शेयरचैट से पैसे कैसे कमाए? | Sharechat se paise kaise kamaye?

November 21, 2024
sharechat se paise kaise kamaye

Table of Contents

वैसे तो आज के दौर में पैसे कमाने के बहुत सारे अलग-अलग तरीके हैं, आजकल लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं, कोई यूट्यूब से तो कोई इंस्टाग्राम से वहीं दूसरी तरफ एक ऐप है शेयरचैट। इस ऐप से हम घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते है। इस ऐप से पैसे कमाना बहुत आसान है। शेयरचैट एक ऐसा ऐप है जहां मनोरंजन के साथ साथ आप ख़ुद भी sharechat se paise kaise kamaye सीख सकते हैं। शेयरचैट की खास बात ये है की आप अपने अंदर का हुनर दिखा सकते हैं, चाहे आपकी कोई भी कला या हुनर हो।

आज हम आपको बताएंगे कि शेयर चैट एप क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए, और इसको कैसे डाउनलोड करें, शेयरचैट की सबसे खास बात है कि हम उसको फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, और फ्री में शेयर चैट चला सकते हैं। जिन लोगों ने पहले टिक टॉक ऐप पर अपनी वीडियो बनाकर उससे पैसे कमाए है उनके लिए शेयर चैट से पैसे कमाना बहुत आसान है, लेकिन जिन लोगों को विडियोज अपलोड करना या विडियो बनानी नहीं आती है, वो फिर भी आसानी से sharechat पर शेयर चैट से पैसा कैसे कमाए सीख सकते है।

शेयरचैट ऐप क्या है?

शेयर चैट एक ऐसा ऐप है, जिसके जरिए आप पूरे भारत में अपना हुनर दिखा सकते हैं। शेयर चैट एक ऐसा ऐप है, जिस पर हम अपनी एक छोटी सी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं, और दूसरे लोगों की वीडियो देख भी सकते हैं।

हम इन विडियोज़ को देखकर अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं और यह भी सीख सकते हैं की शेयर चैट से पैसा कैसे कमाए। Sharechat पर हम अपने नए-नए दोस्त भी बना सकते हैं, उनसे बात भी कर सकते हैं। शेयर चैट को हम एक तरीके से अपना यूट्यूब भी मान सकते हैं। इसमें यूट्यूब की तरह सारी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। इस पर कई तरह की वीडियो होती हैं, जैसे कि, कुछ हंसाने वाली होती हैं, रुलाने वाली, कुछ से आप कुछ नया सीख सकते हैं।

शेयरचैट पर हम अपनी नई वीडियो अपलोड करके घर बैठे-बैठे पैसे भी कमा सकते हैं। अब आप लोगों के दिमाग में यह सवाल जरूर आएगा की ,शेयर चैट को कैसे डाउनलोड करें तो Sharechat को हम प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं,और इस ऐप को इस्तेमाल करने के कोई भी पैसे नहीं लगते। इसको डाउनलोड करने के बाद हम उससे पैसे भी कमा सकते हैं।

Chegg जोइन करें 03

शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें?

अब बात करते हैं कि” शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें” इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना बेहद आसान है, क्योंकि ये ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, तो आप इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले प्ले स्टोर को खोलना है, ऊपर जाकर सर्च एरिया पर सर्च करना है, उसपर शेयरचैट लिखकर क्लिक करना है।

आपके सामने Sharechat आ जाएगा उसके सामने आपको इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है। ये ऐप ज्यादा से ज्यादा 1 या 2 मिनट्स में डाउनलोड हो जाता है। उसके बाद ये ऐप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा। इस ऐप को ओपन करने के बाद शेयरचैट आपकी कुछ जानकारी लेता है, जो आपसे जुड़ी हुई होती हैं, जैसे कि नाम ,फोन नंबर, और आपकी उम्र। उसके बाद जब हम अपना नंबर डालते हैं, उसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा, जिसके बाद आपको वो ओटीपी डालना है। उसे हम आसानी से उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Sharechat app me account kaise banaye?

अब बात करते है की शेयरचैट अकाउंट कैसे बनाएं,उसके लिए आपके पास फोन नंबर होना बेहद जरूरी है। जिसकी मदद से आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।

  • सबसे पहले हम आपको बताएंगे की शेयर चैट पर अकाउंट कैसे बनाएं? Sharechat पर अकाउंट बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर शेयर चैट डाउनलोड करना है।
  • अब आपके फोन में Sharechat जहां भी डाउनलोड हुआ है, जो आपने प्ले स्टोर से डाउनलोड किया था। अब उस पर क्लिक करना है।
  • जब आपका शेयरचैट डाउनलोड हो जाएगा, उसके बाद आप इसे ओपन करेंगे। ओपन करने के बाद सबसे पहले आपके सामने भाषा का ऑप्शन आएगा। इसमें आपको अनेक प्रकार की भाषा दी जाएगी, जिससे आप अपने हिसाब से भाषा चुन सकते हैं। जो भाषा आपके लिए सुविधाजनक हो, जिसे आप अच्छे से समझ सकते हैं। उसपे आप क्लिक करके अपनी भाषा चेंज कर सकते हैं।
  • अब भाषा चुनने के बाद, आपके सामने नेक्स्ट का एक बटन आएगा। उसपे क्लिक करने के बाद जो नेक्स्ट पेज आपके सामने खुल के आएगा, उसमें आपके सामने फोन नंबर का ऑप्शन आएगा। इसमें आपको अपना दस digit का नंबर डालना है। उसके बाद आपको नेक्स्ट ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक ओ टी पी आएगा। उस ओटीपी को आप अपने नंबर पर डाल कर ,आपको अपना नंबर वेरीफाई करना होगा। इसके बाद इतना करते ही आपका नंबर वेरीफाई हो जायेगा।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको शेयरचैट को अपने बारे में कुछ जानकारियां देनी होंगी। जिसके लिए आपके सामने एक ऑप्शन आएगा। इसमें आपको कुछ जानकारी देनी होगी, आपको जैसे की नाम, ईमेल आईडी और जन्मतिथि। जिसके बाद फिर आपको नीचे सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपे आपको क्लिक कर देना है।
  • ये सब करने के बाद आपका शेयरचैट पर अकाउंट बन जाएगा। फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे आप भी शेयर चैट से पैसे कमा सकते हैं। आइए अब बात करते है की sharechat se paise kaise kamaye ताकि इस ऐप से आप आसानी से पैसे कमा सके।

Sharechat se paise kaise kamaye?

आइए अब बात करते है की शेयर चैट से पैसा कैसे कमाएं। बहुत काम लोग ये जानते हैं कि शेयर चैट से घर बैठे बैठे पैसे भी कमा सकते हैं और जो जानते हैं ,उनको ये नहीं पता है कि इस ऐप को कैसे यूज करने से पैसे कमा सकते हैं? आज हम आपको बताएंगे कि sharechat se paise kaise kamaye

sharechat se paise kaise kamaye

1. शेयर चैट के शेयरिंग प्रोग्राम से

अगर आपको वीडियो बनानी आती है तो आप शेयर चैट का शेयरिंग प्रोग्राम के साथ जुड़ सकते हैं। ये शेयरिंग प्रोग्राम उनके लिए है जो खुद की आवाज में अपनी वीडियो बनाते है, पर उसमें अपना खुद का चेहरा होना बेहद जरूरी है और वीडियो बनाने के बाद इसको शेयर चैट पर अपलोड कर सकते हैं।

आपकी वीडियो तीन हफ्ते के अंदर तीसरे नंबर पर आनी चाहिए। साफ भाषा में बताए तो आपकी वीडियो तीन हफ्ते के अंदर Sharechat पर तीसरे स्थान पर आनी चाहिए। उसके बाद Sharechat की टीम अपने हिसाब से डिसाइड करेगी कि आपको कितने पैसे मिलेंगे। 

अगर आपकी वीडियो पर लोगों के ज्यादा से ज्यादा लाइक्स आते हैं, लोगो की कमेंट और व्यूज आते हैं, तो आपको कितने पैसे मिलेंगे, ये सब Sharechat की टीम डिसाइड करेगी। अगर लोगों ने आपकी विडियोज या जो कुछ भी अपने शेयर चैट पर अपलोड किया है उस पर लोगों ने ज्यादा लाइक और कमेंट किए हैं तो आपको ज्यादा paise मिलने की भी संभावना होती है।

2. शेयरचैट को ज्यादा रेफर करने से

आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को जितना चाहे उतना रेफर कर सकते हैं, अपने दोस्तों में, जिस जिस को आप जानते हो या जो घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहता हो। उन लोगों तक इस ऐप की लिंक भेजता है और उनको ज्वाइन करवाना है,इसमें आपको पर रेफर के हिसाब से 40 रुपए मिलते हैं और इस ऐप को रेफर करने की कोई लिमिट नहीं है। आप जितनी बार चाहे उतनी बार लिंक को शेयर कर सकते हैं।

3. शेयरचैट पर ज्यादा वीडियो और फोटो शेयर करके

ये तरीका बेहद आसान है। इसमें बस आपको वीडियो और फोटो लोगो को शेयर करनी है। इसमें आपको शेयर करने के भी पैसे मिलेंगे।

4. अपने सामान की सेल करके

अगर आप कोई भी सामान बनाते हैं, और उसको आप सेल करने के बाद पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप शेयरचैट ऐप पर अपना सामान अपने फॉलोवर्स के जरिए सेल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना सामान बना हुआ होना चाहिए ताकि उसको आप सेट कर सकें और पैसे कमा सके। इसके लिए हम meesho, अमेजन, Flipkart, shopshy आदि ऐप्स का भी प्रयोग करके आप उचित दाम में खरीद सकते हैं ,और शेयर चैट पर ज्यादा पैसों में अपना सामान सेल कर सकते हैं।

शेयर चैट से कमाए हुए पैसे कैसे निकालें?

हमने आपको ये तो बता दिया की शेयर चैट क्या है ? शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें? और sharechat se paise kaise kamaye इन सब के बारे में तो हमने बात कर ली। अब बात करते हैं कि शेयर चैट से कमाए हुए पैसे कैसे निकाले।

Sharechat से पैसे निकालना काफी आसान है, इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक paytm अकाउंट होना चाहिए,अगर आपने जिस नंबर से शेयर चैट पर अकाउंट बनाया है उसी नंबर से अगर आपका paytm है, तो शेयरचैट से पैसे निकालना बेहद आसान है। अब बात करते है कि शेयर चैट से कमाए हुए पैसे कैसे निकालें

  •  सबसे पहले तो आपको शेयरचैट ओपन करना है।
  •  उसके बाद आपको अपनी शेयर चैट की प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
  •  एक withdrawal का option आएगा, उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि Paytm, UPI, bank account आदि जैसे ऑप्शन दिखाई देगा। लेकिन आपको बस उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसमें आपका बैंक अकाउंट है।
  • इसके बाद आपको withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करना है, जितने पैसे आपको निकालने हैं, उतने लिखें और withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपके पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगे।

लेकिन एक बात हमेशा याद रहे कि शेयरचैट से पैसे निकालने के लिए आपके शेयर चैट अकाउंट में कम से कम 500 रुपये होने चाहिए, तभी आप शेयर चैट के पैसे को अपने Atm से withdraw कर सकते हैं, आसान भाषा में बोले तो पहले आप शेयर चैट पर 500 रुपये कमाएं ,फिर उनको निकालने के बारे में सोचें।

निष्कर्ष

शेयर चैट को यूज करना बेहद आसान है। इसके पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है। डाउनलोड होने के बाद, उसको अपने फोन में ओपन करके हम इसका यूज वीडियो बनाने में कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए हम अपने नए नए दोस्त भी बना सकते हैं। जिससे पैसे कमाने हैं, वो इस ऐप से पैसे भी कमा सकते हैं। जिससे हम घर बैठे बैठे यह भी सीख सकते है की sharechat se paise kaise kamaye इसके लिए हमें अपनी एक छोटी सी वीडियो या फोटो अपलोड करना होता है।

मगर ध्यान रहे कि उस फोटो या वीडियो में आपका खुद का चेहरा हो। इस पर हम अपने अंदर के हुनर को लोगों तक पहुंचा सकते हैं चाहे वो पेंटिंग हो, कुकिंग हो, या गाना गाने की कला हो, या किसी भी गाने पर वीडियो बनाने की कला हो। इस ऐप से हम पैसे भी कमा सकते हैं, बहुत ही आसान तरीके से।

  • लोगो को वीडियो और फोटो शेयर करके
  • अपनी किसी भी कला या हुनर के जरिए
  • शेयरचैट की लिंक लोगो तक शेयर करके
  • अपना खुद का बनाया हुआ सामान भी हम इस पर सेट कर सकते हैं।

क्या आपको पढ़ना पसंद है और इसी के जरिये आप पैसा भी कमाना चाहते हैं? तो chegg आपके लिए लेके आया है Q&A expert बनने का मौका। आज ही अपने सब्जेक्ट की एक्सपर्टिज से स्टूडेंट्स की मदद करें, उनके सवालों का जवाब दें और उसके बदले में पैसे कमाए। तो देर किस बात की, आज ही chegg पर Q&A expert के लिए अप्लाई करें और अपने सपनों को पूरा करें।

Chegg जोइन करें 04

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

क्या शेयर चैट डाउनलोड करना आसान है ?

हां, बिलकुल शेयर चैट को डाउनलोड करना बेहद आसान है, बस प्ले स्टोर पर जाकर ऊपर searching area पर शेयर चैट लिखना है। उसके बाद आपके सामने शेयर चैट खुल जाएगा। उसके सामने install के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर उसके बाद शेयर चैट आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा ।

शेयर चैट से पैसे कब मिलते हैं?

जब हम शेयर चैट पर खुद को बताई videos ya photos upload करते हैं ,या लोगों को शेयर चैट की लिंक रेफर करते हैं तो हमें उसके बाद शेयर चैट से पैसे मिलने लगते हैं।

क्या शेयर चैट पर अपने followers बढाना जरूरी है ?

जी हां, बिलकुल जरूरी है, जिस हिसाब से आपके फॉलोअर्स होंगे। उसके ही हिसाब से आपकी बनी हुई वीडियो पर ज्यादा लाइक और कमेंट आयेंगी। उसके बाद ही आपको पैसे मिल पायेंगे।

क्या शेयर चैट से कुछ नया भी सीखा जा सकता है ?

बिलकुल सीखा जा सकता है,अगर आपको खाना बनाना अच्छे से नहीं आता है, तो आप शेयर चैट से कूकिग की वीडियो देखकर सीख सकते हैं। अगर आपको पेंटिंग करना पसंद है पर आपको अच्छे से उसको डेकोरेट करना नहीं आता है, तो ये भी आप शेयर चैट से सीख सकते हैं।

ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे

adhik sambandhit lekh padhane ke lie

यह भी पढ़े