने वाली कंपनी है।

Vedantu

अगर आप एडुकेटेड हैं और आपको पढ़ाना पसंद है लेकिन फिर भी आपको जॉब नहीं मिल रही है या आप किसी वजह से बाहर जाकर जॉब नहीं कर पा रहे हैं तो आप घर से online classes चला सकते हैं। Vedantu एक घर बैठे काम देने वाली कंपनी है। आप घर बैठे टीचर की जॉब कर सकते हैं। इसके लिए Vedantu एक बढ़िया वेबसाइट है।

Picxy

आजकल photoshop बहुत चल रहा है। लोगों को फोटो एडिटिंग करना बहुत पसंद है। अगर आप भी उन्हीं में से है तो यह वेबसाइट आपके लिए है। Picxy एक घर बैठे काम देने वाली कंपनी है। Picxy एक stock photo कंपनी है। इस पर फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आप जिस भी तरह के photoshoot करना पसंद करते हैं। उन्हें इस पर एडिट कर सकते हैं। अगर Picxy को आपकी फ़ोटो पसंद आयी तो आपको अप्रूवल मिल जाता है। जिससे आपको पैसे मिलते हैं।

BYJU’S

BYJU’S एक EdTech घर बैठे काम देने वाली कंपनी है, जो ऑनलाइन education provide करती है। आज के समय में online classes ज्यादा चल रही है। बहुत सारे स्टूडेंट्स BYJU’S से पढ़ाई कर रहे हैं। BYJU’S app को प्ले स्टोर कैसे install किया जा सकता है। इसमें आप दो तरह से काम कर सकते हैं। एक Work From Home Part Time और दूसरा Work From Office ,BYJU’S app को इंस्टॉल करके इस पर रजिस्टर करना होगा। फिर जो भी डिटेल आपसे पूछी जाए वो सब fill करना है।

LinkedIn

LinkedIn घर बैठे काम देने वाली कंपनी है। LinkedIn एक सोशल मीडिया का बहुत ही प्रसिद्ध ऐप/वेबसाइट है, LinkedIn का हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में स्थित है। अगर आप बहार के कन्ट्रीज के कंपनियों के लिए इंडिया से वर्क फ्रॉम होम करना चाहते है तो आपको इस वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाना होगा। प्रोफाइल बनाने के बाद आपको अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से जॉब्स के लिए अप्लाई करना होगा, एक बार आपका CV शॉर्टलिस्ट हो जाये फिर टेस्ट और इंटरव्यू के बाद माध्यम से कंपनी आपको सेलेक्ट करेगी जिसके बाद आप अपने घर से काम शुरू कर सकते है।

घर बैठे काम देने वाली कंपनी के फायदे और नुकसान क्या है?

घर बैठे काम देने वाली कंपनी उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है जिनके छोटे बच्चे हैं या जिनके घर में बुजुर्ग है। घर बैठे काम करने से आप अपने परिवार से जुड़े रह सकते हैं। दूसरा फायदा यह होता है की ऑफिस तक जाने के लिए गाड़ी के पेट्रोल, servicing का खर्चा और Public transportation का खर्चा बच जाता है। घर से काम करने पर ऑफिस आने जाने का समय भी बच जाता है।

लेकिन इसके साथ ही कुछ नुकसान भी है जैसे : घर में शांत जगह बैठकर काम किया जा सके यह थोड़ा मुश्किल है क्योंकि घर में घरेलू काम-काज, टीवी, घर के member इन सभी से फोकस नहीं हो पाता। घर से काम करने से coworkers से कोई support नहीं मिल पाता है। ऑफिस जाने पर work load को हम ऑफिस में ही छोड़ देते हैं। लेकिन घर से काम करने पर personal life और work life के बीच boundaries नहीं बना पाते हैं।

Chegg-जोइन-करें-06

घर बैठे काम देने वाली कंपनी: निष्कर्ष

तो यह थी घर पर काम देने वाली कंपनियां जिस पर आप भी काम करके पैसे कमा सकते हैं। जो लोग कम पढ़े लिखे हैं यह उनके लिए तो बहुत अच्छा platform है। जो महिलाएं घर से बाहर जाकर काम नहीं कर सकती उन महिलाओं के लिए भी कमाने का यह एक अच्छा मौका है। आप अपनी पसंद और योग्यता के according इनमें से किसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं। अपने फ्री टाइम को सही इस्तेमाल करने के लिए यह बहुत अच्छा मौका है। आज अपने घर बैठे काम देने वाली कंपनी के बारे में जानें। उम्मीद है कि इससे आपको बहुत मदद मिली होगी और आप अपने खुद के खर्चों को उठा पाएंगे।

क्या आपको पढ़ाना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिज से स्टूडेंट्स की मदद करे, उनके सवालों का जवाब दें और उसके बदले में पैसे कमाए। तो देरी किस बात की, आज ही chegg पर Q&A expert के लिए अप्लाई करें और अपने सपनों को पूरा करें।

घर बैठे काम देने वाली कंपनी: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिल सकता है?

आपको अपने आसपास की कंपनी जो किसी तरह के प्रोडक्ट्स बनाती है उसे सर्च करना होगा। जो पैकिंग का काम देती है। घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी contact number गूगल पर सर्च करें। अब आपको बहुत सी कम्पनीज़ दिखेगी। आप इन कम्पनीज़ की वेबसाइट पर जाकर इनसे contact कर सकते हैं।

घर पर काम देने वाली कंपनी का नंबर कहाँ से मिलेगा?

महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी contact number लेने के लिए job offer करने वाली वेबसाइट या apps पर रजिस्टर करें। रजिस्टर करने के बाद अपनी लोकेशन और packing jobs search करें। जॉब सर्च करने पर आपको packing jobs की list दिखेगी। इसमें जॉब से related सारी details जैसे: salary, job experience requirement, contact number सब मिलेगा।

क्या घर पर काम देने वाली कंपनी अच्छा पैसा देती है? 

हाँ ये कम्पनीज बहुत अच्छा पैसा देती है। अगर आप talented है, आपके पास बहुत अच्छी skills है तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। ऐसी बहुत सी कम्पनीज है जो अच्छा काम करने पर बोनस भी देती है। क्योंकि इसकी सबसे अच्छी बात यह है की इसमें किसी तरह का competition नहीं हैं। तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

सबसे आराम वाला काम देने वाली कंपनी कौन सी है?

ऊपर हमने जितनी भी कम्पनीज के बारे में बताया वह सभी आराम वाला काम देने वाली कंपनी है। जैसे: zomato, fiverr, workindia, flipkart इन पर आप आराम से काम कर सकते हैं। आपको बस अपने घर पर बैठ कर काम करना है और वो भी किसी एक fix टाइम में नहीं बल्कि जब आपका मन हो या आपके पास टाइम हो आप काम कर सकते हैं।

महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम कौन सी कंपनी देगी?

इन दिनों, इंटरनेट पर बहुत सारे व्यवसाय हैं जो महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम करने की सुविधा देते हैं। ऐसे में यह काम ऑनलाइन भी उपलब्ध है. आपको कैरियरजेट, इंडियामार्ट, फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन, ओएलएक्स, नौकरी.कॉम और इनडीड जॉब्स.कॉम सहित कई वेबसाइटों पर पैकेजिंग नौकरियां ऑनलाइन मिल सकती हैं।

ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे

adhik sambandhit lekh padhane ke lie

यह भी पढ़े