भारत की टॉप ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स

September 9, 2024
ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स

Table of Contents

अगर आप घर बैठे किसी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरी सबसे आसान और बेहतरीन नौकरियों में से एक है। क्योंकि यहां आप आराम से घर बैठे काम करने की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी कीबोर्डिंग और टाइपिंग स्किल्स अच्छी है, तो ये डाटा एंट्री नौकरियां सिर्फ आपके लिए ही बनी हैं।

आप में से कुछ लोग यह सोच रहे होंगे कि भला यह डाटा एंट्री क्या है? दरअसल डाटा एंट्री एक ऐसा काम है, जहां डाटा को एक डॉक्यूमेंट से दूसरे डॉक्यूमेंट में ऑर्गनाइज्ड तरीके से एंटर किया जाता है। इसके अलावा बिना इन्वेस्टमेंट के और कई ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां हैं, जिन्हें आप अपने घर बैठे आराम से शुरू कर सकते हैं।

अगर आप एक स्टुडेंट हैं या फिर आप हमेशा पार्ट टाइम नौकरी की तलाश में रहते हैं, तो डाटा एंट्री नौकरी करके आप घर बैठे आराम से अपनी एक साइड इनकम कमा सकते हैं। ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां लोगों को अपनी तरफ बहुत अट्रैक्ट करती हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि आज के समय में लोग घर बैठकर काम करने के कल्चर को अपना रहे हैं। इसके अलावा कुछ प्लेटफ़ॉर्म या कंपनियां ऐसी भी हैं, जहां आप पार्ट टाईम नौकरी न करके फुल टाइम बेसिस पर भी ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं। लेकिन ज्यादातर प्राइवेट कंपनियां ऐसे कामों के लिए पार्ट टाइम काम करने वाले लोगों या फ्रीलांसरों को ही नौकरी पर रखती हैं।

आइए अब हम आपको कुछ ऐसी नौकरियों और प्लेटफार्मों के बारे में बताते हैं, जहां आप वाकई घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां पा सकते हैं।

भारत में ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स कौन-कौन सी हैं | Online Data Entry Jobs in India

डाटा एंट्री क्या होता है? ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरी एक तरह की कंबाइन काम करने वाली नौकरी है। जिसमें डाटा एंट्री, वेब रिसर्च और टाइपिंग से जुड़े कई प्रोसेस शामिल होते हैं। आसान शब्दों में कहा जाए तो इंटरनेट सोर्स से डाटा को ढूंढकर और उसे ऑनलाइन स्टोरेज प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा करना ही डाटा एंट्री कहलाता है। इस प्रोसेस को करने के लिए टाइपिंग और अलग अलग सोर्स से डाटा इकट्ठा करने में स्किल्स की बहुत जरूरत होती है।

इसके अलावा कभी-कभी डाटा ढूंढने के साथ, उसे सिस्टेमेटिक तरीके से डालने की जरूरत भी इसमें होती है। यहां ऑनलाइन निकाले गए डाटा को कंप्यूटर पर आगे इस्तेमाल करने के लिए सॉफ्टवेयर की मदद से डिजिटल रूप में बदल दिया जाता है।

देखा जाए तो आज के समय में डाटा एंट्री नौकरियां, महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब्स में सबसे ज्यादा pay करने वाली जॉब्स में से एक हैं।

ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स कितनी तरह की होती है?

ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स कई तरह की होती हैं। इनमें से ज्यादातर नौकरियां एक जैसी होती हैं, हालांकि इनमें पेमेंट हमेशा एक जैसा नहीं रहता है। कुछ कॉमन डाटा एंट्री नौकरियों के टाइप्स इस तरह से हैं:

आमतौर पर मिलने वाली डाटा एंट्री नौकरियां / Basic data entry jobs

इन नौकरियों के लिए आपको कंप्यूटर या प्रोग्राम में इंफॉर्मेशन टाइप करने की कोई ज़रूरत नहीं होती है। यहां बस इंफॉर्मेशन को एक डॉक्यूमेंट से कॉपी कर, दूसरे डॉक्यूमेंट में पेस्ट करना होता है। इसके अलावा अगर आपके पास कोई एक्स्ट्रा स्किल्स या फिर किसी फील्ड में जैसे कि अकाउंटिंग या कस्टमर सर्विस में आपको नॉलेज और एक्सपीरियंस है, तो इस तरह की ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरी, आपके लिए एकदम सही हो सकती है। शुरुआती समय में इस डाटा एंट्री नौकरी के जरिए आप सालाना 1.7 लाख रुपए कमा सकते हैं।

ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां/ Online Data Entry Jobs

इस तरह की नौकरियों को आप किसी लाइब्रेरी या कम्युनिटी कॉलेज की मदद से पा सकते हैं। इस तरह के ऑनलाइन काम को करने के लिए आपको अपना ज्यादातर समय घर से इंटरनेट एक्सेस वाले कंप्यूटर पर काम करने में बिताना होता है। इसलिए आपके पास फोन लाइन और वायरलेस राउटर दोनों का अच्छा कनेक्शन होना चाहिए। आज के समय में स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियों की कमी नहीं हैं और इस तरह की नौकरी को करने के लिए आसानी से अपने डेली शेड्यूल में बदलाव भी किया जा सकता है। इस तरह की ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियों में आप सालाना 1.5 लाख रुपए कमा सकते हैं।

फॉर्मेटिंग डाटा एंट्री जॉब्स/  Formatting Data Entry Jobs

इस तरह की नौकरी में आपको बायोडाटा या रिपोर्ट जैसे टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में हेडर, फ़ूटर और बुलेट्स डालकर डॉक्यूमेंट को फॉर्मेट करना होता है। इसके साथ ही आपको यह भी देखना होता है कि फॉर्मेट किए गए सभी रेफरेंस सही हैं भी या नहीं। ताकि आगे चलकर जब कोई और किसी इंसान उसका प्रिंट आउट निकाले तो आपका काम प्रोफेशनल लगे। फॉर्मेटिंग डाटा एंट्री के काम को करने वाला इंसान सालाना 1.5 से 2 लाख रुपए कमा सकता है।

कन्वर्शन ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स/ Conversion Data Entry Jobs

कन्वर्शन डाटा एंट्री में आपको नंबर्स को एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में बदलना होता है। इस तरह से डाटा को एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में बदलने को डाटा कन्वर्शन के नाम से जाना जाता है।

ये डाटा कन्वर्शन, डाटा को साथ में जोड़ने के प्रोसेस में एक बहुत बड़ा रोल प्ले करता है। इसके साथ ही ये phase डाटा को असल में या ओरिजिनली तैयार किए गए डेटाबेस या एप्लिकेशन के अलावा, किसी दूसरे डाटाबेस या एप्लिकेशन में पढ़ने, उसमें कुछ बदलाव करने और उसके आगे इस्तेमाल करने को आसान बनाता है। आमतौर पर कन्वर्शन डाटा एंट्री नौकरियों के लिए, सालाना 3 से 6 लाख रुपए सालाना सैलरी दी जाती है।

Chegg-जोइन-करें-06

भारत की टॉप ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स

ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां कई तरह की होती हैं। इसलिए आइए आज हम आपको लोगों की सबसे पसंदीदा डाटा एंट्री नौकरियों के बारे में बताते हैं।

1. डाटा एंट्री क्लर्क | Data Entry Clerk

इस प्रकार के डाटा एंट्री काम में आपको कई अलग तरह की इंफॉर्मेशन की इनपुट्टिंग करने की जरूरत होती है। ये एक तरह से नंबरों से जुड़ा हुआ है, जैसे एक्सेल और वर्ड फ़ाइलों में कुछ नंबरों को दर्ज करना, या प्रेजेंटेशन और कोई और तरह के डॉक्यूमेंट बनाना। लेकिन आमतौर पर इसमें दिए गए डाटा को दूसरे फॉर्मेट में इनपुट करना शामिल है।

स्किल्स

  • संगठनात्मक स्किल्स
  • जल्दी टाइप करने की स्किल्स
  • बारीकी से ध्यान देने की स्किल्स
  • कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी

सैलरी

डाटा एंट्री क्लर्क को सालाना 1.7 लाख रुपए तक मिलते है।

 2. ट्रांसक्रिप्शनिस्ट | Transcriptionist

आमतौर पर एक ट्रांसक्रिप्शनिस्ट का काम पढ़ाई के सेक्टर से जुड़ा हुआ होता हैं। इस काम में पढ़ाई से जुड़ी ऑडियो फ़ाइलों को टेक्स्ट फॉर्म में कन्वर्ट करना भी शामिल होता है। इसके लिए कुछ कंपनियां कैंडिडेट्स की स्किल्स की जांच करने के लिए, उनका टेस्ट लेती है फिर उनको काम पर रखती हैं।

स्किल्स

  • संगठनात्मक स्किल्स
  • मल्टीटास्किंग स्किल्स
  • टाइम को मैनेज करने की स्किल्स
  • टाइपिंग स्किल्स

सैलरी

एक ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की एनुअल सैलरी 2.5 लाख रुपए तक रुपए है।

3. ट्रांसलेटर | Translator

डाटा एंट्री के फील्ड में अगर सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कोई नौकरी है, तो वो नौकरी ट्रांसलेटर की हैं। अगर आप किसी फॉरेन लैंग्वेज में महारत हासिल कर लेते हैं, तो इंटरनेशनल कस्टमर्स के साथ काम करने का भी मौका भी इसमें आपको मिलता है।

Translator एक आसान सा टाइपिंग करने का काम है क्योंकि इसमें आपको केवल बुक्स और आर्टिकल पर काम करना होता है। यहां सिर्फ आपको दिए गए डाटा को अपनी उस लैंग्वेज में बदलना होता है, जिसमें आपने महारत हासिल की है।

स्किल्स

  • फॉरेन लैंग्वेज की अच्छी जानकारी
  • लिखने की स्किल्स
  • रिसर्च करने की स्किल्स
  • Cultural स्किल्स

सैलरी

Translator की नौकरी करके कोई भी इंसान आसानी से सालाना 4 लाख रुपए कमा सकता है।

4. डाटा एंट्री ऑपरेटर | Data Entry Operator

डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम डाटा एंट्री के लिए डॉक्यूमेंट को तैयार करना, उसे जोड़ना और sort करना होता है। इसके अलावा वे काम शुरू करने से पहले डाटा की रिसिप्ट की जांच भी करते हैं। इस तरह के डाटा एंट्री जॉब में डाटा को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में दर्ज करना भी शामिल होता है।

स्किल्स

  • बारीकी से ध्यान देने की स्किल्स
  • मल्टीटास्किंग स्किल्स
  • लिखने और बोलने की स्किल्स

सैलरी

डाटा एंट्री ऑपरेटर को सालाना 1.7 लाख रुपए सैलरी मिल सकती हैं।

5. टाइपिस्ट | Typist

टाइपिस्ट के काम में टेक्स्ट डॉक्यूमेंट्स, रिपोर्ट की जानकारी को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में दर्ज करना शामिल होता है।

स्किल्स

  • तेज टाइपिंग
  • वर्ड प्रोसेसिंग टूल स्किल्स
  • कंप्यूटर की जानकारी

सैलरी

किसी टाइपिस्ट की सालाना सैलरी 1.5 लाख रुपए होती है।

6. डाटा एंट्री keyer | Data Entry Keyer

इस काम में डाटा एंट्री डिवाइस, जैसे कि कीबोर्ड या फोटो कंपोजिट परफोरेटेड को ऑपरेट करना होता है। इसमें वो डाटा को वेरीफाई करते हैं और फिर मटेरियल को प्रिंट करने की तैयारी करते हैं।

स्किल्स

  • डिटेल्स पर ध्यान देना
  • मल्टीटास्किंग स्किल्स
  • इंडिपेंडेंट तरीके से काम करना

सैलरी

डाटा एंट्री keyer को औसतन 3.6 लाख रुपए तक मिलते हैं।

7. मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट | Medical Transcriptionist

मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट का काम रिकॉर्ड की गई ऑडियो फाइलों को सुनना और उन्हें वर्ड डॉक्यूमेंट में बदलने के लिए लिखना होता है। ऐसा करने के लिए आपके पास मेडिकल terminology की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

स्किल्स

  • एडवांस मेडिकल terminology की जानकारी
  • सुनने की स्किल्स
  • लिखने की स्किल्स

सैलरी

मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की सालाना सैलरी 2.7 लाख रुपए होती है।

8. मेडिकल कोडर | Medical Coder

मेडिकल कोडर की नौकरी सबसे ज्यादा paid करने वाली ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियों में से एक है। उनके काम में  हेल्थ की देखभाल, कई तरह के हेल्थ प्रोसीजर और मेडिकल सर्विसेस को अल्फ़ान्यूमेरिक कोड में बदलना शामिल होता  है।

स्किल्स

  • कोडिंग स्किल्स
  • मल्टीटास्किंग
  • प्रॉब्लम को सॉल्व करने की स्किल्स
  • लिखने की अच्छी स्किल्स

सैलरी

मेडिकल कोडर की सालाना कमाई करीब 2.6 लाख रुपए तक होती है।

9. Pay रोल डाटा एंट्री ऑपरेटर | Payroll Data Entry Operator

Pay रोल डाटा एंट्री ऑपरेटर आम ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियों में से एक है। इस काम में आपको डेटाबेस में एंप्लॉयीज का नाम, पेमेंट डिटेल्स जैसी इंफॉर्मेशन लिखनी होती है।

स्किल्स

  • डिटेल्स पर ध्यान देना
  • मल्टीटास्किंग स्किल्स
  • अच्छा लिखने की स्किल्स

सैलरी

Pay रोल डाटा एंट्री ऑपरेटर को सालाना 1.3 रुपये तक की सैलरी मिलती है।

10. कैटलॉग डाटा एंट्री ऑपरेटर | Catalogue Data Entry Operator

एक कैटलॉग डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम डेटाबेस से प्रोडक्ट्स की इंफॉर्मेशन, जैसे प्रोडक्ट का नाम, कोड, एक्सपायरी डेट, उसका प्राइस जैसी चीजों को पढ़ना और इस इन्फोर्मेशन को ऑनलाइन या ऑफलाइन सॉफ्टवेयर में दर्ज करना है।

स्किल्स

  • डिटेल्स पर ध्यान देने की स्किल
  • अच्छी टाइपिंग स्पीड
  • अच्छी बातचीत करने की स्किल

सैलरी

कैटलॉग डाटा एंट्री ऑपरेटर को सालाना 1.3 लाख रुपए तक की सैलरी मिलती है।

डाटा एंट्री की सबसे बेस्ट साइट्स

यहां बताई गई कुछ ऐसी डाटा एंट्री साइट्स हैं जहां आप आसानी से डाटा एंट्री के काम को पा सकते हैं।

  • Internshala
  • Fiverr
  • Upwork
  • Megatypers
  • Scribie
  • Mturk
  • Rev
  • Freelancer
  • Linkedin
  • Quikr
  • Shine
  • National Career services

ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स के फायदे

ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब के कई फायदे हैं। जैसे कि:

1. इन्वेस्टमेंट फ्री: डाटा एंट्री के काम को करने के लिए किसी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती। बिना कोई इन्वेस्टमेंट किए, पैसा कमाने का ये सबसे अच्छा तरीका है।

2. कम स्ट्रेस से भरा हुआ: ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां बाकी नौकरियों के मुकाबले कम स्ट्रेस से भरी हुई होती हैं। इसमें काम भी कम मिलता है और स्ट्रेस भी कम मिलता है।

3. घर बैठे काम: घर बैठ कर करने वाली नौकरियां आपको कहीं से भी काम करने की आजादी देती हैं। इस तरह के काम उन सभी स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद होते हैं, जो कॉलेज के बाद काम करने की इच्छा रखते हैं।

4. फ्लेक्सिबिलिटी: डाटा एंट्री की नौकरी में काम करने के कोई फिक्स घंटे नहीं होते हैं। ये आमतौर पर गोल ओरिएंटेड नौकरियां होती हैं, यानी कि आप कभी भी अपना डेली टारगेट काम पूरा कर लेने के बाद फ्री हो जाते हैं।

5. नए मौके: तेजी से काम में डिजिटलाइजेशन होने की वजह से, डाटा एंट्री इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में काफी तेजी देखने को मिली है। अगर आप आज ही एक अच्छी कमाई वाली नौकरी पाना चाहते है, तो इन साइटों पर जाकर आप आसानी से डाटा एंट्री टाइपिंग नौकरियां पा सकते हैं।

 ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स के लिए जरुरी स्किल्स

आपको ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियों या डाटा एंट्री टाइपिंग नौकरियों को पाने के लिए अपने अंदर इन स्किल्स को डेवलप करना होगा।

  1. सेल्फ मोटिवेशन
  2. Organisational स्किल्स
  3. कंप्यूटर की नॉलेज
  4. टाइपिंग स्पीड
  5. ध्यान केंद्रित करने की क्षमता
  6. सटीकता
  7. समस्या को सुलझाने की क्षमता

Chegg के साथ ऑनलाइन कमाएं

Chegg आपको एक्स्ट्रा इनकम कमाने के लिए आपकी मदद करता हैं। अगर आप इंजीनियरिंग, maths या बिजनेस जैसे सब्जेक्ट्स की अच्छी जानकारी रखते है, तो आप chegg में Q&A एक्सपर्ट बन सकते हैं।

एक एक्सपर्ट होने के तौर पर आपको सब्जेक्ट से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे। यहां आपके हर एक सही जवाब के लिए आपको pay किया जाएगा। यह एक ऐसी नौकरी है जो आपको अपने घर के आराम से काम करने की आज़ादी देगी और आपको अपने शेड्यूल के हिसाब से काम करने और पैसा कमाने का मौका देती हैं।

निष्कर्ष: ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स

आजकल ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स लगातार डिमांड में बनी हुई है। आप यहां अपने स्किल्स के बेसिस पर इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस फील्ड में गहराई तक जाना चाहते हैं, तो आपको एंट्री लेवल से ही IT और डाटा साइंस जैसे सब्जेक्ट्स पर ध्यान देना शुरू करना होगा। इसके अलावा नौकरी ढूंढते समय आपको हमेशा paid वाली नौकरियों के बजाय फ्री ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियों की तलाश करनी होगी।

आमतौर पर लोग डाटा एंट्री के इस फील्ड में सरकारी नौकरी पाने की कोशिश करते हैं। देखा जाए तो इसमें भी कई सरकारी डिपार्टमेंट्स होते है, जो क्लर्क, टाइपिस्ट और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे अलग पोजीशन पर डाटा एंट्री एक्सपर्ट को नौकरी पर रखते हैं।

तो अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो आप वो भी आसानी से पा सकते हैं। आप सरकार के कई रिक्रूटमेंट पोर्टलों की मदद से सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि डाटा एंट्री टाइपिंग नौकरियां उन लोगों के लिए सबसे अच्छी रहती हैं जो हमेशा एक एक्स्ट्रा इनकम को तलाश में रहते हैं।

Chegg-जोइन-करें-02

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

सबसे अच्छी ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां कौन सी होती हैं?

डाटा एंट्री नौकरी कई तरह की होती है। अपने लिए सबसे बेस्ट डाटा एंट्री नौकरी पाने के लिए आप खुद को प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्टर करके, कई तरह की नौकरियां पा सकते हैं।
लेकिन किसी भी साईट पर रजिस्टर करने से पहले ये जान लें कि सभी साइटें रियल नहीं होती हैं। इसलिए केवल भरोसेमंद साइट्स पर खुद को रजिस्टर करे।
 
कुछ प्लेटफार्मों जैसे Internshala , Upwork, Fiverr, Scribie, Mturk ये सब एक भरोसेमंद साइट्स हैं। ये सभी प्लेटफॉर्म फ्री और रियल हैं। यहां आप डाटा एंट्री क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर और ट्रांसक्रिप्शनिस्ट के पोजीशन में काम कर सकते हैं, वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट किए। 

डाटा एंट्री काम कितने तरह के होते हैं?

डाटा एंट्री नौकरियां कई तरह की होती हैं। यहां आप अपने इंटरेस्ट और स्किल्स के बेसिस पर कोई भी नौकरी चुन सकते हैं। जैसे –
डाटा एंट्री ऑपरेटर
टाइपिस्ट
डाटा एंट्री क्लर्क
ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
खुद को अलग साइट्स पर रजिस्टर करके आप किसी भी डाटा एंट्री नौकरी के पोजीशन पर चुने जाने के बाद अपना काम करना शुरू कर सकते हैं और पैसे कमाना भी शुरू कर सकते हैं।

मैं अपना डाटा एंट्री का काम कैसे शुरू कर सकता हूं?

ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरी शुरू करने के लिए आपको ऐसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म ढूंढने होंगे जो आपको वाकई नौकरी पाने के मौके देते है। कई वेबसाइटें डाटा एंट्री का काम दिलवाने का काम करती हैं। आप इनमें से किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्टर कर सकते हैं और एक बार सेलेक्ट किए जाने पर आप काम करना शुरू कर सकते हैं। लेकिन याद रखें कि सभी साइटें रियल नहीं होती हैं, इसलिए काम शुरू करने से पहले थोड़ा सोच विचार जरूर करें।

ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे

adhik sambandhit lekh padhane ke lie

यह भी पढ़े