12 पार्ट-टाइम बिज़नेस आइडिया जिन्हें आप आज ही शुरू कर सकते हैं!

January 9, 2025
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
Quick Summary

Quick Summary

2025 के Top 12 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज की सूची
  • फ्रीलांसिंग बिजनेस
  • पार्ट टाईम कन्टेन्ट निर्माण कार्य
  • इंस्टाग्राम बुक स्टोर
  • यूट्यूब चैनल
  • सोशल मीडिया मैनेजर
  • पत्रकार
  • नृत्य एवं संगीत कक्षा
  • ट्यूशन क्लासेज बिजनेस

Table of Contents

पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करना, आपके पास मौजूद सभी अलग-अलग बिज़नेस आइडियाज को आज़माने का एक कम जोखिम वाला तरीका है, अपना फुल टाइम जॉब करने के साथ ही आप पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज आज़मा कर देख सकते है। यह या तो कुछ ऐसा हो सकता है जो आपका पुराना पैशन हो जिसे आप वास्तव में करना चाहते थे या कुछ ऐसा जो सिर्फ़ अतिरिक्त आय के लिए हो।

शायद आप एक स्टूडेंट है जो अपने रोज़मर्रा के खर्चे निकालने के लिए कुछ एक्स्ट्रा कैश कामना चाहते है पर अपनी पढाई की वजह से पूरे 8-9 घंटे काम नहीं कर सकते, पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज उन सब स्टूडेंट्स के लिए भी लाभदायक साबित होते है। नीचे हमने कुछ बेहतरीन पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज की सूची दी है जिन्हें आप अपनी नौकरी छोड़े बिना, अपने फ्री टाइम में शुरू कर सकते हैं।

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज क्या होते है | What is a Part Time Business

“पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज” वह बिज़नेस आइडियाज होते है जहाँ आप दिन के कुछ घंटे अपने काम को दे कर आपकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ आमदनी कमा सकते है।। ऐसे कामों को आम भाषा में लोग “साइड बिजनेस” भी कहते हैं।

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में, ज्यादा पैसों की जरूरत किसी के लिए भी आम है। इस बदलते समय में, पार्ट-टाइम बिजनेस एक ऐसा साधन बन गया है जिसका हर कोई फायदा उठा सकता है, चाहे वो एक स्टूडेंट हो, एक हाउसवाइफ हो, या कोई इंसान जो अपने समय को बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करना चाहता है।

2025 के Top 12 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज की सूची

  1. फ्रीलांसिंग बिजनेस
  2. पार्ट टाईम कन्टेन्ट निर्माण कार्य
  3. इंस्टाग्राम बुक स्टोर
  4. यूट्यूब चैनल
  5. सोशल मीडिया मैनेजर
  6. पत्रकार
  7. नृत्य एवं संगीत कक्षा
  8. ट्यूशन क्लासेज बिजनेस
  9. योगा क्लासेस बिजनेस
  10. फोटो फ्रेम और बुक बाइंडिंग व्यवसाय
  11. एफिलिएट मार्केटिंग व्यवसाय
  12. वीडियो एडटिंग व्यवसाय

पार्ट टाइम बिज़नेस कैसे शुरू करें

पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करने के लिए आप अपने हौसले और हुनर का उपयोग कर सकते हैं। सबसे पहले, अपनी रुचि और विशेषज्ञता का आकलन करें। क्या आपको लिखना पसंद है? क्या आप खाना बनाना पसंद करते हैं? या फिर आपको शिल्प बनाने में मज़ा आता है? एक बार जब आप अपनी रुचि जान लेते हैं, तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया या स्थानीय बाजारों के माध्यम से अपने उत्पाद या सेवाएं बेच सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप ब्लॉग लिखकर, घर का बना खाना बेचकर या हस्तशिल्प बनाकर पैसे कमा सकते हैं। ध्यान रखें, शुरुआत में छोटा शुरू करना और धीरे-धीरे अपने बिज़नेस का विस्तार करना बेहतर होता है।

Chegg जोइन करें 03

12 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी | Part Time Business Ideas

12 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
12 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज

1. फ्रीलांसिंग बिजनेस (Freelancing Business)

फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम है जो आप घर बैठे भी कर सकते हैं, कोरोना के बाद से घर बैठकर काम करना और भी आसान हो गया हैं।फ्रीलांसिंग का काम जो कि ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे लोकप्रिय और सफल तरीका बन चुका है। फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम है, जिसे लोग शुरुआत में पार्ट टाइम करते हैं और बाद में अगर उन्हें पैसा ज्यादा मिलता है तो यही बिजनेस उनका फुल टाइम प्रोफेशन बन जाता हैं।

फ्रीलांसिंग का काम ज्यादा समय नहीं लेता, ये बस दिन भर में आपके दो से तीन घंटे तक लेता है और यही दो-तीन घंटे काम करके आप फ्रीलांसिंग से अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। अगर आपको फ्रीलांसिंग काम ढूंढना है, तो इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट और एप्स मौजूद हैं जहां फ्रीलांसर्स के लिए काम मिलता है।

2. पार्ट टाईम कन्टेन्ट निर्माण कार्य (Part-Time Content Creation Work)

सोशल मीडिया की दुनिया में कंटेंट क्रिएशन एक बहुत ही इंपोर्टेंट काम बन चुका है, जिसमें, एनिमेशन, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, वीडियो मेकिंग, फोटोग्राफी, और बहुत से काम इसके दायरे में आते हैं।

आज जो भी कंटेंट आप सोशल मीडिया पर देखते हैं उनको बनाने वालों को कंटेंट क्रिएटर कहते हैं।

इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंटेंट क्रिएटर कितने जरूरी है, छोटी हो या बड़ी हो आज जो भी कंपनी सोशल मीडिया पर मौजूद है, उस हर एक कंपनी को कंटेंट क्रिएटर की जरूरत पड़ती है।

कंटेंट क्रिएशन की मांग एक ही तरह के कंटेंट के लिए नहीं बल्कि कई अलग-अलग फील्ड के कंटेंट के लिए होती है चाहे वे खेल, एंटरटेनमेंट, पढ़ाई, जानकारियों या अपने इंटरेस्ट या हॉबी को बढ़ाने के लिए ही क्यों ना हो।

कंटेंट क्रिएशन की सबसे अच्छी बात यह है कि आप कंटेंट क्रिएशन किसी भी भाषा में कर सकते हैं क्योंकि कंटेंट क्रिएशन की जरूरत लगभग हर भाषा में है।

3. इंस्टाग्राम बुक स्टोर (Instagram Book Store)

यदि आपके पास पुरानी किताबें पड़ी है और आप अपना शेल्फ खाली करना चाहते हैं नई किताबों के लिए तो आप उन्हें इंस्टाग्राम पर बेचकर पैसा कमा सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस पार्ट-टाइम बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

अगर आपको अपनी पुरानी किताबे बेचनी हैं, तो इंस्टाग्राम पर जाइए और वहां अपना एक नया अकाउंट बनाकर अपनी पुरानी किताबों को कम दामों में अकाउंट पर बेच सकते हो।

आजकल की युवा पीढ़ी में ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं, और उनमें किताबों के पढ़ने का शौक रखने वाले भी काफी हैं। इस समय में, अगर आपको किताबों को बेचने का विचार है, तो यह आपके लिए सबसे आसान पार्ट-टाइम बिजनेस हो सकता है।।

4. यूट्यूब चैनल (Youtube Channel)

जैसे कि हम सब जानते हैं यूट्यूब हर उम्र के लोगों के लिए बना है, इसीलिए औरतों से लेकर आदमियों तक और बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सब अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपना यूट्यूब चैनल बनाते हैं और उस पर ब्लॉग के रूप में वीडियो पोस्ट करते हैं, जैसे:

  • हाउसवाइफ अलग-अलग खाने की चीजों का इस्तेमाल करके नई नई डिशेज बनाती हैं और लोगों को पूरी रेसिपी बताती है
  • वहीं दूसरी ओर अगर बात करें युवाओं की तो वो अपनी जेनरेशन से जुड़े हुए वीडियो को ब्लॉग के रूप में पोस्ट करते हैं जहां पर आपको गिटार बजाना, डांसया, घूमने जाने वाले ट्रैवलिंग वीडियो जैसे ब्लॉग नजर आते हैं।

इसी तरह से आप भी अगर यूट्यूब चैनल को एक पार्ट टाइम जॉब के नजरिए से देखते हैं, तो यह भी एक बेहतरीन पैसे कमाने का जरिया बन सकता हैं।

5. सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager)

आज के डिजिटल ज़माने में, बिजनेस के लिए सोशल मीडिया एक अलग प्लेटफार्म बन चुका है। लाखों लोग रोज़ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर समय बिताते हैं और वहाँ मौजूद कंटेंट को देखते, शेयर करते और खरीदते भी हैं। इसलिए, एक सोशल मीडिया प्रोफाइल को सही तरीके से मैनेज करना बिजनेस प्रोफेशनल्स के लिए बहुत जरूरी है। यहाँ पर सोशल मीडिया को मैनेज करने के लिए ‘सोशल मीडिया मैनेजर’ की जरूरत होती है।

सोशल मीडिया मैनेजर वह इंसान होता है जो एंटरप्रेन्योर और बिजनेसमैन की डिजिटल पहचान को बढ़ाने में मदद करता है। उनका काम अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कंटेंट को मैनेज करना और पब्लिश करना होता है। साथ ही सोशल मीडिया मैनेजर एंटरप्रेन्योर और बिजनेसमैन के गोल्स और मैसेज को सही तरीके से बताने के लिए स्ट्रैटेजी को फॉलो कर सही लोगों तक पहुंचाते हैं।

6. पत्रकार (Journalist)

आजकल बड़े न्यूज़ चैनल और अखबारों को छोड़कर भी कई ऐसे न्यूज पोर्टल्स मौजूद है जिनका बजट बड़े न्यूज़ चैनल और अखबारों से कम होता है, इसलिए यह पार्ट टाइम एंपलॉयर्स को ढूंढते हैं।

अगर आपको भी जर्नलिज्म या उससे जुड़े हुए काम करना पसंद है, तो आप यह पार्ट टाइम जॉब्स कर सकते हैं।

7. नृत्य एवं संगीत कक्षा (Dance And Music Classes)

कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें बचपन से नाचने और गाने का बहुत शौक होता है। हालांकि आगे चलकर वह जॉब और अपने परिवार के कामों में इतना उलझ जाते हैं कि उनको अपने लिए और अपने इंटरेस्ट को फॉलो करने के लिए समय नहीं मिल पाता हैं। मगर नाचने और गाने की क्लासेस को वह पार्ट टाइम बिजनेस की तरह चला सकते हैं जिससे वह पैसा भी कमा सकते हैं और साथ ही अपनी इंटरेस्ट को फॉलो भी कर सकते हैं।

8. ट्यूशन क्लासेज बिजनेस (Tuition Classes Business)

ट्यूशन क्लासेस एक बहुत ही बेहतरीन पार्ट टाइम बिजनेस हो सकता हैं। खास कर के यह कॉलेज में पढ़ रहे बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा पार्ट टाइम जॉब हो सकता है जहां स्टूडेंट्स अपने कॉलेज की क्लासेस के साथ-साथ पार्ट टाइम पैसे भी कमा सकते हैं और अपने खर्चों को उठा सकते हैं।

अगर आप एक वर्किंग पर्सन है, तो जाहिर सी बात है कि आप वेल एजुकेटेड भी होंगे, तो यह जॉब आपके लिए भी हैं।

9. योगा क्लासेस बिजनेस (Yoga Classes Business)

हमारे लाइफस्टाइल में आज योग का महत्व बहुत बढ़ चुका है। योग के मानसिक शांति और स्वास्थ्य के फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ रही है, और इसलिए योगा क्लासेस की मांग भी बढ़ चुकी है। अगर आप योगा के शौकीन हैं और पार्ट-टाइम बिजनेस की तलाश में हैं, तो पार्ट-टाइम योग क्लासेस का बिजनेस एक शानदार आइडिया हो सकता है।

10. फोटो फ्रेम और बुक बाइंडिंग व्यवसाय (Photo Frame and Book Binding Business)

अगर आपके पास तस्वीर फ्रेमिंग या बुक बाइंडिंग करने का हुनर है, तो आप इसे पार्ट-टाइम में कर सकते हैं और साथ ही आप अपने आसपास के फोटोग्राफर्स और किताब की दुकानों के साथ संपर्क करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपको अपने दिन में से कुछ घंटे ही देने होंगे।

11. एफिलिएट मार्केटिंग व्यवसाय (Affiliate Marketing Business)

आजकल की डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन मार्केटिंग एक अहम हिस्सा बन चुका है और इसी ऑनलाइन मार्केटिंग का एक हिस्सा है “एफिलिएट मार्केटिंग”। एफिलिएट मार्केटिंग में काम करने वाले लोगों को एक कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना होता है और उस प्रोडक्ट की बिक्री पर कमीशन मिलता है। ये मार्केटिंग एक चैन की तरह होती है, जिसमें आप जितने ज्यादा लोगों को प्रोडक्ट बेचेंगे उतना ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा।

12. वीडियो एडटिंग व्यवसाय (Video Editing Business)

आजकल के समय में वीडियो कंटेंट का बहुत महत्व है, और इसके साथ ही वीडियो एडिटिंग काम की जरूरत भी बढ़ गई है। अगर आप भी वीडियो एडिटिंग में एक्सपर्ट हैं, तो आपको वीडियो एडिटिंग पार्ट टाइम के तौर पर कर सकते हैं जिससे आप अपने बेसिक खर्चों को उठा सकेंगे।

महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस

पार्ट-टाइम बिजनेस महिलाओं के लिए एक शानदार तरीका है, जिसमें वे कुछ घंटे काम करके पैसा कमा सकती हैं। यह उन महिलाओं के लिए है, जो घर पर रहकर अपने स्किल और इंटरेस्ट का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहती हैं। पार्ट टाइम बिजनेस की मदद से औरतें अपने खर्चे खुद उठा सकती हैं, साथ ही घर के खर्चों में भी मदद कर सकती हैं। इसके अलावा, यह उन महिलाओं के लिए भी शानदार साबित हो सकता है, जो पुरानी या नई स्किल का इस्तेमाल करके खुद पैसे कमाना चाहती हैं। ऊपर बताये गए बिज़नेस महिलाये भी एक्वाली कर सकती है। कुछ अन्य पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज नीचे दिए गए है:

  • ऑनलाइन कक्षाएं या ट्यूटोरियल
  • ऑनलाइन स्टोर
  • ग्राफिक डिजाइन
  • प्री-स्कूल या डे केयर

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज और उनके फायदे

एक पार्ट-टाइम बिजनेस आइडियाज को वास्तविकता में बदलने के बहुत सारे फायदे हैं, जो हमारे शौक के साथ-साथ हमारी जरूरतो को भी पूरा करते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और विस्तार से बात करते हैं पार्ट टाइम बिजनेस से होने वाले फायदे के बारे में-

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज के फायदे
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज के फायदे
  • ज्यादा कमाई: पार्ट-टाइम बिजनेस करके इंसान ज्यादा पैसे कमा सकता है।
  • समय की बचत: ये इंसान को अपने समय का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की परमिशन देता है, क्योंकि पार्ट-टाइम सिर्फ कुछ घंटों का काम होता है।
  • काम करने की आजादी: ये इंसान को उनके इंटरेस्ट और जानकारी के हिसाब से काम करने की आजादी देता है।
  • फाइनेंशियल सपोर्ट: ये स्टूडेंट्स और हाउसवाइफ्स को अपने घर के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट देने में भी मदद करता है।
  • कम निवेश: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं है।
  • शौक पूरे करने का मौका: पार्ट-टाइम बिजनेस न सिर्फ फाइनेंशियल सपोर्ट दिलाता है, बल्कि ये आपके शौक और पसंदीदा कामों को पूरा करने का अवसर भी देता है।
  • रुचि और पैशन से जुड़ने का मौका: पार्ट-टाइम बिजनेस कि मदद से, आप अपने रुचियों और पैशन के साथ जुड़े बिजनेस को चला सकते हैं और अपने शौक से एक इनकम भी पा सकते हैं।

कुछ अहम बातें

तो आप अब इस आर्टिकल के माध्यम से ये समझ गए होंगे कि एक पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज कई तरह के होते है और उन्हें करने के लिए अलग-अलग स्किल्स की ज़रुरत होती है। साथ ही आप यह भी समझ गए होंगे कि कैसे पार्ट टाइम जॉब आपको अच्छे पैसे कमाने में मदद कर सकता है जिससे आप अपना खर्चा ही नहीं बल्कि अपने परिवार की जरूरतें को पूरी करने में मदद कर सकते हैं।

बदलती टेक्नोलॉजी के हिसाब से हमने जो भी 12 पार्ट टाइम बिजनेस आईडियाज बताएं हैं, वो वर्क फ्रॉम होम में भी अवेलेबल है।

हमें पूरी उम्मीद होगी की आपको इस आर्टिकल की मदद से काफी जानकारी मिली होगी जिससे आप आने वाले टाइम में अगर पार्ट टाइम बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो उस में मदद मिल पाएगी। साथ ही आप हमारे दिए गए कुछ पार्ट टाइम जॉब के बारे में पढ़ कर उनमें अप्लाई भी कर सकते हैं अगर आप में वे स्किल और इंटरेस्ट है तो।

अगर आपकी भी इच्छा थी एक टीचर बनने की, लेकिन कुछ वजह से आप इस पैशन को फॉलो नहीं कर पाए, तो Chegg अब आपको एक नया मौका दे रहा है। आज ही Chegg पर रजिस्टर करें और Q&A Expert बनें, लाखों स्टूडेंट्स की मदद करें, और अपनी इच्छा को पूरा करें!

Chegg जोइन करें 02

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

12 महीने तक चलने वाले बिजनेस कौन से होते हैं?

अगर आप पार्ट टाइम बिजनेस 12 महीने से ज्यादा करना चाहते हैं, तो यह कुछ बिजनेस आइडियाज हो सकते हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं: अनलाइन ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग, अफ़िलिएट मार्केटिंग, अनलाइन शॉपिंग स्टोर, फोटोग्राफी, एजुकेशन या कोचिंग आदि।

पार्ट टाइम कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

आपके लिए सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज वह है जिनमे आपका इंटरेस्ट होता है और जिसमें आप अपने स्किल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको पास लिखने, डिज़ाइनिंग, प्रोग्रामिंग, गहने बनाने, या किसी और काम में इंटरेस्ट है, तो इन्हें अपने पार्ट टाइम बिजनेस में शामिल करें।

कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा चलता है?

ऐसे पार्ट टाइम बिजनेस जो बहुत ज्यादा डिमांड में हैं, वो हैं फ्रीलांसिंग, वेब डिज़ाइनिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग, ब्लॉगिंग, फोटोग्राफी, खाद्य बिजनेस , कंटेंट क्रिएशन आदि।

घर बैठे कौन कौन से बिजनेस कर सकते हैं?

घर बैठे कई तरह के बिजनेस किए जा सकते हैं, जो पार्ट-टाइम बिज़नेस के रूप में हो सकते हैं। अगर आपको लिखना अच्छा लगता है, तो आप ब्लॉग लिखकर या वेब कंटेंट लिखकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग आता है, तो आप ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग का काम कर सकते हैं। यदि आप फोटोग्राफी में माहिर हैं, तो आप फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर चला सकते हैं, अफ़िलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं, या अपनी खुद की योगा या स्किल क्लासेज चला सकते हैं।

साइड बिजनेस क्या होता है?

साइड बिजनेस वह बिजनेस होता है जिसे आप अपनी जॉब के साथ करते हैं। ये बिजनेस आपकी इनकम बढ़ाने का एक तरीका हो सकता हैं।

सबसे प्रॉफिट वाला बिजनेस कौन सा है?

सबसे प्रॉफिट वाला बिजनेस उस क्षेत्र में होता है जिसमें आप की रुचि और विशेषज्ञता हो। कुछ प्रॉफिटेबल बिजनेस में टेक्नोलॉजी, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग, रियल एस्टेट, फूड और हेल्थकेयर शामिल हैं।

ऐसे और आर्टिकल्स पड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करे

adhik sambandhit lekh padhane ke lie

यह भी पढ़े