YouTube में 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

October 17, 2024
Quick Summary

Quick Summary

1000 व्यूज पर पैसे मिलने की राशि वीडियो की सामग्री, दर्शकों की लोकेशन, और प्लेटफ़ॉर्म के प्रकार पर निर्भर करती है; उदाहरण के लिए, YouTube पर यह $0.5 से $5 तक हो सकता है।

Table of Contents

क्या आपने भी पैसे कमाने के इरादे से यूट्यूब चैनल बनाया है और सोच रहे है कि 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?(1000 views par kitne paise milte hain) या शायद आपके 1000 या उससे ज़ादा व्यूज हो चुके है पर आपने कोई पैसे नहीं कमाए और सोच रहे है कि यह किस तरह काम करता है? YouTube से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है? Google AdSense क्या है? और एक क्रिएटर को YouTube से कितना पैसा मिलता है? तो आप सही जगह आये है। इस आर्टिकल में हम आपको ये सारी जानकारी देंगे।

आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि आख़िर YouTube से पैसे कमाने का तरीका क्या है?

Youtube Par Paise Kaise Kamaye?

YouTube पर पैसे कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन इसके लिए आम तौर पर YouTube पार्टनर प्रोग्राम (YPP) में शामिल होना ज़रूरी है। यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे कि:

  1. विज्ञापन से होने वाली आय | Advertising Revenue: YouTube पर कमाई करने का यह सबसे आम तरीका है। एक बार जब आप YPP में शामिल हो जाते हैं, तो आप अपने वीडियो पर विज्ञापन चालू कर सकते हैं। आपको विज्ञापन व्यू (RPM – रेवेन्यू पर मिल) या क्लिक के आधार पर भुगतान मिलता है।
  2. YouTube प्रीमियम से होने वाली आय | YouTube Premium Revenue: जब कोई YouTube प्रीमियम सब्सक्राइबर आपकी वीडियोस देखता है, तो आप उनकी सदस्यता शुल्क का एक हिस्सा कमाते हैं।
  3. चैनल सदस्यताएँ | Channel Memberships: आप अपने चैनल पर चैनल सदस्यता (Paid membership) ऑफर कर सकते है जिसमे आप अपने Viewers को कुछ लाभ देते है। जैसे कि जो ये मेम्बरशिप में जुड़ता है उसे बाकी लोगों से पहले आपका वीडियो देखने को मिलता है। यह तरीका बड़े यूट्यूब चैनल्स पे बेहतर काम करता है।
  4. सुपर चैट और सुपर स्टिकर | Superchat and Super stickers: दर्शक आपके लाइव चैट में या प्रीमियर के दौरान अपने Comments को हाइलाइट करने के लिए भुगतान कर सकते हैं।
  5. मर्चेंडाइज़ बिक्री | Merchandise Sales: आप अपने चैनल विवरण या सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मर्चेंडाइज़ को बढ़ावा दे सकते हैं और बेच सकते हैं। काफी वफादार फंस आपको Support करने कि लिए आपकी Merch खरीदते है। इसमें कुछ भी शामिल हो सकता है जैसे कि मग, टी-शर्ट, जैकेट, आदि।
  6. ब्रांड प्रायोजन | Brand Sponsorships: अपने वीडियो में उत्पाद प्लेसमेंट या प्रायोजित वीडियो के लिए ब्रांड के साथ साझेदारी करें।

यूट्यूब में 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? (1000 views par kitne paise milte hain?)

1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं
1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?(1000 views par kitne paise milte hain?)

ऊपर दिए हुए तरीकों में से ज़्यादा तर बड़े यूट्यूब चैनल्स पर लागू होते है। पर अगर आप एक नया चैनल शुरू कर रहे है तो आपको विज्ञापन से होने वाली आय से शुरू करना चाहिए। मान लीजिये YouTube पर किसी वीडियो को एक हजार लोगों ने देखा है, तो क्या इतने व्यूज पर YouTube के द्वारा हमें पैसा दिया जाएगा, और अगर दिया जाएगा तो यह कितना पैसा होगा?

यूट्यूब पर व्यूज के लिए नहीं, बल्कि कितने लोगों ने आपकी वीडियो पर दिखाए जाने वाले ऐड को देखा या क्लिक किया है, उसी के हिसाब से आपको पैसे दिए जाते हैं। जिसे दूसरे शब्दों में ऐडसेंस/ Adsense भी कहा जाता है। पहले आपको अपने वीडियोस को “Monetize/मोनेटाइज” करना पड़ता है जिसके बाद आप अपने वीडियोस पर एड्स इनेबल कर सकते है। बात करें 1000 व्यूज की तो अलग-अलग चैनल पर 1000 व्यूज के लिए अलग-अलग पैसा मिलता है।

कुछ जानकारों का कहना है कि भारत में आमतौर पर एक वीडियो पर 1000 व्यूज आने पर उस यूट्यूबर पर को एक से लेकर $4 तक मिल सकते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस चैनल की Niche क्या है, उसका सीपीसी क्या है और वह किस देश का है?

श्रेणी के अनुसार यूट्यूब से कमाई कैसे होती है? (प्रति 1000 व्यूज ):

यहां विभिन्न श्रेणियों और प्रमुख मीट्रिक के आधार पर अनुमानित YouTube आय का विवरण दिया गया है।

Categoryनिम्न श्रेणी (₹)मध्य स्तर (₹)
Gaming₹40 – ₹160₹80 – ₹240
Tech Reviews₹80 – ₹240₹160 – ₹320
Beauty & Fashion₹64 – ₹200₹120 – ₹280
Comedy/Skits₹32 – ₹120₹80 – ₹200
Vlogging₹24 – ₹80₹56 – ₹160
Education₹40 – ₹160₹80 – ₹240
Food & Cooking₹48 – ₹160₹80 – ₹280
Health & Fitness₹56 – ₹200₹120 – ₹320
Travel₹32 – ₹120₹80 – ₹200
यूट्यूब से कमाई कैसे होती है?

तो पहले जान लेते है के अपने वीडियोस को “Monetize” करने का क्या मतलब होता है।

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें?

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें
यूट्यूब वीडियो को मोनेटाइज कैसे करें?

YouTube पर वीडियो को “Monetize” करने का मतलब है उन पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाना। जब आप अपने वीडियो को मोनेटाइज करते हैं, तो YouTube उन पर विज्ञापन दिखा सकता है। जब लोग आपके वीडियो देखते हैं, तो वे इन विज्ञापनों को देखते हैं, और आपको उस कंपनी से पैसे मिलते हैं।

YouTube Partner Program (YPP) के ज़रिए आप अपने वीडियो को मुद्रीकृत/मोनेटाइज कर सकते हैं। YPP में शामिल होने के लिए, आपको इन ज़रूरतों को पूरा करना होगा:

  • आपके चैनल पर पिछले 12 महीनों में कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर होने चाहिए।
  • आपके चैनल पर पिछले 12 महीनों में कम से कम 4,000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए।

अगर आप इन ज़रूरतों को पूरा करते हैं, तो आप YPP के लिए आवेदन कर सकते हैं। YouTube आपके आवेदन की समीक्षा (Review) करेगा और आपको बताएगा कि आप मंज़ूर हुए हैं या नहीं।

अगर आपका आवेदन मंज़ूर हो जाता है, तो आप अपने वीडियो को मोनेटाइज करना शुरू कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको अपने प्रत्येक वीडियो के लिए “Enable Ads/ विज्ञापन सक्षम करें” विकल्प को चालू करना होगा। पर अपने वीडियोस को मोनेटाइज करना काफी है? नहीं, कुछ और चीज़ें हैं जिनका आपको ध्यान रखना पड़ता है।

Chegg जोइन करें 03

Google AdSense kya hai?

जब किसी Channel को Business या फिर ऐडसेंस से जोड़ दिया जाता है, ऐसे में Channel पर Google के द्वारा कई अलग अलग तरह के ads आने शुरु हो जाते हैं। और इस तरह से एक YouTuber छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी रकम बहुत आसानी से YouTube के माध्यम से कमा सकते हैं। आज हर बड़े से बड़ा YouTuber इसी प्रक्रिया को फॉलो कर रहा है।

  • अलग अलग कंपनी खुद को प्रोमोट कराने के लिए Google को कॉन्टैक्ट करते हैं। ऐसे में Google को उन Companies के द्वारा एक मोटी रकम दी जाती है।
  • अब आपके मन में सवाल उठ सकता है कि ऐसा करने से कोई YouTuber कैसे मुनाफा कमाता होगा? तो बता दें कि जब भी कोई Company खुद को Promote करने के लिए Google को पैसा देती है तो, दिए गए पैसे का करीब 60% हिस्सा YouTuber को दिया जाता है और बाकी बचे हुए हिस्से को Google अपने पास ही रख लेता है।
  • इस तरह से एक YouTube क्रियेटर अपने विडिओ पर एक छोटा सा ऐड रन करके महीनों का लाखों रुपए भी कमा सकता है।

आपको एक आईडिया देने के लिए, यहां एक सरल टेबल दी गई है जो दर्शाती है कि एक औसत यूट्यूबर को प्राप्त होने वाले Ad व्यूज की संख्या के आधार पर कितना पैसा मिल सकता है।

Ad व्यूजकमाई (INR)
1,000               ₹53.46
10,000₹534.60
100,000₹5,346.00
500,000₹26,730.00
1 million ₹53,460.00
ऊपर दी गयी संख्या एक एवरेज है। हर वीडियो का Ad रेवेनुए अलग-अलग होता है जो कि मैन तीन चीज़ो पे निर्भर करता है:
1. Ad का टाइप
2. व्यूअर की लोकेशन
3. वीडियो का टाइप

गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये?

अगर आप भी चाहते हैं कि आपके YouTube चैनल पर भी AdSense आए और आप भी उसके ज़रिए पैसे कमाएं, इसके लिए आपको किसी प्रकार की जटिलता या विशेष प्रयास की आवश्यकता नहीं है।।

  • AdSense बनाने के लिए आपको सबसे पहले Account बनाना पड़ेगा।
  • ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाकर ऐडसेंस सर्च करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद आपको अपनी मेल आईडी की मदद से अपना ऐडसेंस का अकाउंट बनाना होगा।
  • इस अकाउंट को बनाने के बाद आपको ऐडसेंस को अपने चैनल के साथ जोड़ने का ऑप्शन सेटअप करना होगा| 
  • इस तरह आप अपने चैनल का ऐडसेंस बना पाएंगे। और यूट्यूब के जरिए मोटी कमाई कर पाएंगे।

यूट्यूब से पैसे कब मिलते हैं?

  • जाहिर है जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है, उस समय सवाल आता है कि YouTube se kitna paisa milta hai? आपके वीडियो पर आने वाले ऐड पर जितने ज्यादा लोग क्लिक करेंगे,आपको YouTube के ज़रिये उतना ही ज्यादा पैसा दिया जाएगा।
  • वैसे आपको बता दें कि जब आपके अकाउंट में करीब 10 डॉलर्स बन जाएंगे, तब आपको अपने चैनल को वेरीफाई करने के लिए एक आईडी प्रूफ भी दिया जाता है। जिसे वेरीफाई करने के बाद, ऐडसेंस आपके द्वारा गूगल को दिए गए एड्रेस पर एक खास तरह का पिन भेजेगा।
  • इस पिन को अकाउंट में डालने पर आपका ऐडसेंस वेरीफाई हो जाएगा। और ऐसा होने पर करीब $100 पूरे होते ही YouTube के जरिए आप अपनी पहली कमाई कर सकेंगे।
  • आपको बता दें कि ऐडसेंस को आपको बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा, और ऐसा करने पर आप यूट्यूब के द्वारा हर महीने पैसे कमा सकेंगे।

1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

तो अगर यूट्यूब पर अकेले व्यूज के पैसे नहीं मिलते तो 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं? लाइक्स पर पैसे मिलते भी है या नहीं? जवाब है – नहीं, आप YouTube लाइक के माध्यम से सीधे पैसा नहीं कमाते हैं। यूट्यूब लाइक्स connectivity का एक रूप है जो दिखाता है कि दर्शकों ने आपकी video पसंद आयी है, लेकिन वे Adsense नहीं में नहीं गिने जाते।

CPC क्या है?

  • सीपीसी का फुल फॉर्म, कॉस्ट पर क्लिक है। एक यूट्यूबर की वीडियो पर दिखाए जाने वाले एड्स पर जितने लोगों ने क्लिक किया है, उसे ही सीपीसी कहते हैं।
  • यह सीपीसी 0.01 डॉलर से लेकर 0. 501 डॉलर के करीब हो सकती है। इसीलिए ऐसा माना जाता है कि अलग-अलग यूट्यूबर की अलग-अलग सीपीसी होती है। और इस सीपीसी से आने वाला पैसा आमतौर पर चैनल की Niche पर निर्भर करता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आपको समझ आ गया होगा कि यूट्यूब से कैसे कमाई होती है? जाहिर है आपके किसी वीडियो पर कितने ज्यादा लाइक्स हैं और आपकी वीडियो को कितने लोगों ने देखा है, यूट्यूब इन बातों को देखकर पैसा नहीं देता पर असल में आपकी वीडियो पर कितने ज्यादा ऐड आ रहे हैं और उन ऐड पर कितने ज्यादा लोगों ने क्लिक किया है, यूट्यूब इसी चीज़ को ध्यान में रखकर किसी क्रिएटर को पैसे देता है।

क्या आपको पढ़ना पसंद है और इसी के जरिए आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो Chegg आपके लिए लेकर आया है Q&A Expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टीज से स्टूडेंट की मदद करें, उनके सवालों का जवाब दें और उसके बदले में पैसे कमाए। तो देर किस बात की, आज ही chegg पर Q&A Expert के लिए अप्लाई करें और अपने सपनों को पूरा करें।

Chegg जोइन करें 01

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यूट्यूब पर व्यूज से नहीं, वीडियो पर दिखाए जाने वाले एडवर्टाइजमेंट पर किए गए क्लिक के चलते पैसे मिलते हैं। एक YouTube Video को भले ही एक हज़ार लोगों ने देखा हो या एक करोड़ लोगों ने, उस Video के ज़रिये तब तक पैसा नहीं बनेगा ,जब तक कि उस Video पर कोई ऐड न Run होना शुरू हो जाए.

1000 सब्सक्राइबर पर कितना पैसा मिलता है?

1000 सब्सक्राइबर होने पर अगर हमारा चैनल मोनेटाइज हो गया तो जाहिर सी बात है हमको यूट्यूब के द्वारा पैसा दिया जाएगा पर, यूट्यूब सब्सक्राइबर को देखकर पैसा नहीं देता बल्कि एड के जरिए पैसा देता है। आपके video पर दिखाए जाने वाले ऐड पर कितने लोगों ने क्लिक किया है, YouTube आपको इसी चीज़ को ध्यान में रखकर पैसा देता है

1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर किसी वीडियो पर कितने भी लाइक हों यानी उस वीडियो को कितने ही लोगों के द्वारा पसंद किया गया हो, पर पैसा तो एड के जरिए मिलता है, लाइक से फर्क नहीं पड़ता।आपके video पर दिखाए जाने वाले ऐड पर कितने लोगों ने क्लिक किया है, YouTube आपको इसी चीज़ को ध्यान में रखकर पैसा देता है, ऐसे में लाइक्स की संख्या से फर्क ही नहीं पड़ता.

10000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि व्यूज के हिसाब से यूट्यूब पैसे नहीं देता, सब्सक्रिप्शन और लाइक के लिए भी यही चीज लागू होती है। एक YouTube video को भले ही एक हज़ार लोगों ने देखा हो या एक करोड़ लोगों ने ,उस Video के ज़रिये तब तक पैसा नहीं बनेगा ,जब तक कि उस Video पर कोई ऐड न Run होना शुरू हो जाए.

क्या बड़े-बड़े यूट्यूब पर भी एड के जरिए पैसे कमाते हैं

यूट्यूबर एड के जरिए पैसे कमाने के साथ-साथ, कई बड़े ब्रांड के साथ Collab करके उनका प्रमोशन अपनी वीडियो से सीधे तौर पर करते हैं। ऐसे में वह किसी ब्रांड के जरिए एक मोटी रकम कमाते हैं। दूसरे शब्दों में बड़े यूट्यूबर को गूगल के साथ-साथ, कई बार अलग-अलग ब्रांड एप्रोच करते हैं जिसमें 40% हिस्सा गूगल अपने पास रखता है, वो हिस्सा भी बड़े-बड़े यूट्यूबर्स को मिल जाता है।

ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे

adhik sambandhit lekh padhane ke lie

यह भी पढ़े