Quick Summary
आज के दौर में हम सब फ्री समय में या तो इंस्टाग्राम, फेसबुक पर वीडियो देखते रहते हैं या फिर ऑनलाइन गेम खेलते रहते हैं और सोचते हैं कि कितना अच्छा होता यदि वीडियोस देखने या गेम खेलने के बदले में हमें पैसे मिलते तो।आप सहीं सोच रहें है, क्योंकि अब पेटीएम की मदद से आप वीडियोस देखकर और गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते है। क्योंकि अब पेटीएम सिर्फ पैसे ट्रांसफर और रिचार्ज ही नहीं करता है बल्कि अपने प्लेटफार्म की हेल्प से पैसे कमाने के मोके भी देता है और इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि पेटीएम में पैसे कमाने वाला ऐप्स कौन से हैं जिनकी हेल्प से आप रोज़ाना पेटीएम कैश कमा सकते हैं।
आज के इस डिजिटल दौर में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए हम सब पेटीएम का यूज़ करते हैं लेकिन जिनको पेटीएम के बारें में नहीं पता उनकों हम बता देते हैं कि पेटीएम एक ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफार्म है जो ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर, रिचार्ज, बिलों का भुगतान और बैंकिंग से रिलेटेड फैसिलिटी प्रोवाइड करता है।
इसके साथ ही पेटीएम दूसरे ऐप जैसे गोआईबीबो, मेक माई ट्रिप, ओला, स्विगी जैसे अलग-अलग सर्विस देने वाले ऐप्स के लिए अपना प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है यानि कि आप पेटीएम ऐप की मदद से ओला भी बुक कर सकते हैं और स्विगी से खाना भी आर्डर कर सकते हैं।
Paytm से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ गेम्स खेलने होते है जिससे आपको पॉइंट्स मिलते है। नीचे हम आपको उन सभी गेमिंग और वीडियोस ऐप्स की जानकारी देने वाले है जहाँ आपको गेम खेलने और वीडियोस देखने पर पॉइंट मिलते है और आप इन पॉइंट्स को पेटीएम की मदद से पेटीएम कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं और फ्री पेटीएम कैश गेम से पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन सभी पेटीएम में पैसे कमाने वाला ऐप्स के बारें में बात करेंगे।
इस लिस्ट में वे सभी ऐप शामिल है जो वीडियो, आर्टिकल, गेमिंग से पैसे कमाने में आपकी हेल्प करती है। लेकिन हम आपकी सुविधा के लिए वीडियोस एप और गेमिंग ऐप को अलग-अलग कैटेगिरी में बांटकर आपको बता रहे हैं जिससे कि आपका जिसमें भी इंटरेस्ट हो उस ऐप का यूस करके आप पैसे कमा सकते हैं।
यहाँ हम आपको ऐसे वीडियोस ऐप्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन पर आप वीडियो देखकर और आर्टिकल पढ़ कर पॉइंट बना सकते हैं और उन पॉइंट्स को पेटीएम कैश में कन्वर्ट करके पैसे कमा सकते हैं।
ऐप का नाम | प्रति वीडियो कमाई | प्रतिदिन संभावित कमाई |
RozDhan | ₹1.00 – ₹2.00 | ₹50-₹100 |
Sharchat | ₹0.20 – ₹0.50 | ₹10 – ₹25 |
Roposo | ₹0.10 – ₹0.30 | ₹5 – ₹15 |
Pocket Money | ₹0.05 – ₹0.20 | ₹2 – ₹10 |
Cashboss | ₹0.02 – ₹0.10 | ₹1 – ₹5 |
RozDhan एक Real paytm cash देने वाली ऐप्प है। इसपर आप आर्टिकल पढ़ने, वीडियो देखने, स्पिन करके और अनेक प्रकार के छोटे-छोटे टॉस्क कम्पलीट करके coin कलेक्ट कर सकते हैं और इन coins को पेटीएम कैश में कन्वर्ट किया जा है।
इसके अलावा RozDhan App को अपने दोस्तों के साथ Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं। हर Sign Up पर आपको 25 रूपये मिलते हैं। RozDhan App को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर में RozDhan App को 4.0 की रेटिंग दी गई है और 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है।
शेयरचैट ऐप भी, इंस्टाग्राम और अन्य वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म की तरह एक शार्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसपर आप अपने शार्ट वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपके पास अधिक फॉलोवर्स होने चाहिए लेकिन शेयरचैट विडियो के view के हिसाब से पैसे देता है और इसके अलावा आप शेयर चैट के Refferal Program, Sharechat Champion Program से जुड़कर भी पैसे कमा सकते हैं और आसानी से अपने पैसे अपने पेटीएम अकाउंट में ऐड कर सकते हैं।
Roposo App एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसपर आप वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते होI Roposo App भी शेयर चैट ऐप की तरह ही भारतीय शार्ट वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जिसको अविनाश सक्सेना, मयंक भंगादिया और कुशाल शुभांक ने मिलकर बनाया हैI
Roposo App पर आप शार्ट वीडियो देखकर, वीडियो को रेफर करके और वीडियो बनाकर पैसे कमा सकता हो एवं इस ऐप में 10 रुपए हो जाने पर आप अपने पैसे पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हो इसलिए यह भी बेस्ट पेटीएम कैश ऐप हैI
Roposo App में 10 रूपये हो जाने पर इसे आप अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं. अगर आप Real Paytm Cash कमाना चाहते हैं तो Roposo एक Best एप्लीकेशन हैI
पॉकेट मनी ऐप, छोटे-छोटे आसान से टॉस्क जैसे – survey करके, Ads देखने जैसे टॉस्क कम्पलीट करने पर आपको बहुत अच्छा पेटीएम कैश देता है। पॉकेट मनी ऐप, पेटीएम कैश कमाने के लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन है, इससे आप रोज़ाना 7 हज़ार तक का पेटीएम कैश कमा सकते हैI
इसके अलावा आप पॉकेट मनी ऐप से अपने बिल का भुगतान, कैब और मूवी की टिकट भी बुक कर सकते हैं और बदले में एक ऐप आपको coins देता है जिनको आप पेटीएम कैश में कन्वर्ट कर सकते हैंI
cashboss एक बेस्ट पेटीएम कैश देने वाला ऐप है। इसमें आप गेम, क्विज़ खेलकर और स्पिन करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप ऐप रेफर करके भी कैश कलेक्ट कर सकते हैं और एक बार आपके पैसे 20 रुपए से ज्यादा हो जाते हैं तो आप उनको अपने पेटीएम कैश में कन्वर्ट कर सकते हैंI
इसके अलावा आप cashboss ऐप की मदद से आसानी से मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है और यह ऐप हर रिचार्ज पर आपको बहुत ही अच्छा कैश देता है और इस तरह आप इस ऐप की हेल्प से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैंI
क्रम संख्या | वीडियोस देखकर पेटीएम में पैसे कमाने वाले अन्य ऐप्स | प्रतिदिन कमाई |
1 | RozDhan | ₹50-₹100 |
2 | Earn Karo | ₹20-₹50 |
3 | Swagbucks | ₹100-₹500 |
4 | Moji | ₹50-₹100 |
हमारी इस पेटीएम कैश कमाने वाले गेम्स की लिस्ट में हमने उन सभी genuin और Real गेमिंग ऐप्स को शामिल किया है जिनसे आप अपने फ़ेवरेट गेम खेलकर पेटीएम कैश कमा सकते हो। ये सभी ऐप्स आपको बहुत अच्छा पेटीएम कैश भी देते हैं और इसके अलावा आप इनसे फ्री रिचार्ज, मूवी टिकट भी बुक कर सकते हैं। चलिए देखते हैं उन सभी एप्स के नाम जिनसे आप फ्री गेम खेल सकते हैं और पेटीएम कैश कमा सकते हैंI
पैसे कमाने वाला गेम पेटीएम | प्रति गेम कमाई | प्रतिदिन संभावित कमाई |
Winzo | ₹5 – ₹20 | ₹50 – ₹200 |
MPL | ₹2 – ₹10 | ₹20 – ₹50 |
Paytm First Games | ₹3 – ₹15 | ₹30 – ₹150 |
Ludo Ninja | ₹1 – ₹5 | ₹10 – ₹25 |
Gamethon | ₹2 – ₹10 | ₹20 – ₹50 |
अगर आप भी गेम खेलने के शौकीन हैं तो winzo ऐप आपके लिए एक बहुत ही अच्छा पेटीएम कैश कमाने का ऑप्शन हो सकता है। winzo ऐप में आपको बहुत सारे गेम्स देखने को मिलेंगे और आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से गेम खेल सकते है और यदि आप उस गेम तो जीतते हैं तो आपको coins मिलते हैं जिनको आप पेटीएम कैश में कन्वर्ट कर सकते हैंI
इसके अलावा आपको winzo ऐप से अमेज़ॅन वाउचर, टीवी शो सदस्यताएं, फैशन स्टोर उपहार कार्ड आदि भी मिलते है। इस ऐप को रेफर करने पर आप तुरंत ही 10 रुपए तक का Paytm नकद प्राप्त कर सकते हैं और यदि इसमें आप रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको 50 रुपए तक बोनस मिल सकता है।
Winzo app की तरह ही MPL app भी बहुत ही लोकप्रिय गेम ऐप है और youtube पर भी इसके ad दिखाई देते हैंI
Mpl ऐप पर अकाउंट बनाने पर यह ऐप आपको बोनस देता है और इसी बोनस से आप इस ऐप में गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप में आप अन्य गेम्स के अलावा क्रिकेट लीग में भी हिस्सा ले सकते है और coin जीत सकते हैं और कॉइन्स को आसानी से पेटीएम कैश में कन्वर्ट कर सकते हैंI
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। यह ऐप अभी तक करोड़ो लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत अच्छा ऑप्शन बनकर उभरा हैI
Paytm First Games App, पेटीएम कंपनी का ही गेमिंग ऐप है इसलिए पेटीएम कैश कमाने और गेम खेलने के लिए एक बहुत ही अच्छा ऐप माना जाता है। Paytm First Games App पर login करते ही आपको 1500 रुपए बोनस के प्राप्त होते हैं जिनको आप पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते है और कैश कमा सकते हैंI
Paytm First Games App को अब तक करोड़ो लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है लेकिन इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया सकता है बल्कि इस ऐप को Paytm First Games की ऑफिसियल साइट से डाउनलोड करना होगाI
अगर आप ludo गेम के दीवाने हैं तो आपके लिए LudoNinja App आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इस ऐप में आप अकेले भी गेम सकते हो और मल्टीप्लेयर लूडो गेम भी आपको यहां मिल जाता है इसके अलावा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से लूडो खेलने का मौका भी आपको मिलता है।
पेटीएम कैश कमाने केलिए यह लूडो गेम बहुत लोकप्रिय माना जाता है और इसके गूगल प्ले स्टोर पर करीब 5 मिलियन से भी अधिक download हो चुके है।
हमने मोबाइल से पैसे कमाने वाला गेम पेटीएम की लिस्ट में आपको 4 सबसे अच्छे ऐप बताये है और इस लिस्ट में हमारा अगला ऐप है Gamethon ऐप्प जो की गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैI
Gamethon ऐप पर आप पूल, फ्रूट ब्लास्ट, नाइफ कूल, बास्केटबॉल, एयर बैटल, कैंडी मैच जैसे विभिन्न प्रकार के गेम खेल सकते हैं और Real paytm cash कमा सकते हैं। इस ऐप की सबसे अच्छी खासियत जो इसे दूसरे गेमिंग ऐप से अलग बनाती है वह यह हैं कि इस ऐप में आपको 24 घंटे लाइव टूर्नामेंट देखने को मिलता है और टूर्नामेंट के लाइव होने तक आप जितना चाहे उतनी बार गेम खेल सकते हैं और जीते हुए पैसो को पेटीएम कैश या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैंI
क्रम संख्या | गेम खेल कर पेटीएम में पैसे कमाने वाले अन्य ऐप्स | प्रतिदिन कमाई |
1 | MPL | ₹50-₹200 |
2 | GameZone | ₹20-₹50 |
3 | Loco | ₹100-₹500 |
4 | Mcent | ₹20-₹50 |
दोस्तों हमने आपको पेटीएम की हेल्प से गेम खेलकर और वीडियोस देखकर पैसे कमाने वाले सभी ऐप्स की जानकारी दी है जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते है। लेकिन यदि सावधानी न रखी जाये तो इन सभी ऐप्स से आपको कुछ नुकसान भी उठाने पड़ सकते है।
आइये जानते हैं कि इन सभी एप्स के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं –
दोस्तों गेमिंग का शौक तो हम सभी को होता है लेकिन ये गेमिंग ऐप हमारा बहुत ज्यादा टाइम ख़र्च कर देते है और धीरे-धीरे हमें इन गेमिंग की आदत पड़ जाती है। इसलिए गेम खेलते समय हमें ध्यान रखना होगा कि हम गेम खेले न कि गेम हमारे साथ खेलने लगे इस बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी है।
हम जब भी किसी भी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो वह ऐप हमसे कुछ इनफार्मेशन लेता हैं जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, लोकेशन। इसके अलावा ये सभी ऐप हमसे हमारी मोबाइल गैलरी का एक्सेस भी लेते है और ऐसे में हमारी बहुत से पर्सनल इनफार्मेशन इन एप्स के सर्वर पर सेव हो जाते है जिसका मिसयूज़ भी हो सकता है। इसलिए किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले चैक करले कि वह ऐप जैनुइन है या नहीं।
आज के इस डिजिटल दौर में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्शन अवलेबल है। लेकिन यदि आप चाहते है कि वीडियो देखते हुए या गेम खेलते हुए आप पैसे कमा सके तो इसके लिए हमने आपको लगभग 10 सबसे अच्छे ऐप बताए है जिनसे आप वीडियोस भी देख सकते हैं, गेम भी खेल सकते हैं और पेटीएम कैश भी कमा सकते हैं। ये सभी ऐप्स ट्रस्टेड भी है और Genuine भी इसलिए आप बिना किसी परेशानी के इनका उपयोग भी कर सकते है और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैंI
क्या आपको पढ़ाना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिज से स्टूडेंट्स की मदद करे, उनके सवालों का जवाब दें और उसके बदले में पैसे कमाए। तो देरी किस बात की, आज ही chegg पर Q&A expert के लिए अप्लाई करें और अपने सपनों को पूरा करें।
गेम खेलकर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बताये गए ऐप्प को डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर उस ऐप्प का नाम सर्च कीजिये और ऐप्प का आइकॉन नज़र आने पर इनस्टॉल पर क्लिक कीजिये, वह ऐप्प थोड़ी देर में आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा। इसके अलावा आप उस गेम से सम्बंधित वेबसाइट पर जाकर भी ऐप्प को डाउनलोड कर सकते हैंI
किसी भी गेम को खेलकर कितनी कमाई हो सकती है यह उस गेम के ऐप्प के ऊपर निर्भर करती है। सभी ऐप्स की पॉलिसी अलग-अलग हो सकती है और वह ऐप्प आपको कितना पैसा देगा यह भी ऐप्प की डिस्प्ले पर दिखाई देता हैI
यदि आप फ्री पेटीएम कैश जीतना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से पेटीएम कैश देने वाला गेम डाउनलोड करके गेम खेलना होगा। उसके बाद आप गेमिंग ऐप्प से कॉइन्स या पॉइंट जीतते है तो आप उन कॉइन्स को अपने पेटीएम कैश में ट्रांसफर कर सकते हैंI
पेटीएम में पैसे कमाने के लिए ज़रूरी है कि आप अपने मोबाइल में ऐसे ऐप्प डाउनलोड करे जो वीडियो देखने या गेम खेलने के बदले में आपको पेटीएम कैश देते हो। जब आप इन ऐप्स पर गेम खेलेंगे तो ये ऐप्स आपको कुछ पॉइंट या कॉइन्स देते है जिनको आप अपने पेटीएम कैश में ट्रांसफर कर सकते है और पैसे कमा सकते हैंI
पेटीएम से पैसे कमाने के लिए आप निम्न लिखित रूल्स फॉलो कीजिये-
● सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर पेटीएम ऐप्प को इंस्टॉल कर लीजिये।
● उसके बाद पेटीएम ऐप को ओपन करके उसमे मांगी गई जानकारियाँ भर दीजिये जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि और अपनी प्रोफाइल बना लीजिये।
● अब पेटीएम में अपना बैंक अकाउंट एड्रेस भर कर upi id बना लीजिये और अब आपका पेटीएम वॉलेट ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए तैयार हैI
ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे
adhik sambandhit lekh padhane ke lie
Chegg India does not ask for money to offer any opportunity with the company. We request you to be vigilant before sharing your personal and financial information with any third party. Beware of fraudulent activities claiming affiliation with our company and promising monetary rewards or benefits. Chegg India shall not be responsible for any losses resulting from such activities.
Chegg India does not ask for money to offer any opportunity with the company. We request you to be vigilant before sharing your personal and financial information with any third party. Beware of fraudulent activities claiming affiliation with our company and promising monetary rewards or benefits. Chegg India shall not be responsible for any losses resulting from such activities.
© 2024 Chegg Inc. All rights reserved.