Instagram par follower kaise badhaye?

September 9, 2024
instagram par follower kaise badhaye

Table of Contents

जब भी सोशल मीडिया का जिक्र होता है, तब सबसे पहले नाम इंस्टाग्राम का ही आता है। MAU की एक रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इंस्टाग्राम पूरी दुनिया का चौथा सबसे मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल हर महीने 2.4 बिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं। इसी के चलते काफी लोगो ने इंस्टाग्राम के ज़रिये इन्फ्लुएंस बन के अपने करियर भी बनाये है। अगर आप भी instagram से करियर बनाने की सोच रहे है और जानना चाहते है कि Instagram par follower kaise badhaye? तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इंस्टाग्राम क्या है?

अगर आसान भाषा में कहें तो इंस्टाग्राम एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने फोटोस, वीडियो खींच सकते हैं, एडिट कर सकते हैं और लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर लोगों से जुड़ने कि लिए आपको उन्हें फॉलो करना होता है। इंस्टाग्राम की मदद से लोग आपके और आप लोगों के अकाउंट्स को फॉलो कर सकते हैं, ताकि आप उनके द्वारा शेयर की गई फोटो वीडियो देख सके। इस ऐप की मदद से आप सिर्फ अपने प्रिय जनों को ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज को भी फॉलो कर सकते हैं। फेसबुक की तरह ही आप इंस्टाग्राम पर भी अपने अकाउंट को चाहे तो प्राइवेट कर सकते हैं ताकि कुछ गिने-चुने लोग की आपकी पोस्ट देख सके।

इंस्टाग्राम में आपको ऐसे कई फीचर्स मिल जाएंगे जो उसे दूसरे एप्स के मुकाबले ज्यादा आकर्षित बनती है। इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा फेमस उसके इंस्टाग्राम रील फीचर से है। इसकी मदद से लोग छोटे और मनोरंजक वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। चलिए अब जानते हैं कि Instagram par follower kaise badhaye.

Chegg जोइन करें 03

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? | इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके

इंस्टाग्राम पर असली फॉलोअर्स हासिल करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन मेहनत तो इसमें भी आपको करनी पड़ेगी। तो चलिए, जानते हैं कि Instagram par Follower Kaise Badhaye जा सकते है।

Instagram par follower kaise badhaye

1. Account को Professional Account में बदले

इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम कुछ इस तरह से कार्य करता है कि यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट नहीं होता है तो आपकी वीडियो और पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाती है तो आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा और ऐसा आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

Professional Account में स्विच करने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम में Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Switch to Professional Account पर क्लिक करना है। अब आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है।

2. High Quality Content डालें

सिर्फ Instagram ही नहीं, आप कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उठा कर देख लीजिए, कंटेंट को हमेशा सबसे ज्यादा वैल्यू दिया जाता है। आपका कंटेंट लोगों के लिए जितना नयापन, मनोरंजक और लाभदायक होगा, आपके अकाउंट की रीच उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी। अगर आप अपने कंटेंट सबसे ज्यादा बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काफी रिसर्च करने की जरूरत है।

आपको रिसर्च करनी पड़ेगी कि आपके कंपीटीटर के कंटेंट में ऐसी क्या अलग बात है जो लोगों को आकर्षित करती है? ऐसा करने से न सिर्फ आपको हाई क्वालिटी कंटेंट का पता चलेगा बल्कि आपके कंटेंट में भी काफी सुधार आ सकता है।

3. इनफ्लुएंसर के साथ Collaboration करके Instagram par follower kaise badhaye

आज के डेट में अगर आप अपनी एक तस्वीर भी किसी सेलिब्रिटी के साथ पोस्ट करते हैं तो रातों-रात हजारों लोग अपने दिलचस्पी लेने लगेंगे। आप इस तरकीब को अपने इंस्टाग्राम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको बस किसी ऐसे बड़े इंस्टाग्रामर या इनफ्लुएंसर को कॉन्टैक्ट करना होगा, जिसके फॉलोअर्स आपसे ज्यादा है और उसके साथ collab करने के लिए अप्रोच करना होगा। एक बार वह collab करने के लिए मान जाते हैं, तब आप उसके साथ लाइव जाकर, फोटो वीडियो पोस्ट करके या सिर्फ उन्हें टैग करके भी अपनी रिच बढ़ा सकते हैं। किसी भी जान-मानी हस्ती को इंस्टाग्राम टैग करने का फायदा यही है कि उसके हिस्से के फॉलोअर्स भी आपका कंटेंट देख सकते हैं।

4. फॉलोअर्स (Followers) के साथ इंटरैक्शन बढ़ाइए

एक बहुत पुरानी कहावत है, जो राजा अपनी प्रजा के साथ नहीं खड़ा रहेगा,उसकी प्रजा भी उसका साथ नहीं देगी। इंस्टाग्राम की दुनिया भी कुछ इसी तरह की। आप चाहे लाख फॉलोअर्स क्यों न कमा ले लेकिन अगर आप उनके साथ एक अच्छा रिश्ता बरकरार नहीं रखेंगे तो समय के साथ आपको उन फॉलोअर्स की कमी नजर आने लगेगी। अपनी और आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के बीच इस दीवार को कम करने के लिए आप उनसे डायरेक्ट बातचीत कर सकते हैं।

अपनी ऑडियंस से बात करने के लिए आप इंस्टाग्राम पर लाइव आ सकते हैं उनके कमेंट का रिप्लाई दे सकते हैं और अपनी स्टोरी में FAQ पोस्ट कर सकते हैं। लोगों से इंटरेक्ट करने का और अपनी पहुंच बढ़ाने का एक और सबसे अच्छा तरीका है गिवअवे कंडक्ट करना। गिवअवे कंडक्ट करने से लोग आपके अकाउंट की ओर आकर्षित भी होंगे और आप दोनों में एक अच्छा तालमेल भी स्थापित होगा।

5. Hashtags # का इस्तेमाल

हैशटैग्स एक प्रकार से आपके पोस्ट की reach बढ़ाने में मदद करता है। आप जितने ज्यादा रिलेटेबल #का इस्तेमाल करेंगे उतने चांसेस है कि आपका पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजरों में आएगा। इंस्टाग्राम एक पोस्ट के लिए 30 हैशटैग्स इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। आप 30 के 30 हैशटैग्स बनाकर कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं। और अगर आपको ट्रेनिंग हैशटैग्स ढूंढने में दिक्कत हो रही है तो आप हैश्टैग जेनरेटर जैसे best-hashtag.com की मदद ले सकते हैं।

6. रील के इस्तेमाल से Instagram par follower kaise badhaye

आधे से ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर्स अपना ज्यादातर समय इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील देखने में ही बता देते हैं। आपने ये तक ध्यान दिया होगा की कई बार लोगों के इंस्टा पोस्ट से ज्यादा व्यूज इंस्टा रील्स को मिलते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को छोटी-छोटी क्लिप देखना पसंद है। आप भी इस बढ़ती reach का फायदा उठाने के लिए हर दिन 3 से 4 डिग्री पोस्ट कीजिए। इसके अलावा अगर आप हर दिन 3 से 4 बार इंस्टा स्टोरी अपलोड करते हैं, तो इससे विजिटर को समझ में आएगा कि आप इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं।

7. कंसिस्टेंसी (Consistency) बनाए रखें

कहते हैं कोई भी आदत शुरू करना मुश्किल नहीं है, असल मुश्किल का काम है उसे कंटिन्यू करते रहना। एक बार जब आपने इंस्टाग्राम पर हाई क्वालिटी कंटेंट डालना शुरू कर दिया तब ये आपकी जिम्मेवारी बनती है कि आप उस लेवल से खुद को न गिराए। हरदम कोशिश कीजिए सिर्फ क्वांटिटी में ही नहीं क्वालिटी में भी कंसिस्टेंसी मेंटेन रखने की। क्योंकि अगर आप कंसिस्टेंट नहीं रहेंगे तो कुछ ही समय के बाद लोगों का इंटरेस्ट खत्म हो जाता है

8. Call-to-action बटन के प्रयोग से Instagram par follower kaise badhaye

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से लोगों को कुछ प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते हैं, तो इस कॉल टू एक्शन फीचर की मदद से आप अपने बिजनेस से जुड़ा कोई भी लिंक अपने प्रोफाइल के साथ जोड़ सकते हैं। ये CTA वाला फीचर आपके लिए एक प्रमोशन की तरह काम करेगा। जिसे आप वीडियो या फोटो में स्वाइप अप, साइन इन या लर्न मोड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Instagram par follower kaise badhaye ये तो जान लिया। चलिए अब बात करते हैं कुछ ऐसे नियमों की जो एक इंस्टाग्राम यूजर को हर हाल में मानना चाहिए।

इंस्टाग्राम के नियम व शर्तें

कहते हैं बढ़ती ताकत के साथ जिम्मेदारी का भार भी बढ़ता जाता है। जहां एक तरफ इंस्टाग्राम के पास इतनी ताकत है कि वह किसी को भी रातों-रात स्टार बना सकता है, वहीं उसके ऊपर भी कई सारे दायित्व है ताकि किसी यूज़र के साथ कुछ गलत न हो। हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह, इंस्टाग्राम के भी कुछ करी शर्तें और नियम हैं जिसका उल्लंघन करने से आपका पूरा का पूरा अकाउंट डिलीट कर दिया जा सकता है। इंस्टाग्राम के नियम व शर्तें इस प्रकार के हैं –

  • हमेशा ऐसी फोटो या वीडियो पोस्ट करें जो अपने लिए हो या जिसे आपको शेयर करने का अधिकार हो। कभी भी Instagram पर इंटरनेट से कॉपी की हुई चीज पोस्ट करने की हिम्मत मत कीजिएगा। आपके ऊपर कॉपीराइट लगा सकता है।
  • ऐसी फोटोस और वीडियो पोस्ट न करें जो ऑडियंस के लिए सही न हो। अक्सर लोग क्रिएटिविटी के चक्कर में अपनी न्यूड तस्वीरें इंटरनेट पर डालने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा करना इंस्टाग्राम के नियमों के साथ खिलाफ होता है।
  • ऐसी कोई भी चीज पोस्ट न करें जिससे इंस्टाग्राम की किसी कम्युनिटी को नुकसान पहुंचे। अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी इंसान की निजी जानकारी पोस्ट करके उन्हें शर्मिंदा या डराने की कोशिश करते हैं तो उसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा। इंस्टाग्राम किसी भी तरीके के threat या harm को सपोर्ट नहीं करता है।
  •  आप इंस्टाग्राम पर ऐसी कोई भी चीज पोस्ट नहीं कर सकते हैं जो सेल्फ हार्म या सेल्फ इंजरी को प्रमोट करता है जैसे ईटिंग डिसऑर्डर हाथ पैर कटना या अपने आप को टॉर्चर करना।
  • अगर आप Instagram पर किसी भी तरीके का न्यूज़ पोस्ट करते हैं तो आपको ध्यान रखना होगा कि उसमें किसी भी तरीके का ग्राफिक वायलेंस या वल्गैरिटी न हो।

Instagram par follower kaise badhaye : जानें कुछ टिप्स व ट्रिक्स

अभी तक हमने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं ये जाना। चलिए अब बात करते हैं कुछ और तरकीबों के बारे में जो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को एक नए मकाम पर लाकर खड़ा कर सकता है। ये तरकीब काफी कमज़ोर मालूम हो सकती है लेकिन ये है बड़ी फायदेमंद। आइए सीखते हैं इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के नए तरीके –

● एस्थेटिक्स की जरूरत

इंसान हमेशा अच्छी चीज देखने और पसंद करने का आदि होता है। इसीलिए आपके Instagram अकाउंट का एसथेटिक आपके सभी कंटेंट को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट भी दिखने में अच्छा लगे तो आप latest visual planner नामक Instagram feed planner की मदद से अपने लिए एक लुक चुन सकते हैं।

● इंस्टाग्राम बायो

आपका इंस्टाग्राम आपके लिए किसी रिज्यूम से कम नहीं है। इसी वजह से आपको आपके इंस्टाग्राम बायो पर खास ध्यान देना चाहिए। अगर आपको आपके इंस्टाग्राम बायो को अट्रैक्टिव बनाना है तो आपको आपका बायो 150 कैरेक्टर से ज्यादा बड़ा नहीं लगता है। आपका बायो भले ही छोटा हो लेकिन स्वीट और जरूरी जानकारी होना चाहिए। आप चाहे तो अपने बायो में कम से जुड़ी जानकारी डालने के लिए लिंक जोड़ सकते हैं। ऐसे लोगों के आपके अकाउंट के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी।

● Instagram के एल्गोरिथम का महत्व

Instagram का एल्गोरिथम ये सुनिश्चित करता है कि कौन सी चीज ट्रेंडिंग पर रहेगी और कौन से कंटेंट को फेवर करना चाहिए। अगर आप इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम को समझना चाहते हैं तो आपको ट्रेड से जुड़ी चीज पोस्ट करनी होगी साथ ही आपको नए-नए तरीके के कंटेंट फॉर्मेट भी अपने होंगे। ऐसा करने से आपकी reach बढ़ने के चांसेस और ज्यादा हो जायेंगे।

निष्कर्ष

पिछले दो-तीन साल में इंस्टाग्राम लोगों के बीच कितना ज्यादा मशहूर हुआ है जितना इससे पहले शायद ही कोई ऐप हुआ होगा। यहां हर दिन लाख यूजर्स अपना कंटेंट पोस्ट करके इनफ्लुएंसर बनने के ख्वाब देखते हैं। लेकिन हर ऐप के लिए कंटेंट अलग तरह से पेश किया जाता है। उसी तरह इंस्टाग्राम पर भी अपने फॉलोअर्स और reach बढ़ाने के लिए कुछ अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप यहां बताए गए तरीकों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपका अकाउंट बिल्कुल समय के साथ ग्रो करेगा।

क्या आपको पढ़ाना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिज से स्टूडेंट्स की मदद करे, उनके सवालों का जवाब दें और उसके बदले में पैसे कमाए। तो देरी किस बात की, आज ही chegg पर Q&A expert के लिए अप्लाई करें और अपने सपनों को पूरा करें।

Chegg जोइन करें 04

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स कैसे पाएं?

अगर आपको 1000 फॉलोअर्स कमाने हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले हाई क्वालिटी कंटेंट बनाना सीखना होगा। उसके बाद आपको ऐसे हैशटैग्स का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपकी reach और लोगों तक पहुंचे। कोशिश कीजिए कि आप जो भी कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं उसमें एक रेगुलेटरी रखिए ताकि लोगों को पता चल सके की आप इंस्टाग्राम पर एक एक्टिव यूजर है।

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं?

10k फॉलोअर्स के साथ, एक इंस्टाग्राम यूजर महीने के 1 लाख से ज्यादा रुपए कमा सकता है। लेकिन पैसे के अमाउंट में बदलाव भी देखा जा सकता है। और ये बदलाव पोस्ट पर मिलने वाले लाइक्स शेयर या स्पॉन्सर्ड पोस्ट की वजह से होती है।

Instagram par follower kaise badhaye?

इंस्टाग्राम में फ्री में फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है क्वालिटी कंटेंट लोगों तक पहचान, दूसरे क्रिएटर के साथ Collab करना, अपनी ऑडियंस के साथ बातचीत करके एक रिश्ता तैयार करना, और इंस्टाग्राम के कई फीचर्स जैसे डील्स और स्टोरी का रेगुलर तौर पर इस्तेमाल करना।

इंस्टाग्राम ब्लू टिक कैसे मिलेगा?

वैसे तो इंस्टाग्राम ब्लू टिक सिर्फ कुछ ही बड़े सेलिब्रिटीज, पब्लिक फिगर या ब्रांड को देता है जिनकी ख्याति लोगों के बीच काफी ज्यादा होती है। अगर आप ऐसे किसी पोजीशन पर आते हैं तो आप अपने प्रोफाइल सैटिंग्स में जाकर वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

इंस्टाग्राम वेरिफाइड चैनल क्या होता है?

इंस्टाग्राम वेरिफाइड चैनल उन अकाउंट्स को कहा जाता है जिन्हें इंस्टाग्राम में ऑथेंटिक करार दिया है। अक्सर ऐसे अकाउंट या तो बड़े-बड़े ब्रांड के होते हैं या मशहूर लोगों के होते हैं।

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने की ट्रिक्स क्या है?

अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स जल्द से जल्द बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम पर नजर रखनी पड़ेगी और उसके मुताबिक अपने कंटेंट फॉर्मेट को बदलते रहना पड़ेगा। इसके अलावा आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के एसथेटिक और बायो में फेर बदल करके भी लोगों तक अपनी reach बढ़ा पाएंगे।

ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे

adhik sambandhit lekh padhane ke lie

यह भी पढ़े