Quick Summary
क्या आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने में इंटरेस्टेड हैं लेकिन शुरुआत कैसे करें, ये आप नही जानते हैं? तो इसमें आपकी मदद करने के लिए हम इस आर्टिकल को लेकर आये हैं, ताकि शेयर मार्केट में शेयर कैसे खरीदते है? और इन्वेस्ट कैसे करें? ये सारी जानकारी आपको फ्री में मिल सके। शेयर्स खरीदना बिगिनर्स के लिए चैलेंजिंग हो सकता है, लेकिन सही नॉलेज के साथ यदि ये किया जाता है तो यह सबसे अच्छी और प्रॉफिटेबल इन्वेस्टमेंट साबित हो सकती है। इसलिए अंत तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। तो चलिए डुबकी लगाते है पैसे कमाने के सबसे बड़े महासागर में।
शेयर कैसे खरीदते हैं, ये जानने से पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में पता होना जरूरी है। तो बता दें कि शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है, जहां आप शेयर्स खरीदते हैं या बेचते हैं। शेयर्स, किसी कंपनी का एक छोटा टुकड़ा होता है। जब आप शेयर्स खरीदते हैं, तो आप उस कंपनी के हिस्से के मालिक बन जाते हैं। शेयर मार्केट में हिस्से की कीमत रोज़ बदलती रहती है, और लोग वहां इन्वेस्ट करते हैं, ताकि उन्हें प्रॉफिट मिले। इसलिए किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आपको उसकी वैल्यू पता कर लेनी चाहिए और उसका इतिहास भी।
शेयर बाजार में शेयर खरीदने की प्रक्रिया नीचे दी गयी है:
1. डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलें: शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको एक डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होगा। आप किसी भी सेबी(SEBI) पंजीकृत स्टॉकब्रोकर के माध्यम से ये खाते खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाते का विवरण, पता का प्रमाण और फोटो जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे।
2. एक ब्रोकर चुनें: एक बार जब आपके पास डीमैट खाता हो जाता है, तो आपको एक स्टॉकब्रोकर चुनने की आवश्यकता होती है। स्टॉकब्रोकर एक मध्यस्थ है जो आपके लिए शेयर खरीदने और बेचने का काम करता है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ब्रोकर चुन सकते हैं।
3. ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म सेट करें: आपके द्वारा ब्रोकर चुनने के बाद, आपको उनके ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्राप्त करनी होगी। यह वह सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग आप शेयर खरीदने और बेचने के लिए करेंगे।
4. धन जमा करें: आपको अपने ट्रेडिंग खाते में पैसे जमा करने होंगे। आप इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (ईएफटी), चेक या NEFT के माध्यम से धन जमा कर सकते हैं।
5. शेयर चुनें: अब आप उन शेयरों को चुन सकते हैं जिन्हें आप खरीदना चाहते हैं। आप विभिन्न कंपनियों, उद्योगों और मूल्य सीमाओं के शेयरों में से चुन सकते हैं।
6. ऑर्डर दें: एक बार जब आप शेयर चुन लेते हैं, तो आपको एक ऑर्डर देना होगा। आप बाजार मूल्य पर या एक विशिष्ट मूल्य पर शेयर खरीद सकते हैं।
7. लेनदेन की पुष्टि करें: आपके ऑर्डर को निष्पादित करने के बाद, आपको एक लेनदेन पुष्टि प्राप्त होगी। यह पुष्टि करेगा कि शेयर आपके डीमैट खाते में जमा कर दिए गए हैं।
शेयर्स खरीदने से पहले आपको एक ट्रेडिंग अकाउंट की ज़रुरत होगी तो इसके लिए आपको एक स्टॉक-ब्रॉकर या ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म के साथ जुड़ना होगा जो आपको एकाउंट खोलने में मदद करते हैं। इसके बाद नीचे दिए हुए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आप इन्वेस्टमेंट भी शुरू कर सकते हैं।
अब जब आपका एकाउंट बन जाता है, तो इसके बाद नेक्स्ट स्टेप आती है शेयर्स में इन्वेस्ट करने की। यहां कुछ सिंपल स्टेप्स हैं, जिनसे आप शेयर्स में इन्वेस्ट कैसे करते है और शेयर कैसे खरीदते हैं यह जान सकते है।
किसी भी कंपनी के शेयर्स में इन्वेस्ट करने से पहले, उसकी फाइनेंसियल कंडीशन, परफॉरमेंस, और फ्यूचर प्लान्स के ऊपर ज्यादा ध्यान दें। ये एक आसान तरीका है, किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले समझने का। इसके साथ-साथ रेवेन्यू ग्रोथ, हर शेयर पर मिलने वाला प्रॉफिट, और इंडस्ट्री के ट्रेंड्स के बारे में भी आपको सोचना और समझना होगा। तभी जाकर आप एक सही शेयर चुन पाएंगे।
जब भी आप शेयर मार्केट में एंटर करते हैं, तो सबसे पहले यह डिसाइड कर लें कि आप एक एक्टिव ट्रेडर बनना चाहते हैं कि एक लंबे समय के इन्वेस्टर बनना चाहते हैं। क्योंकि एक्टिव ट्रेडर को बेहद फ़ास्ट डिसिशन लेने पड़ते हैं और वो घंटों में अपने शेयर्स को खरीदते और बेचते हैं, जिससे वो प्रॉफिट बनाते हैं, जब कि लंबे समय के इन्वेस्टर अपने शेयर्स को कम रेट पर खरीदकर रखते हैं और जब उसका रेट बढ़ जाता है, तब उसे बेचते हैं। इस तरह के इन्वेस्टर की नजर केवल कंपनी की ग्रोथ पर होती है।
शेयर कैसे खरीदते हैं, यह जानने से पहले डिसाइड करें की आप कितने पैसे शेयर्स मैं इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हैं। ध्यान रहे, स्टॉक मार्केट वोलेटाइल यानी कि चढ़ता और उतरता रहता है, इसलिए सिर्फ वो पैसा इन्वेस्ट करें जो आप गंवाने के लिए तैयार है। क्योंकि शेयर मार्केट में आपको शुरुआत में प्रॉफिट से ज्यादा लॉस हो सकता है।
अपनी रिसर्च और इन्वेस्टमेंट के बेसिस पर, आप उन शेयर्स को चुनें, जो आप खरीदना चाहते हैं। अलग अलग सेक्टर्स या इंडस्ट्रीज में इन्वेस्ट करके अपना पोर्टफोलियो तैयार कर लें। क्योंकि केवल एक ही कंपनी में इन्वेस्ट करने से आप लंबे समय बाद भी अच्छा प्रॉफिट नहीं बना पाएंगे।
शेयर खरीदने के लिए अपने ट्रेडिंग एकाउंट का इस्तेमाल करके, वहाँ पर कंपनी का नाम, क्वांटिटी, और प्राइस जैसे डिटेल्स को एंटर करना पड़ता है। आप मार्केट आर्डर भी प्लेस कर सकते हैं, जिसमें शेयर्स लाइव मार्केट प्राइस पर खरीदे जाते हैं, या लिमिट आर्डर, जिसमें आप तय करते हैं कि आप कितनी ज्यादा प्राइस देने को तैयार है।
शेयर्स में इन्वेस्ट करने के बाद अपने उस शेयर्स की पेरफॉर्मन्सेस पर नजर रखें, उनसे जुड़ी न्यूज़ और मार्केट ट्रेंड्स पर ध्यान देते रहें क्योंकि यही डेटा आपको फ्यूचर में शेयर्स खरीदने या बेचने के लिए डिसीजन लेने में मदद करती है।
मोबाइल से शेयर खरीदने के लिए आपको प्ले स्टोर से ब्रोकर ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा। फिर आपको अपने मोबाइल नंबर से डीमैट अकाउंट खोलना होगा और लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आपको बैंक अकाउंट को एड करना होगा और पैसे को डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा। इसके बाद आप मोबाइल से शेयर खरीद सकते हैं।
शेयर मार्केट में प्रॉफिट और नुकसान दोनों भी एक जैसे ही है, बस यह सबकुछ हमारे स्ट्रेटेजी और प्लानिंग पर डिपेंड करता है और यह भी जरूरी होता है कि आप खुदको कैसे एडुकेट कर रहे है। शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स के लिए नीचे दिए हुए बातों को ध्यान से पढ़े ताकि आपको उससे मदद मिल सके।
आपको उन कंपनियों के बारेमे रिसर्च करना चाहिए जिनके शेयर मैं आपको इन्वेस्ट करने है। ताकि आप सही डिसिशन ले सके और किसी तरह का नुकसान न हो।
आपको कभी भी ऐसे लोगो से सलाह नही लेनी चाहिए जिनको शेयर्स का नॉलेज न हो। और साथ ही ऐसे लोगो से भी दूर रहना है जो केवल आने फायदे के बारेमे सोचते है और आपको गलत सलाह देते हैं।
स्टॉप लॉस आर्डर आपको एक फिक्स्ड प्राइस सेट करने का मौका देती है। जिसके नीछे आने के पर आपके शेयर्स अपने आप बेच दिए जाते है और जिससे आपका कम से कम नुकसान होता है। आप अपने इन्वेस्टमेंट पर जितने लॉस को हैंडल कर सकते है उतने को इसमें सेट करके रख सकते है जिससे आपका केवल उतना ही लॉस होगा।
आपको अपने इन्वेस्टमेंट की परफॉरमेंस को मॉनिटर करते रहना चाहिए और समय समय पर उसमे बदलाव भी करते रहने चाहिए। इसमें आप बेफिजूल के शेयर्स को हटाकर उसमे स्ट्रांग शेयर्स को ऐड करते जाए। ऐसा करने से आपका पोर्टफोलियो स्ट्रांग बनता है और आप आनेवाले समय मे अच्छा प्रॉफिट बना सकते है।
अगर आपको इन्वेस्ट करने के फैसले समझ नहीं आते, तो ऐसे में बिना सलाह लिए कुछ भी कदम न उठाएं। क्योंकि अगर आप अपनी मेहनत का पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं तो उसके लिए आपके प्लान्स भी अच्छे और बेहतर होने चाहिए। अगर आपको शेयर मार्केट का नॉलेज नहीं है, तो ऐसे में आपको शुरुआत में किसी एक्सपर्ट से मदद लेनी चाहिए।
ध्यान रखें कि जिस कीमत पर आप शेयर बेच रहे हैं या जिस लाभ पर आप शेयर बेच रहे हैं, हो सकता है कि आप लाभ से ज़्यादा ब्रोकरेज चार्ज न दे रहे हों। जी हाँ, शुरुआत में कई नए निवेशक शेयर खरीदते और बेचते समय ऐसी गलती करते हैं। आइए इसका एक उदाहरण देखें:
पूरा लेख पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि शेयर कैसे खरीदते है। शेयर मार्केट में अगर सही तरीके से शेयर्स खरीदे जाएं, तो यह एक फायदेमंद इन्वेस्टमेंट हो सकता है। इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके, अच्छी तरह से रिसर्च करके, और सही इन्वेस्टमेंट प्लान को अपनाते हुए, आप एक सफल शेयरहोल्डर बन सकते हैं। याद रहे कि आपको हमेशा एक्टिव रहना है, अपने इन्वेस्टमेंट को मॉनिटर करते रहना है, और ज़रूरत पड़ने पर एक्सपर्ट की मदद भी लेनी है।
स्टॉक मार्केट आपको ग्रोथ करने का और प्रॉफिट बनाने के लिए मौका देता है। लेकिन हमेशा याद रखें कि इसमें रिस्क होता है। सफलता पाने के लिए आपको इसमें रोज अपने पोर्टफोलियो को देखते रहना होगा, एक रियलिस्टिक टारगेट सेट करना होगा, और लंबे समय तक इन्वेस्ट करना होगा।
क्या आपको पढ़ाना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिस से स्टूडेंट्स की मदद करे, उनके सवालों का जवाब दे और उसके बदले में पैसे कमाए। तो देरी किस बात की आज ही chegg पर Q&A experts के लिए अप्लाई करे और अपने सपनो को पूरा करे।
खुद से शेयर खरीदना बहुत आसान है। आपको इसके लिए अपने बैंक में एक डीमैट एकाउंट खोलना होगा। फिर आपको एक ऑनलाइन शेयर ब्रोकर से बात करनी होगी, उनसे जुड़ना होगा और उसके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। ब्रोकर की मदद से आप खुद से शेयर खरीद सकते हैं और समय आने पर बेच भी सकते हैं।
शेयर मार्केट में शुरुआत करने के लिए आपको किसी भी एक अमाउंट की जरूरत नहीं होती है। आप जितना कम से कम चाहें इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो 500 रुपए से भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। पर ये हमेशा ध्यान रखें कि केवल इतना ही इन्वेस्ट करें जितना कि आप गंवाने के लिए तैयार हैं।
शेयर मार्केट में बहुत सारे कंपनियां होती हैं, जिनके शेयर के रेट्स अलग-अलग होते हैं। ज्यादातर कंपनियों के शेयरों की कीमत बेहद कम होती है। ऐसे में शुरुआत में आप ऐसी छोटी छोटी कंपनी के शेयर्स पर ही इन्वेस्ट करें। अगर लाइव डेटा की बात करें तो अभी Greencrest Finance, A R C Finance, 7NR Retail Ltd, Kretto Syscon ये कुछ सबसे कम रेट के शेयर हैं।
शेयर मार्केट में रिटर्न से जुड़े कोई भी सवाल करने से पहले, ये जरूरी है कि आप यह जान लें कि हर कंपनी का अपना एक समय होता है, जब वो बेहद टॉप पर होती है। तो ऐसे में इन कंपनियों में इन्वेस्ट करने से ये आपको ज्यादा रिटर्न्स दे सकती है। पर इनके शेयर्स भी बेहद ज्यादा महँगे होते हैं। लाइव डेटा की अगर बात करें, तो Reliance Industries Ltd, Tata Consultancy Services Ltd, HDFC Bank Ltd, ICICI Bank Ltd आदि कंपनीज है जो अच्छा रिटर्न्स दे सकते हैं।
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए कोई भी महीना सबसे अच्छा या बुरा नही होता। ये सब कुछ आपके रिसर्च और शेयर मार्केट के स्टेटस पर डिपेंड करता है। शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव होते रहते हैं और इसका असर देश की इकोनॉमी पर पड़ता है, जिससे कई चीजों के दाम कम या ज्यादा हो जाते हैं। इसलिए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए सही तरीकों को अपनाना जरूरी होता है।
ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे
adhik sambandhit lekh padhane ke lie
Chegg India does not ask for money to offer any opportunity with the company. We request you to be vigilant before sharing your personal and financial information with any third party. Beware of fraudulent activities claiming affiliation with our company and promising monetary rewards or benefits. Chegg India shall not be responsible for any losses resulting from such activities.
Chegg India does not ask for money to offer any opportunity with the company. We request you to be vigilant before sharing your personal and financial information with any third party. Beware of fraudulent activities claiming affiliation with our company and promising monetary rewards or benefits. Chegg India shall not be responsible for any losses resulting from such activities.
© 2024 Chegg Inc. All rights reserved.