Quick Summary
आज YouTube दुनिया के सबसे पॉपुलर डिजिटल प्लेटफॉर्म में से एक है। यूट्यूब इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है, जहां हर जगह के यूजर हंसने, सीखने या अपने पसंदीदा टीवी शो के क्लिप देखने के लिए वीडियो देखते हैं। YouTube इतना पॉपुलर हो गया है कि कोई भी व्यक्ति एक सफल YouTube चैनल बना सकता है, जब तक कि वह मेहनत करने के लिए तैयार है। आप अपने प्रोडक्ट, फूड रेसिपी या फनी कंटेंट बनाकर YouTube पर डाल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बहुत ही जरूरी जानकारी दे रहे हैं, आज ही अपना यूट्यूब चैनल चालू करो और पैसे कमाओ।
वैसे तो अधिकतर लोग अपना YouTube चैनल बनाना चाहते हैं, पर उन्हें YouTube बनाने की पूरी जानकारी नहीं है, जिससे कि वे YouTube बनाने के बाद भी कई गलतियां कर बैठते हैं। इससे उन्हें लोगों तक सही से पहुंचने में प्रॉब्लम होती है और वे निराश होकर YouTube चैनल बंद कर देते हैं। यहां हम यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, इस बारे में स्टेप-बाई-स्टेप बता रहे हैं।
YouTube अकाउंट बनाने से पहले आपको Google अकाउंट बनाना होगा, क्योंकि YouTube अकाउंट, Google अकाउंट से कनेक्टेड होते हैं (Google YouTube की पैरेंट कंपनी है)। यदि आपके पास पहले से Google खाता नहीं है, तो आपको एक बनाने की आवश्यकता होगी। आप https://mail.google.com/mail/ पर जाकर मुफ्त में Google खाता बना सकते हैं।
YouTube अकाउंट बनाने के लिए आपको YouTube.com पर जाना होगा और ऊपर की तरह दाएं कोने (right corner) में साइन इन पर टैप करना होगा।
प्रोफ़ाइल आइकन के अंतर्गत चैनल बनाएं ऑप्शन पर जाने के बाद अपना नाम और YouTube हैंडल enter करें और एक प्रोफ़ाइल फ़ोटो अपलोड करें। आपके द्वारा चुना गया नाम और फोटो दूसरों को साइट पर दिखाई देगा। इसलिए, यहां ब्रांड का नाम और लोगो (logo) का उपयोग करना बेहतर होगा।
अपने YouTube चैनल के निम्नलिखित elements को कस्टमाइज करने के लिए लेआउट टैब पर टैप करें:
चैनल की ब्रांडिंग अपडेट करने के बाद अपने हैंडल और यूआरएल जैसे डिटेल्स अपडेट करें। इसके लिए बेसिक इंफो टैब पर टैप करें। आप लिंक और कांटेक्ट इंफो भी ऐड कर सकते हैं और अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन भी लिख सकते हैं।
डिस्क्रिप्शन में कुछ कीवर्ड और हैशटैग ऐड करने से टारगेट ऑडियंस को आपके चैनल ढूंढने में मदद मिलेगा। यह छोटा हो सकता है, लेकिन यह कम्युनिकेशन और डिस्कवरी दोनों के लिए पावरफुल टूल है, इसलिए आप इसे सही से डालें।
और बस! आपका YouTube चैनल बन गया है।
जब एक बार YouTube चैनल बनाने की प्रोसेस पूरी हो जाए, तब आप अपने चैनल में कुछ कंटेंट डाल सकते हैं। पहली वीडियो डालने के लिए आपको कन्फ्यूजन हो सकती है इसलिए वीडियो अपलोड करते समय इन प्रोसेस को फॉलो करें।
हमने यूट्यूब चैनल बना तो लिया पर उसपर अपलोड क्या करें? किस तरह का कंटेंट अपलोड करें? । नीचे दी हुई जानकारी से आज ही यूट्यूब चालू करें और वीडियोस अपलोड करना शुरू करिये।
अपने YouTube चैनल के ऐसे niche का चयन करें, जिसके बारे में आपको जानकारी हो और जिसे लेकर आप पैशनेट हो। यह कुछ ऐसा होना चाहिए जिसके बारे में आप लगातार कंटेंट बना सकें। आपका niche कुकिंग और ट्रैवल से लेकर टेक्नोलॉजी और गेमिंग तक कुछ भी हो सकता है।
अपने टारगेट ऑडियंस, कॉम्पिटिशन और पॉपुलर ट्रेंड्स को समझने के लिए अपने कैटेगरी पर गहन रिसर्च करें। इससे आपको न केवल यह समझने में मदद मिलेगी कि आपके ऑडियंस के लिए क्या काम करता है, बल्कि यह भी कि कौन से ऐसे ट्रेंड्स हैं जिनका आपकी कंटेंट में समावेश किया जा सकता है। इस प्रकार की रिसर्च से आप ऐसी कंटेंट बनाने में सक्षम होंगे जो आपके ऑडियंस को आकर्षित करे और उनकी रुचियों के हिसाब से अधिक प्रभावी साबित हो।
अपने चैनल की कांसेप्ट, स्टाइल और उस कंटेंट के प्रकार को डिफाइन करें जिसे आप बनाना चाहते हैं। अपने वीडियो का फॉर्मेट डिसाइड करें, जैसे ट्यूटोरियल, वीलॉग, रिव्यू या मनोरंजन आदि।
एक अच्छे कैमरा, माइक्रोफ़ोन और वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर सहित आवश्यक इक्विपमेंट में निवेश करें। वीडियो की क्वालिटी के लिए लाइटिंग भी जरूरी है।
कंटेंट क्रिएट शुरू करें। Ensure करें कि आपके वीडियो अच्छी तरह से एडिट, हाई क्वालिटी और इंगेजिंग हो। अपने ऑडियंस को वैल्यू देने पर ध्यान दें।
लगातार अपलोड शेड्यूल पर टिके रहें। यह आपके ऑडियंस को इंगेज और इंफोर्मेड बनाए रखने में मदद कर सकता है।
कमेंट्स का जवाब दें और अपने ऑडियंस से जुड़ें। अपने चैनल के आसपास एक कम्युनिटी शुरू करना जरूरी है।
अपने एनालिटिक्स से लगातार सीखते रहें। क्या काम कर रहा है और क्या नहीं, इस पर ध्यान दें। अपनी कंटेंट और स्ट्रेटेजी को उसी के अनुसार एडजस्ट करें।
YouTube द्वारा सेट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद YouTube चैनल से कई मोनेटाइजेशन तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। यहाँ कुछ प्राइमरी तरीके दिए गए हैं, जिनसे YouTube चैनल रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं:
विज्ञापन रेवेन्यू यूट्यूब चैनल से पैसा कमाने का यह सबसे आम तरीका है। AdSense मोनेटाइजेशन के लिए एलिजिबल होने के लिए आपके चैनल को स्पेसिफिक रिक्वायरमेंट को पूरा करना होगा, जिसमें पिछले 12 महीनों में कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 वॉच हवर शामिल हैं। एक बार एलिजिबल होने पर आप अपने वीडियो पर विज्ञापन दिखा सकते हैं। विज्ञापन आपके वीडियो के पहले, उसके दौरान या बाद में दिखाई देंगे, और आप इन विज्ञापनों से जनरेट रेवेन्यू का एक हिस्सा अर्न करेंगे। आपके YouTube की कमाई विज्ञापन के प्रकार, व्यूअर इंगेजमेंट और विज्ञापन दाता की मांग जैसे कारकों पर निर्भर करती है।
अगर आपके चैनल पर 30,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, तो आप अपने ऑडियंस को चैनल मेम्बरशिप्स ऑफर कर सकते हैं। मेंबर्स बनने के बाद मेंबर बैज, एक्सक्लूसिव कंटेंट और सिर्फ मेंबर्स के लिए लाइव चैट तक पहुंच जैसे बेनिफिट के बदले में हर महीने कुछ पैसे देना पड़ सकता है। इससे आप मेम्बरशिप्स फीस का एक हिस्सा कमाते हैं।
लाइव स्ट्रीम के दौरान, व्यूअर अपने मैसेज या स्टिकर को चैट में हाइलाइट करने के लिए सुपर चैट या सुपर स्टिकर खरीद सकते हैं। क्रिएटर्स को इन परचेज से रेवेन्यू का एक हिस्सा कमा सकते हैं।
एलिजिबल चैनल अपने ऑफिशियल मर्चेंडाइज को सीधे अपने YouTube वीडियो पर डिस्प्ले करने के लिए मर्चेंडाइज शेल्फ का उपयोग कर सकते हैं। जब व्यूअर मर्चेंडाइज आइटम पर क्लिक करते हैं और परचेज करते हैं, तो चैनल बिक्री का एक हिस्सा अर्न करता है।
आप ब्रांडों के साथ कॉलेबोरेट कर सकते हैं और अपने वीडियो में उनके प्रोडक्ट या सर्विस को स्पॉन्सर कर सकते हैं। इससे आपको उस ब्रांड से पैसे कमाने का मौका मिल सकता है।
कुछ व्यूअर YouTube के सुपर चैट, पेपाल या पैट्रियन जैसे प्लेटफार्मों के जरिए डोनेशन भेजकर सीधे आपके चैनल का सपोर्ट करना चुन सकते हैं। हालांकि यह एक कंसिस्टेंट इनकम सोर्स नहीं है, फिर भी यह एक्स्ट्रा रेवेन्यू कमाने में मदद कर सकता है।
पैट्रियन और किक स्टार्टर जैसे प्लेटफ़ॉर्म क्रिएटर को निरंतर या हर प्रोजेक्ट आधार पर अपने व्यूअर से फाइनेंशियल सपोर्ट देने के लिए Allow करता है।
अगर आप ई-पुस्तकें, कोर्सेस या प्रीसेट जैसे डिजिटल प्रोडक्ट बनाते हैं, तो आप उन्हें अपने YouTube व्यूअर को प्रमोट और बेच सकते हैं।
यह भी पढ़े:-
YouTube पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
आपके YouTube चैनल की सफलता आपकी कंटेंट की क्वालिटी और कंसिस्टेंसी के साथ-साथ आपके ऑडियंस के साथ इंगेज होने की एबिलिटी पर निर्भर करती है। ऑडियंस बनाने और अपने चैनल को बढ़ाने में समय लगता है, इसलिए आपको धैर्य रखना और अपनी कोशिश में लगे रहना जरूरी है। आपकी मेहनत कभी जल्दी तो कभी देर से लोगों के सामने आता है। ऐसे में मेहनत करते रहे और रोजाना वीडियो डालते रहें।
क्या आपको पढ़ाना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिज से स्टूडेंट्स की मदद करे, उनके सवालों का जवाब दें और उसके बदले में पैसे कमाए। तो देरी किस बात की, आज ही chegg पर Q&A expert के लिए अप्लाई करें और अपने सपनों को पूरा करें।
यूट्यूब चैनल खोलने के लिए Google अकाउंट बनाएं, YouTube अकाउंट बनाएं, चैनल को कस्टमाइज करें, चैनल की ब्रांडिंग अपडेट करें, कंटेंट ऐड करें।
YouTube अकाउंट में लॉगिन करने के लिए www.youtube.com पर जाएं, अपने जीमेल अकाउंट से साइन इन करें। यदि आपके पास पहले से ही YouTube अकाउंट है, तो आप अपने YouTube अकाउंट में सीधे लॉगिन हो जाएंगे।
YouTube अकाउंट और YouTube चैनल के बीच में अंतर:
YouTube अकाउंट: YouTube अकाउंट आपकी पहचान (आपका पहचान डेटा, जैसे कि आपके वीडियो हिस्ट्री) को सेव करने के लिए होता है। यह एक Google अकाउंट का हिस्सा होता है।
YouTube चैनल: YouTube चैनल एक वीडियो सीरीज़ या वीडियो क्रिएट के लिए होता है, जिस पर आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं और अपने ऑडियंस के साथ शेयर कर सकते हैं। इसमें चैनल का नाम, वीडियो, लोगो, और बैनर आपके चैनल की पहचान का हिस्सा होते हैं।
यूट्यूब के किसी एक वीडियो या एक से अधिक वीडियो को मिलाकर 1 मिलियन व्यूज होते है, तो आमतौर पर $2,000 और $4,000 के बीच मिल सकता है। यह आपके व्यूअर के रीजन और वीडियो के लेंथ के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।
ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे
adhik sambandhit lekh padhane ke lie
Chegg India does not ask for money to offer any opportunity with the company. We request you to be vigilant before sharing your personal and financial information with any third party. Beware of fraudulent activities claiming affiliation with our company and promising monetary rewards or benefits. Chegg India shall not be responsible for any losses resulting from such activities.
Chegg India does not ask for money to offer any opportunity with the company. We request you to be vigilant before sharing your personal and financial information with any third party. Beware of fraudulent activities claiming affiliation with our company and promising monetary rewards or benefits. Chegg India shall not be responsible for any losses resulting from such activities.
© 2024 Chegg Inc. All rights reserved.