महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब करने के 13 Best तरीके | WFH Jobs

October 17, 2024
Quick Summary

Quick Summary

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब्स जैसे फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, डेटा एंट्री, ऑनलाइन ट्यूटरिंग, और डिजिटल मार्केटिंग, उन्हें लचीले समय में काम करने और परिवार की जिम्मेदारियों के साथ संतुलन बनाने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे आत्मनिर्भरता बढ़ती है।

Table of Contents

ऐसा कहा जाता है कि लेडीज जेंट्स से ज्यादा समझदार और एक्टिव होती है। इसलिए वह जो भी काम करती है वह उनसे से सौ गुना बेहतर होता है। पर लेडीज के पास अपने परिवार के साथ साथ, किसी दूसरे काम को करना बेहद मुश्किल हो जाता है जिस वजह से वह कोई रेगुलर जॉब्स नही कर पाती है। इसलिए आज इस आर्टिकल के द्वारा हम बेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज लेके आए है। यह सभी महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब है, जिसे वह अपने खाली समय मे कर सकती है, और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकती है।

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब कैसे करें?

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब करने के अपने कई फायदे हैं, जो ऑफिस जॉब करके नहीं मिल सकते हैं। खासकर, वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज के लिए यह एक अच्छा मौका है अपने टैलेंट को सामने लाने का और अपने सपनों को पूरा करने का। महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब ढूँढना जिसमें किसी भी तरह के टाइम का कोई बंधन (restriction) नहीं होता है, थोड़ा मुश्किल हो सकता है पर नामुमकिन नहीं।

इस तरह वह जब चाहे तब काम कर सकती है, जिस वजह से घर, परिवार, बच्चे, माता-पिता, पति सब पर ध्यान दिया जा सकता है। वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज के लिए केवल कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। जैसे कि –

● अपने स्किल्स और इंटरेस्ट को समझें

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब करने के लिए सबसे पहले अपने इंटरेस्ट को समझना होगा। लेडीज अपनी स्किल्स, इंटरेस्ट, एजुकेशन के हिसाब से जो चाहे वो जॉब घर से कर सकती हैं। जैसे कि राइटिंग, ग्राफ़िक डिज़ाइन, कस्टमर सर्विस, टुटरिंग, और वर्चुअल असिस्टेंट। यह सभी वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज कम स्किल्स और एक्सपीरियंस से की जा सकती है।

● जॉब की खोज करें

अपने स्किल के बेसिस पर इंटरनेट पर रिसर्च करें। ऐसे कई वेबसाइट्स प्लेटफॉर्म्स और ऍप्लिकेशन्स हैं जो वर्क फ्रॉम होम प्रोवाइड करते है। इन साइट्स ओर विजिट करें अपनी प्रोफाइल बनाए और जॉब्स को अप्लाई करें। इस तरह की साइट्स पर पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह के जॉब्स मिल जाते हैं।

● एक प्रोफेशनल रिज्यूम बना लें

यह सबसे जरूरी है कि आपका एक इफेक्टिव रिज्यूमे बना हुआ होना चाहिए, जिसमें आपकी एजुकेशन, आपके स्किल्स, आपके एक्सपीरियंस के बारे में डिटेल्स में लिखा होना चाहिए। इस रिज्यूमे को आपने खोजे हुए साइट्स पर अपलोड कर दें, ताकि जॉब देने वाली कंपनी को आपके बारे में सारी जानकारी मिल सके।

● इंटरव्यू

यदि आपका सिलेक्शन अप्लाई की हुई जॉब में हो जाता है तो आपको इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट किया जाता है। इंटरव्यू के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं, यह इंटरव्यू, zoom या फिर google meet के जरिये ली जाती है। आपको केवल इंटरव्यू के समय अच्छे से तैयार होकर, क्लीन जगह पर बैठना है, जहाँ पर लाइट सोर्स अच्छा हो,ताकि इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को आप साफ नजर आए। इंटरव्यू में आपको केवल वही सवाल पूछे जाते हैं जिसमें आपको एक्सपीरियंस हैं या फिर जो आप जानते हैं।

● हमेशा मोटिवेटेड रहे

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब करने के लिए उन्हें मोटिवेटेड रहना चाहिए। किसी भी काम को अच्छे से करने के लिए आपका मोटिवेटेड रहना सबसे जरूरी होता है। और वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज में मोटिवेशन के साथ-साथ डिसिप्लिन की भी बहुत ज्यादा जरूरत होती है। यदि आपका सिलेक्शन इस तरह के जॉब में हो जाता है तो इसके लिए आपको ऐसे समय मे काम करना है जब आप पूरी तरह से फ्री हों, ताकि आप टाइम पर दिया हुआ टास्क क्लाइंट को सबमिट कर सकें।

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब की लिस्ट

ऐसे कुछ 13 वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज, जो आसान और कम इन्वेस्टमेंट में हो सकते हैं। जैसे कि –

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब की लिस्ट
महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब

1) कॉन्टेन्ट राइटिंग

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब एक सबसे आसान तरीका हो सकता है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें इंटरनेट के लिए वेबसाइट और सोशल मीडिया जैसी चीज़ें लिखने में मदद की आवश्यकता होती है। यदि आप लिखने में अच्छे हैं, तो आप उनकी मदद कर सकते हैं और इसके लिए उनसे PPW (paisa per word) के हिसाब से फीस चार्ज कर सकते हैं।

2) वर्चुअल असिस्टेंट

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज में आप वर्चुअल असिस्टेंट का काम कर सकते है। वर्चुअल असिस्टेंट किसी भी बिज़नेस को उनके काम में मदद करता है, जैसे ईमेल का जवाब देना, अपॉइंटमेंट, डेटा एंट्री आदि। लेकिन वे इसे किसी ऑफिस में जाने के बजाय अपने घर से कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिए करते हैं। यह महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब करने का और पैसा कमाने का एक तरीका है।

3) ऑनलाइन ट्यूटोरिंग

ऑनलाइन ट्यूटोरिंग महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब करने का एक सबसे बेस्ट तरीका है। जब आप स्कूल जाने या टीचर को अपने घर बुलाने के बजाय इंटरनेट पर चीजें सीखते हैं, उसे ऑनलाइन ट्यूटोरिंग कहते हैं। आप यदि खुद किसी सब्जेक्ट में अच्छे हैं और उसे स्टूडेंट्स को सीखा सकते हैं तो घर बैठे यह आप कर सकते हैं। इसमें दिन के 2 घंटे पढ़ाकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

4) ग्राफ़िक डिजाइनिंग

वेबसाइट, सोशल मीडिया जैसे कि instagram, twitter, facebook, linkedin पर जो भी पोस्ट होती है, वह फ़ोटो के फॉरमेट में होती है, पर यह फ़ोटो ऐसी होती है जिन्हें डिजिटल तरीके से बनाया जाता है। इस तरह के डिजिटल इमेज, वेबसाइट के लोगो, वीडियोस के लिए थम्बनेल यह सब कुछ बनाने के लिए ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जरूरत कई कंपनियों को होती है। लेडीज में क्रिएटिविटी बेहद होती है, इसलिए वह इस तरह वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज का काम करके भी अच्छा प्रॉफिट बना सकती हैं।

5) सोशल मीडिया मैनेजमेंट

सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक गार्डन की देखभाल करने जैसा है, जहां आप अलग अलग तरह के फूल लगाते हैं। आपको उन्हें पानी देना होगा, उन पर रोज ध्यान देना होगा ताकि वह अच्छी तरह से बढ़े। इसी तरह, सोशल मीडिया मैनेजर बनकर कोई भी लेडीज फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर बिज़नेस की ग्रोथ को मैनेज कर सकती हैं। सोशल मीडिया मैनेजमेंट महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब का एक अच्छा ऑप्शन है।

6) ट्रांसक्रिप्शन सर्विसेस

ट्रांसक्रिप्शन सर्विसेस महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब का एक अच्छा ऑप्शन है। ट्रांसक्रिप्शन सर्विसेस में आपको एक रिकॉर्डिंग फ़ाइल क्लाइंट के तरफ से दी जाती है, जिसे आपको सुनकर अच्छे से, सभी फॉर्मेट्स और टैग्स के साथ टेक्स्ट में कन्वर्ट करना होता है। यह ऐसे तो बेहद आसान काम है, पर इसे करने में बेहद समय भी लगता है, इसलिए आप इसके लिए हाई फीस भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शनिस्ट, लॉ ट्रांस्क्रिप्शनिस्ट जैसे कई अलग अलग जॉब रोल होते हैं।

7) ई – बुक ऑथर

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज में ई – बुक ऑथर कैसे बने। यदि आपको लिखने का शौक है और अलग अलग सब्जेक्ट्स पर लिखते रहते हैं, तो ऐसे में आप घर बैठे इन लिखे हुए कॉन्टेंट को एक ebook में कन्वर्ट करके ऑनलाइन बेच सकते हैं। लेडीज के लिए यह सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का, क्योंकि इसमें वह पूरी तरह से अपने काम की खुद मालिक होती है, वह जब चाहे तब अपने कॉन्टेंट को लिखकर e-book बनाकर उसे बेच सकती है। लेडीज में ज्यादातर कुकिंग, चाइल्ड केयर मैनेजमेंट, पर्सनल स्टोरीज के कॉन्टेंट ज्यादा पॉपुलर है। इस तरह के टॉपिक पर ebook ऑथर बनकर आप अच्छा प्रॉफिट लाइफ टाइम कमा सकते हैं।

8) कोर्स क्रिएटर

अपना नॉलेज दूसरों को बांटना सबसे अच्छा काम माना जाता है। और यदि इस काम से आपको पैसे भी मिले तो इससे आपको भी मोटिवेशन मिलेगा। कोर्स क्रिएटर बनकर आप अलग अलग टॉपिक पर ऑनलाइन वीडियो कोर्सेज बना सकते हैं और उन्हें सब्सक्रिप्शन के जरिए बेच सकते हैं। जैसे कि फाइनेंस, शेयर बाजार, ब्लॉगिंग, यह सब वो टॉपिक हैं जिसके बारे में आज की युवा जानने में इंटरेस्ट रखती है, यदि कोई लेडीज अपने खाली समय मे इन टॉपिक्स पर कोर्सेस बनाती हैं तो उससे वह अच्छा पैसा कम समय मे कमा सकती है। कोर्स क्रिएशन महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब से ज्यादा उनका एक बिज़नेस का रूप माना जा सकता है।

9) ई-कॉमर्स कंसल्टेंट

ई-कॉमर्स कंसल्टेंट वह व्यक्ति होता है जो बिज़नेस को उनकी ऑनलाइन सेलींग में मदद करता है। बिज़नेस क्या हासिल करना चाहता है, उसके बेसिस पर वो प्लान बनाते हैं। जैसे की, यदि कोई बिज़नेस ज्यादा प्रोडक्ट्स बेचना चाहता है, तो यह कंसल्टेंट यह देखेगा कि कितने लोग उसकी वेबसाइट पर आते हैं और उन्हें और ज्यादा कस्टमर्स कैसे मिल सकते हैं, इसके बारे में बताता है। ये बिज़नेस ओनर्स को बेहतर निर्णय लेने में मदद करते हैं। महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब करने का यह एक आसान तरीका है, बस इसके लिए लेडीज को कुछ चीजें सीखनी होगी, तभी जाकर वह अच्छी ई-कॉमर्स कंसल्टेंट बन सकती है।

10) ऑनलाइन रीसेलिंग

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज में बेस्ट ऑप्शन है ऑनलाइन रीसेलिंग। लेडीज दूसरे लोगों द्वारा या कंपनियों से खरीदी गई चीजें ऑनलाइन बेच सकती हैं। वे अच्छी कीमतों पर बेचने के लिए चीज़ें ढूंढ सकते हैं और फिर उन्हें eBay या Amazon जैसी वेबसाइटों पर बेच सकती हैं । meesho भी एक ऐसी ऐप है जिसमे बेहद आसानी से रीसेलिंग की जा सकती है। लेडीज के कपड़े, बच्चो के कपड़े, घर में इस्तेमाल किये जाने वाली चीजे यहॉ पर बेचकर पैसे कमा सकती हैं। इसमें किसी भी तरह की इंवेट्समेन्ट की जरूरत नही होती है।

11) लैंग्वेज ट्रांसलेशन

कुछ लेडीज जो अलग-अलग लैंग्वेज अच्छी तरह से बोल सकती हैं, वो ऑनलाइन कुछ ऐसी कंपनियां है जिसके लिए लैंग्वेज ट्रांसलेशन का काम कर सकती हैं। यह महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब है। इस तरह के काम लेडीज अपने घर परिवार जे साथ रहकर कर सकती हैं। और इस तरह के काम से वह दिन का 500 से 1000₹ कमा सकते हैं।

12) केक मेकिंग

केक मेकिंग का महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब एक अच्छा और आसान वर्क फ्रॉम होम है। अगर आप मिठाईयां बनाने में माहिर हैं, तो आप केक बनाने में माहिर हो सकती हैं और इससे आप घर बैठे अपना बिज़नेस शुरू कर सकती हैं। आप अलग-अलग तरह के केक, कप केक, और पेस्ट्री बनाकर उन्हें बेच सकते हैं। इससे आप अपने हुनर को फुल टाइम बिज़नेस में बदल सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। ये आपके घर परिवार के साथ समय बिताते हुए यह काम कर सकते हैं।

13) कुशन मेकिंग

कुशन बनाना एक अच्छा काम है जो घर से किया जा सकता है, खासकर यह लेडीज के लिए सबसे अच्छा काम है। कुशन बनाना सीखना भी आसान है और इसके लिए बेहद कम इन्वेस्टमेंट लगता है। आप अपने खुद का कुशन मेकिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं या फिर किसी कंपनी के लिए काम कर सकते हैं जो कुशन बनाती है। शुरुआत करने के लिए, आपको बेसिक सामान खरीदना होगा, जैसे फैब्रिक, फोम और सिलाई का सामान। और इनसे कुशन बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Chegg-जोइन-करें-06

महिलाओं को घर बैठे जॉब करने के लिए ज़रूरी चीजें

अगर घर से काम करना है तो लेडीज को कुछ जरूरी चीजें चाहिए, जैसे कि –

1. इंटरनेट कनेक्शन –

एक स्ट्रांग और फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकि कम्युनिकेशन हो सके, काम के रिसोर्सेज एक्सेस किया जा सके, और असाइनमेंट ऑनलाइन सबमिट की जा सके।

2. शांत जगह पर अपना सेटअप करें –

एक अलग से कमरा या फिर घर के किसी शांत कोने में एक जगह सेटअप कर लें, जहाँ डिस्ट्रक्शन्स नही होंगी, और काम पर फोकस बना रहेगा, प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी।

3. जरूरत की चीजें –

काम के लिए जरूरत के हिसाब से, एक कंप्यूटर या लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, हेडफोन और दूसरे जरूरी सामान होने चाहिए ताकि काम बेहतर तरीके से किया जा सके।

4. टाइम मैनेजमेंट –

घर से काम करने के लिए अच्छा टाइम मैनेजमेंट और डिसिप्लिन होना चाहिए, ताकि टास्क को प्रायॉरिटी दी जा सके, डेडलाइन के पहले काम हो सके, वर्क और लाइफ दोनों को मेंटेन किया जा सके।

5. कम्युनिकेशन –

दूसरो के साथ काम करते वक़्त इफेक्टिव कम्युनिकेशन बहुत जरूरी है। लेडीज को ईमेल, फ़ोन, या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के क्लाइंट्स और टीम मेंबर के साथ डिस्कस करना पड़ सकता है, ऐसे में उनकी कम्युनिकेशन अच्छी होनी चाहिए।

लेडीज के लिए घर बैठे जॉब करने के लाभ

लेडीज के लिए घर बैठे जॉब/नौकरी करने के कई फायदे है, जैसे कि –

● समय की कोई पाबंदी नही होती

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के वजह से समय की कोई पाबंदी नही होती है। लेडीज़ जब चाहे तब अपने खाली समय मे यह काम कर सकती हैं, इससे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर असर नही पड़ सकता है।

● पैसों की बचत कर सकते है

यदि कोई भी लेडीज ऑफलाइन जॉब करती है तो उन्हें ट्रेवल, प्रोफेशनल क्लोथ्स, रेंटिंग, मेस आदि जैसे कई खर्चे करने पड़ते हैं। पर यदि वह वर्क फ्रॉम होम जॉब करती हैं, तो लेडीज अपना यह सारा खर्च बचा सकती हैं।

● प्रोडक्टिविटी को बढ़ाता है

घर मे अपने लोगो के बीच में आराम से काम करने का मौका वर्क फ्रॉम होम जॉब देता है। इससे लेडीज अपने घर पर, अपने पसंदीदा एनवायरनमेंट में काम कर सकती हैं।

● घर बैठे करियर बनाने का मौका मिलता है

इस तरह के जॉब से लेडीज अपने सपनो को पूरा कर सकती हैं, अपनी स्किल्स को घर बैठे सीख कर एक अच्छी सैलरी वाला जॉब पा सकती है।

● बिना किसी हेल्थ नुकसान और पूरी सेफ्टी से काम कर सकते है

घरसे काम करने का यही सबसे बड़ा फायदा है कि इससे हेल्थ को कोई परेशानी नही हो सकती है। घर मे अपने रूम में बैठकर, जब चाहे तब काम कर सकते हैं और थक जाने पर रेस्ट भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष

घर से काम करने से महिलाओं को जब चाहे तब काम करने का मौका मिलता है। इसमें टाइम की कोई लिमिट नही होती है। इस तरह हजारों ऑनलाइन जॉब्स के वजह से, महिलाएं ऐसा करियर चुन सकती हैं जो उनके स्किल्स और इंटरेस्ट से जुड़ा होता है। ऊपर बताये हुए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके महिलाएं घर से काम करने की एक सफल यात्रा शुरू कर सकती हैं और इससे मिलने वाले फायदों का आनंद ले सकती हैं। यदि कोई भी महिला चाहती है कि वह सेल्फ डिपेंडेड बने और अपने सपनो को पूरा कर सके, तो यह सबसे बेस्ट महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब है।

क्या आपको पढ़ाना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिज से स्टूडेंट्स की मदद करे, उनके सवालों का जवाब दें और उसके बदले में पैसे कमाए। तो देरी किस बात की, आज ही chegg पर Q&A expert के लिए अप्लाई करें और अपने सपनों को पूरा करें।

Chegg जोइन करें 01

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब कौन से हैं?

कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए कई घर बैठे जॉब अवेलेबल हैं। जैसे कि- आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम, ऑनलाइन सर्वे, हैंडमेड बनी वस्तु का बिज़नेस, कुकिंग क्लासेस, या फिर ebook पब्लिशिंग आदि। ये सभी काम आप अपने घर से ऑनलाइन कर सकती हैं, इसमें आपको ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती है और अपने खाली समय मे आप ये कर सकते हैं। महिलाओं के लिए घर के कामों के साथ-साथ जॉब करके पैसा कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

क्या गाँव की महिलाएं ऑनलाइन जॉब कर सकती हैं?

हां, गाँव की महिलाएं भी ऑनलाइन जॉब कर सकती हैं। आजकल इंटरनेट की वजह से, घर बैठे अपने स्किल्स का इस्तेमाल करके ऑनलाइन काम कर सकती हैं। ब्लॉग वेबसाइट, ऑनलाइन सर्वे, ई-मेल भेजना, और डेटा एंट्री जैसी साइट्स के जरिए हिंदी, मराठी, गुजराती, तेलुगु, तमिल, ऐसे कई तरह के लैंग्वेज में गांव की महिलाएं घर से जॉब करके अपने जीवन में बदलाव ला सकती हैं।

क्या पैकिंग का काम करना महिलाओं के लिए घर बैठे अच्छा जॉब रहेगा?

हां, महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम अच्छा जॉब हो सकता है। इसके लिए आपको एक छोटी सी जगह की आवश्यकता होती है जहां आप प्रोडक्ट्स को पैक कर सकें। यह काम महिलाओं के साथ साथ बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी कर सकते हैं।

मोबाइल से लेडीज वर्क फ्रॉम होम जॉब कैसे करें?

मोबाइल से लेडीज वर्क फ्रॉम होम जॉब करने के लिए, आपको सबसे पहले एक अच्छी काम देने वाली कंपनी या वेबसाइट को चुनना होगा। आप जॉब पोर्टल्स, फ्रीलांसिंग साइटों और सोशल मीडिया के जरिए ऐसी कंपनियों या वेबसाइटों को ढूंढ सकते हैं जो लेडीज के लिए घर से काम का ऑप्शन देते हैं। फिर, आप उनसे ईमेल के जरिए कांटेक्ट करके जॉब के बारे में पूछ सकते हैं और जॉब को अप्लाई कर सकते हैं।

अनपढ़ महिलाओं के लिए काम?

अनपढ़ महिलाओं के लिए भी कुछ काम है जो घर बैठे किये जा सकते हैं। जैसे केक बनाना, अचार बनाना, पापड़ बनाना, मेस, सेवइयां बनाना आदि कई तरीके हैं। इन सभी तरीको से अनपढ़ महिलाएं भी घर बैठे पैसा कमा सकती हैं। और यदि यह अपने साथ किसी पढ़े लिखे व्यक्ति को लेती है, तो उसकी मदद से वह अपना कुकिंग चैनल भी यूट्यूब पर शुरू कर सकती है, अपना खुद का ई – कॉमर्स स्टोर भी बनाकर चला सकती हैं।

ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे

adhik sambandhit lekh padhane ke lie

यह भी पढ़े